Move to Jagran APP

Kisan Andolan News: रोहतक में 12 जगहों पर रेल रोकेंगे किसान, 550 पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था

भाकियू नेता अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान के अनुसार रोहतक जिले में सोमवार को जहां - जहां रेल रोकी जाएंगी उनमें मुख्यत रोहतक रेलवे स्टेशन अस्थल बोहर खरावड़ इस्माइला सांपला लाहली कलानौर समरगोपालपुर खरेंटी लाखनमाजरा मकड़ौली और जसिया शामिल हैं।

By Manoj KumarEdited By: Published: Mon, 18 Oct 2021 09:05 AM (IST)Updated: Mon, 18 Oct 2021 09:39 AM (IST)
Kisan Andolan News: रोहतक में 12 जगहों पर रेल रोकेंगे किसान, 550 पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था
रोहतक में आंदोलनकारियों ने ट्रेन रोकने के लिए 12 जगहें सुनिश्चित की है

जागरण संवाददाता, रोहतक : संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जिले में हर स्टेशन व हाल्ट पर रेल रोको कार्यक्रम रखा गया है। मोर्चा के आह्वान पर किसानों की ओर से सुबह दस से चार बजे तक ट्रेन रोकी जाएंगी व रेलवे ट्रैक पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। भाकियू नेता अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान के अनुसार सोमवार को जहां रेल रोकी जाएंगी, उनमें मुख्यत: रोहतक रेलवे स्टेशन, अस्थल बोहर, खरावड़, इस्माइला, सांपला, लाहली, कलानौर, समरगोपालपुर, खरेंटी, लाखनमाजरा, मकड़ौली और जसिया शामिल हैं।

loksabha election banner

-550 पुलिसकर्मी संभालेंगे कमान

किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन के चलते पुलिस अधीक्षक की ओर से 550 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई है। धरने के हर स्थान पर एक एसएचओ व ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। वहीं इनकी सुपरविजन के लिए तीन एएसपी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।वहीं आपात स्थिति को ध्यान में खते हुए पुलिस की दो टुकड़ियां रिजर्व रखी गई हैं।

-ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार के साथ डीएसपी सिटी डॉ रविंदर, चीनी मिल रोहतक के प्रबंध निदेशक प्रदीप अहलावत के साथ एएसपी महम हेर्मेंद्र कुमार मीणा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुरेश कुमार के साथ डीएसपी सज्जन कुमार, सांपला की एसडीएम श्वेता सुहाग के साथ एएसपी सांपला मेधा भूषण, पीजीआईएमएस रोहतक के अतिरिक्त निदेशक विजय सिंह के साथ डीएसपी ट्रैफिक महेश कुमार, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित कुमार के साथ एसएचओ बहुअकबरपुर व एसएचओ शिवाजी कॉलोनी,

जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा के साथ डीएसपी सुशीला, सांपला के तहसीलदार गुलाब सिंह के साथ एसएचओ सांपला व एसएचओ आईएमटी रोहतक, रोहतक के तहसीलदार जिवेंद्र मलिक के साथ एसएचओ सिटी, एसएचओ पुरानी सब्जी मंडी व एसएचओ सिविल लाइन, कलानौर के तहसीलदार मदनलाल के साथ एसएचओ कलानौर, रोहतक के नायब तहसीलदार मुकुल के साथ एसएचओ आर्य नगर व एसएचओ पीजीआईएमएस, रोहतक के बीडीपीओ राजपाल चहल के साथ एसएचओ महम व एसएचओ लाखनमाजरा तथा बीडीपीओ सांपला सुमित कुमार के साथ एसएचओ अर्बन एस्टेट व एसएचओ सदर की तैनाती की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.