Move to Jagran APP

HOS 10th Result 2020: हरियाणा ओपन स्‍कूल 10वीं रिजल्‍ट आउट, bseh.org.in साइट पर देखें

HOS 10th Result 2020 हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2020 की सेकेण्डरी (फ्रैश) एवं सब्जैक्ट टू बी क्लीयर (सीटीपी)/(रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया।

By Manoj KumarEdited By: Published: Fri, 17 Jul 2020 08:08 PM (IST)Updated: Fri, 17 Jul 2020 08:08 PM (IST)
HOS 10th Result 2020: हरियाणा ओपन स्‍कूल 10वीं रिजल्‍ट आउट, bseh.org.in साइट पर देखें
HOS 10th Result 2020: हरियाणा ओपन स्‍कूल 10वीं रिजल्‍ट आउट, bseh.org.in साइट पर देखें

भिवानी, जेएनएन। HOS 10th Result 2020 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2020 की सेकेण्डरी (फ्रैश) एवं सब्जैक्ट टू बी क्लीयर (सीटीपी)/(रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं। इस परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि लॉकडाउन (कोविड-19 महामारी) से पूर्व सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) मार्च-2020 की परीक्षा के केवल चार विषयों की परीक्षा ही संचालित करवाई जा सकी थी।

prime article banner

उन्होंने बताया कि सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश)का परिणाम 16.92 फीसदी तथा सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (सीटीपी/रि-अपीयर) मार्च-2020 की परीक्षा का परिणाम 39.65 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 16,915 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। इनमें से 2,862 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 14053 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है।

लड़के 17.60 और लड़कियां 15.44 फीसदी हुए पास

इस परीक्षा में 11545 लड़के बैठे थे, जिनमें से 2032 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 17.60 रही है, जबकि 5,369 प्रविष्ट लड़कियों में से 829 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 15.44 रही है। इस परीक्षा में लड$कों ने लड़कियों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 2.16 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 18.27 रही है। शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 13.32 रही है।

बोर्ड सचिव ने बताया कि सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय (सीटीपी/रि-अपीयर) की परीक्षा में 64,367 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 25,522 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 38,845 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 38,426 लड़के बैठे थे, जिनमें से 15,191 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 39.53 रही है, जबकि 25,941 प्रविष्ट लड़कियों में से 10,331 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 39.82 रही है। उन्होंने बताया कि लड़कियों ने लड$कों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 0.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी अर्जित की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 39.35 रही है। शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 40.57 रही है।

राजीव प्रसाद ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं वे ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जांच, पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन  किया जा सकता हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.