Move to Jagran APP

सिरसा में जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल बोले, HSGMC प्रधान जगदीश सिंह झींडा खो चुके अपनी याद्दाश्त

सिरसा के कालांवाली अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के पूर्व वाईस चेयरमैन सुरेश सिंगला रंटी के प्रतिष्ठान पर सम्मान समारोह बलजीत सिंह दादूवाल पहुंचे। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कानून के अनुसार काम कर रही है। खुद को प्रधान-प्रधान कहने से कुछ नहीं होता बस संस्था की तौहीन होती है।

By Jagran NewsEdited By: Naveen DalalPublished: Fri, 30 Sep 2022 05:51 PM (IST)Updated: Fri, 30 Sep 2022 05:51 PM (IST)
सिरसा में जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल बोले, HSGMC प्रधान जगदीश सिंह झींडा खो चुके अपनी याद्दाश्त
सिरसा में कालावाली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते बलजीत सिंह दादूवाल।

सिरसा, जागरण संवाददाता। उच्चतम न्यायालय द्वारा हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मान्यता को लेकर फैसला कमेटी के पक्ष में दिये जाने के बाद कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल पहली बार कालांवाली पहुंचे। कालांवाली अनाज मंडी में मार्केट कमेटी के पूर्व वाईस चेयरमैन सुरेश सिंगला रंटी के प्रतिष्ठान पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने बलजीत सिंह दादूवाल को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया गया तथा लड्डू भी बांटे। 

loksabha election banner

सहमति के बावजूद कर रहे है गलत ब्यानबाजी

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कानून के अनुसार अपना काम कर रही है। खुद को प्रधान-प्रधान कहने से कुछ नहीं होता, इससे तो संस्था की तौहीन होती है। खुद को प्रधान कहने वाले जगदीश सिंह झींडा खुद के दिमाग से फैसले कम लेते है ओर अपने आस पास के लोगों के कहने पर ज्यादा फैसले लेते है। यह बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए जत्थेदार दादूवाल ने कही। 

उन्हाेंने कहा कि भाईचारे के साथ प्रदेश के सभी गुरुद्वारों की सेवा संभाली जाएगी। उसके बाद शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व चंडीगढ़ हरियाणा भवन पर हुई दोनों पक्षों की बैठक में सहमति हुई थी कोई भी व्यक्ति कमेटी को लेकर गलत ब्यानबाजी नहीं करेगा, मिलकर प्रचार करेंगे। परंतु दो दिनों बाद ही जगदीश झींडा गलत ब्यानबाजी कर रहें है। उन्होंने कहा कि झींडा अपनी याद्दाश्त खो चुके है।

सुबह वाली बात को दोपहर में भूल जाते है। उन्होंने कहा कि वे सदस्यों के चुनाव से कानून के अनुसार कमेटी के प्रधान बने है और चुनाव में खुद जगदीश झींडा ने भाग लिया था। जत्थेदार दादूवाल ने जगदीश झींडा को सलाह देते हुए कहा कि वे किसी के बहकावे में आकर गलत ब्यानबाजी न करें, क्योंकि आपसी फूट से विरोधी पक्ष के लोगों को मजबूत होने का मौका मिलता है।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व विधायक बलकौर सिंह, कमेटी के सदस्य जगतार सिंह तारी, सोहन सिंह, स्वर्ण सिंह रतिया, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राकेश नीटा, पूर्व प्रधान विनोद मितल, पूर्व पालिका प्रधान तरसेम स्टार, श्री प्राचीन दुर्गा मंदिर कमेटी के प्रधान नरेश सिंगला, हरपाल सिंह नंबरदार, दिनेश गर्ग, सीए राज कुमार आर्य, महेश झोरड, संजय दानेवालिया, आप पार्टी की नेत्री दर्शना कौर, रवि दानेवालिया, ओमप्रकाश लुहानी, अमर नाथ गोयल, राजू सोनी, राजीव बिट्टा, तीर्थ जिंदल रोडी, मोहन जिंदल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.