Move to Jagran APP

वार्ड-19 के उपचुनाव में स्व. नरेंद्र शर्मा की पत्नी पिकी शर्मा 958 मतों से विजयी, 49.98 फीसद वोटिग हुई

जागरण संवाददाता हिसार नगर निगम के वार्ड-19 के उपचुनाव में पिकी शर्मा विजयी रहीं। पार्षद

By JagranEdited By: Published: Mon, 02 Mar 2020 04:58 AM (IST)Updated: Mon, 02 Mar 2020 06:21 AM (IST)
वार्ड-19 के उपचुनाव में स्व. नरेंद्र शर्मा की पत्नी पिकी शर्मा 958 मतों से विजयी, 49.98 फीसद वोटिग हुई
वार्ड-19 के उपचुनाव में स्व. नरेंद्र शर्मा की पत्नी पिकी शर्मा 958 मतों से विजयी, 49.98 फीसद वोटिग हुई

जागरण संवाददाता, हिसार : नगर निगम के वार्ड-19 के उपचुनाव में पिकी शर्मा विजयी रहीं। पार्षद स्वर्गीय नरेंद्र शर्मा की पत्नी पिकी शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी को 958 मतों से पराजित किया। नरेंद्र की अप्रैल 2019 में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अब नगर निगम ने उप चुनाव करवाया है। पिंकी शर्मा 2587 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ने 1629 मत प्राप्त किए। रिटर्निंग अधिकारी वेद प्रकाश ने पिकी शर्मा को सर्टिफिकेट प्रदान किया।

loksabha election banner

सुबह साढ़े 7 बजे वार्ड के 9 बूथों पर मतदान शुरू हुआ और सायं साढ़े 4 बजे तक मतदान हुआ। उस दौरान 4216 मतदाताओं ने मतदान किया। कुल 8488 मतदाताओं में से 4216 यानि 49.98 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान का आंकड़ा 50 फीसद भी नहीं पहुंचा। मेयर से लेकर पार्षद तक पिकी शर्मा को निर्विरोध जिताना चाहते थे लेकिन मैदान में एक प्रतिद्वंद्वी के होने के चलते चुनाव हुआ।

----------------

करीब एक हजार लोगों के कट गए वोट, कहीं पत्नी तो कहीं पति का कटा वोट

चुनावी लिस्ट में करीब एक हजार लोगों के वोट कट गए, जिसको लेकर लोगों में काफी रोष था। नंदविहार निवासी परमिदर ने कहा कि उनका मत काटा गया। वहीं विकास की पत्नी का वोट कटा हुआ था। 77 वर्षीय बह्मदत्त शर्मा ने कहा कि वह तो सालों से मतदान करता आया है, इस बार उसका वोट ही काट रखा है। परमिदर ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब एक हजार लोगों के वोट वोटर लिस्ट से कट गए हैं। लिस्ट में गड़बड़ी की गई है। उधर इस मामले में निगम प्रशासन का तर्क था कि वोटर लिस्ट जारी कर लोगों की आपत्तियां मांगी गई थी। 7 आवेदन आए थे उनके नाम जोड़ दिए थे। पार्षद जयवीर गुज्जर, अनिल जैन, जगमोहन मित्तल, उमेद खन्ना, जयप्रकाश, मनोहर लाल सहित सभी पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधि प्रवीन केडिया और सुशील शर्मा ने कहा कि पिकी शर्मा की जीत स्वर्गीय नरेंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि है।

--------------------

मतदान बूथ - 9

पुरुष मतदाता - 2274

महिला मतदाता - 1968

कुल मतदान फीसद - 49.98

सर्वाधिक मतदान बूथ नंबर 1 पर - 61.42 फीसद

न्यूनतम मतदान बूथ नंबर 7 पर - 43.68 फीसद

--------------------------------------------------

मतदान बूथ नंबर पिकी शर्मा के पक्ष सत्यवान के पक्ष नोटा कुल मतदान

1 लघु सचिवालय कालोनी का सरकारी स्कूल 209 75 1 285

2 भारती विद्या मंदिर स्कूल साकेत कालोनी 280 178 2 460

3 भारती विद्या मंदिर स्कूल साकेत कालोनी 296 248 0 544

4 भारती विद्या मंदिर स्कूल साकेत कालोनी 325 205 12 542

5 सर्वाेदय स्कूल आजाद नगर, गंगवा रोड 194 192 0 386

6 पटवार प्रशिक्षण स्कूल आजाद नगर 297 175 8 480

7 पटवार प्रशिक्षण स्कूल आजाद नगर 258 157 0 415

8 पटवार प्रशिक्षण स्कूल आजाद नगर 302 172 3 477

9 पटवार प्रशिक्षण स्कूल आजाद नगर 426 227 0 653

कुल मतदान 2587 1629 26 4242 --------------

मेरा वार्ड मेरा परिवार है। सभी के सहयोग से मैं जीती हूं। मेरी जीत पर मेयर, पार्षदों और वार्डवासियों का धन्यवाद करती हूं। अब मेरी प्राथमिकता वार्ड का विकास का मेरे पति का सपना साकार करना है।

- पिकी शर्मा, नवनियुक्त पार्षद।

-------------------

पिकी शर्मा में वार्ड के लोगों ने अपना विश्वास जताया है। यह जीत स्वर्गीय पार्षद नरेन्द्र शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि है। वार्ड के विकास में मैं आगे भी परिवार का सहयोग करूंगा।

- गौतम सरदाना, मेयर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.