Move to Jagran APP

कसार गांव निवासी मृतक मुकेश के बेटे के सिर पर हाथ रखकर सांसद दीपेद्र हुड्डा बोले- हरसंभव करूंगा मदद

मृतक मुकेश के 10 साल के बेटे को दुलार करते हुए सांसद दीपेंद्र ने कहा कि वे उनकी हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से मदद देने की मांग की है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Thu, 24 Jun 2021 06:41 PM (IST)Updated: Thu, 24 Jun 2021 06:41 PM (IST)
कसार गांव निवासी मृतक मुकेश के बेटे के सिर पर हाथ रखकर सांसद दीपेद्र हुड्डा बोले- हरसंभव करूंगा मदद
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से मुकेश के परिवार को आर्थिक मदद और पत्नी को नौकरी देने की मांग की

बहादुरगढ़, जेएनएन। राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कसार गांव पहुंचकर मृतक मुकेश को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के साथ बैठकर उनका दुख सांझा किया। मृतक मुकेश के 10 साल के बेटे को दुलार करते हुए सांसद दीपेंद्र ने कहा कि वे उनकी हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की। ग्रामीणाें की मांग पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से मृतक मुकेश के परिवार को आर्थिक मदद और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग की है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा मुकेश की मौत से उन्हें भी गहरा दुख पहुंचा है।

prime article banner

ये दुख केवल मुकेश के परिवार या कसार गांव का ही नही बल्कि पूरी छत्तीस बिरादरी का सांझा दुख है। दीपेंद्र हुड्डा ने मुकेश की मौत मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी की है। दीपेंद्र का कहना है कि दोषी बचना नही चाहिए और निर्दोष फंसना नही चाहिए। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा के साथ बहादुरगढ़ के विधायक राजेंद्र जून, कसार गांव के सरपंच टोनी, युवराज छिल्लर, धर्मेंद्र वत्स, पंडित राज पहलवान, पवन वर्मा, पूर्व वाइस चेयरमैन विनोद, गजानंद, अमित कसार, दर्शन सैनी और रविंद्र सैनी आदि मौजूद थे।

नशे की हालत में कसार में घुसे युवक के खिलाफ मामला दर्ज, सरपंच को दी सुरक्षा

गांव कसार में बुधवार को नशे की हालत में पकड़े युवक को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने सरपंच टोनी की शिकायत पर पकड़े गए युवक आसौदा सिवान निवासी मोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सरपंच टोनी ने बताया कि पहले गूंगे की तरह ढोंग किया। फिर उसे पकड़कर पता किया तो उसने बताया कि वह टोनी के बारे में सूचना लेने आया था। ऐसे में टोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मुझे मुकेश की घटना के बाद से जान का खतरा है। ऐसे में मुझे सुरक्षा दी जाए। इस पर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी है। टोनी ने बताया कि पुलिस ने उनके कार्यालय के बाहर दो राइडर तैनात कर दी हैं।

ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने नहीं उठाया कोई कदम, आज तेरहवीं के बाद ग्रामीण उठाएंगे ठोस कदम

मुकेश की मौत के मामले में प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों को लेकर सात दिन का समय मांगा था। मगर अब तक प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों में इससे रोष है। टोनी सरपंच ने बताया कि ग्रामीण चाहते हैं कि उनकी सीमा के अंदर आंदोलनकारियों को सड़क से हटाया जाए। पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद व एक सदस्य को नौकरी दी जाए। मगर अब तक इस दिशा में प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है। टोनी व धर्मेंद्र वत्स ने बताया कि शुक्रवार को मुकेश की तेरहवीं है। ऐसे में शुक्रवार के बाद पूरे गांव को इकट्ठा करके एक बैठक की जाएगी। इस बैठक में आगामी कार्रवाई करने तथा मांगों को पूरा कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.