Move to Jagran APP

HTET 2022: आवेदन संबंधी किसी भी तरह की समस्‍या आने पर इन फोन नंबरों और मेल पर करें संपर्क

बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों को अध्‍यापक पात्रता परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हैल्पलाईन नम्बर 9717894424 9810285068 9289528561 व 9289517562 एवं ई-मेल आइडी htet2022gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Manoj KumarPublished: Wed, 28 Sep 2022 04:27 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2022 08:32 AM (IST)
HTET 2022: आवेदन संबंधी किसी भी तरह की समस्‍या आने पर इन फोन नंबरों और मेल पर करें संपर्क
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए 30 सितम्बर की

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डा.) जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने आज यहां आयोजित एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस में संयुक्त रूप से बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन/शुल्क भरने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा वर्ष-2017 में पास की है उनके प्रमाण-पत्र की वैधता वर्ष-2024 तक रहेगी।

loksabha election banner

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा निदेशालय, सैकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 12 व 13 नवम्बर को करवाया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए अभी तक 28 सितम्बर प्रात: 11:00 बजे तक कुल 259207 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन किए जा चुका है, जिसमें लेवल-1 पी.आर.टी. के 50929, लेवल-2 टी.जी.टी. के 124431 तथा लेवल-3 पी.जी.टी. के 83847 अभ्यर्थी शामिल हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरणों अर्थात नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, फोटो, हस्ताक्षर, अंगुठे का निशान, फोटोयुक्त पहचान-प्रमाण, आधार नम्बर और विषय के चयन (लेवल 2 व 3) में सुधार/शुद्धि भी 01 अक्तूबर से 03 अक्तूबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना/प्रतिवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लेवल, जाति वर्ग व शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण (Physically Challenged) व गृह राज्य विकल्प में कोई परिवर्तन,सुधार, शुद्धि की अनुमति नहीं होगी। फैक्स, ई-मेल, पत्र इत्यादि अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थी बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध सूचना-निर्देशिका को भली-भांति समझकर, पढक़र आवेदन करना सुनिश्चित करेंगे।

कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन,अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी। अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट www.bseh.org.in का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारी, सूचना से वंचित न रह जाएं।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हैल्पलाईन नम्बर 9717894424, 9810285068, 9289528561 व 9289517562 एवं ई-मेल आइडी htet2022@gmail.com  पर सम्पर्क कर सकते हैं। मगर नंबरों पर संपर्क सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक कर सकते हैं। वहीं बहुत से अभ्‍यर्थियों का यह भी कहना है कि इन नंबरों पर काल करने पर बहुत समय बाद संपर्क हो पाता है। ऐसे में आपके पास मेल का विकल्‍प भी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.