Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: नाबालिग पड़ोसी ही निकला 4 साल बच्चे का हत्यारा, दीवाली के दिन कुकर्म करते समय हुई थी मासूम की मौत

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 11:04 PM (IST)

    रतिया में दिवाली की रात चार साल के बच्चे की हत्या का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने नाबालिग पड़ोसी को गिरफ्तार किया है जिसने बच्चे के साथ कुकर्म करने की कोशिश की थी। बच्चे की मौत दम घुटने से हुई। आरोपी नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है और उसे बाल-सुधार गृह अंबाला भेज दिया गया है।

    Hero Image
    Haryana News: नाबालिग पड़ोसी ही निकला 4 साल बच्चे का हत्यारा।

    संवाद सूत्र, रतिया। रतिया के एक गांव में दीपावली की रात चार साल के बच्चे का हत्यारा उसी का नाबालिग पड़ोसी निकला। नाबालिग आरोपित ने उसे कुकर्म का शिकार बनाते समय जमीन पर धक्का देकर गिराया और कुकर्म करते समय बच्चे के शरीर पर दबाव पड़ने से उसका दम घुट गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौत से कुछ समय पहले ही बच्चे ने कुछ खाया था जिसके चलते उसे उल्टी भी आई। इसकी पुष्टि रतिया सदर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने की है।

    थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपित नाबालिग के खिलाफ हत्या और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे बाल-सुधार गृह अंबाला भेज दिया गया है। पुलिस के इस खुलासे से पूरा गांव सकते में है।

    रतिया डीएसपी संजय कुमार बिश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखा था कि बच्चा कुछ खाते-खाते साथ लगती एक गली में जा रहा है। उसी समय बच्चे के पड़ोस में रहने वाला एक नाबालिग भी उसके पीछे पीछे उसी गली में जाता नजर आया तो उस पर संदेह हुआ। जिसके बाद उस नाबालिग को शामिल तफ्तीश किया गया।

    बच्चे की उल्टी भी आ गई

    पूछताछ के दौरान नाबालिग ने जुर्म कबूल कर लिया। सदर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि नाबालिग आरोपित ने कबूल किया कि वो ही उसे गली से आगे तूड़ी वाले कमरे में ले गया और कमरे में ले जाते ही उसने उसे पीछे से धक्का दिया।

    धक्का लगने के बाद जमीन पर गिरते ही बच्चे को उलटी आ गई और इसके बाद जब उसने गलत काम करने के लिए दबाव डाला तो उससे बच्चे का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद नाबालिग घबरा गया और बच्चे के शव पर तूड़ी डालकर वापिस घर चला गया।

    ये है मामला

    हड़ोली गांव निवासी एवं पेंटर का काम करने वाले मंगाराम का चार साल का छोटा बच्चा दिव्यांश दीपावली की शाम अचानक लापता हो गया था।

    दौरान गांव में जब बच्चे की तलाश की गई तो मंगाराम के घर के पीछे बने तूड़ी के कमरे में बच्चा मृत अवस्था में मिला। बच्चे के मुंह से झाग निकलने के चलते आशंका जताई जा रही थी कि उसे जहर खिलाया गया है। लेकिन उसकी पैंट उतरी होने के चलते उससे गलत काम करने की आशंका जताई जा रही थी।

    हालांकि, पहले पुलिस ने इस मामले में गलत काम होने की संभावना से इंकार किया था, लेकिन आखिरकार यही हत्या का कारण निकला। पुलिस ने अब नाबालिग आरोपित के खिलाफ हत्या और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।