जानें क्या है हिसार उपायुक्त का केयरवेल प्रोजेक्ट, वरिष्ठजनों को कैसे मिलेगा फायदा

केयरवेल प्रोजेक्ट में वरिष्ठजनों की मदद के लिए पहले सर्वे किया गया ताकि जरूरतमंद बुजुर्गों को खोजा जाए। यह सर्वे जिले के 1 लाख 27 हजार 576 वरिष्ठ नागरिकों का होना है। जिसमें सक्षम युवाओं द्वारा अब तक किए सर्वे में हिसार के करीब 15000 वरिष्ठजन ऐसे मिले हैं।