Move to Jagran APP

Hisar weather Forecast : आज रात से मौसम में बदलाव, कल से बारिश की संभावना

हिसार का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। दोबारा मानसून एक्टिव होने से अब आ सकती है बारिश। करीब एक सप्‍ताह तक सक्रिय रह सकता है मानसून

By Manoj KumarEdited By: Published: Fri, 03 Jul 2020 11:05 AM (IST)Updated: Fri, 03 Jul 2020 11:05 AM (IST)
Hisar weather Forecast : आज रात से मौसम में बदलाव, कल से बारिश की संभावना
Hisar weather Forecast : आज रात से मौसम में बदलाव, कल से बारिश की संभावना

हिसार, जेएनएन। लोगों का गर्मी और उमस से बुरा हाल है। बीते एक सप्‍ताह से लोग मानसून की बारिश का इंत‍जार कर रहे हैं। मगर अब यह इंतजार खत्‍म होने वाला है। अब बस लोगों को शुक्रवार तक का इंतजार करना होगा। मौसम विज्ञानियों की मानें तो 3 जुलाई से मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है।

loksabha election banner

इसके बाद बारिश हो सकती है। यह मानसून के फिर से सक्रिय होने के कारण होगा। वीरवार को हिसार में तापमान सामान्य से चार डिग्री बढ़कर 42.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। तो न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री बढ़कर 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

4 से 6 जुलाई के बीच बारिश संभावित

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य में 3 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील व कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश परन्तु 4 जुलाई से मानसून के फिर से सक्रिय हो जाने से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में 4 जुलाई रात्रि से 6 जुलाई के बीच बारिश संभावित है।

फसलों के लिए संजीवनी बनकर बरसेगा पानी

बीते दिनों से गर्मी के कारण खेतों में फसलों को पानी की दरकार है। अब बारिश होने से फसलों में बेहद फायदा होगा। किसानों का खर्च भी बचेगा तो पैदावार भी अच्‍छी होगी। मगर इस दौरान किसानों को एहतियात बरतने भी जरूरी हैं। तेज हवाओं के कारण निराई गुड़ाई का भी विशेष ध्‍यान रखना होगा।

आसमानी बिजली से बचने के लिए बरतें सावधानी

बारिश के साथ बादलों की भी तेज गरजना होगी। ऐसे में वज्रपात यानि आसमानी बिजली भी नीचे गिर सकती है। ऐसी स्थिति‍ में पेड़ के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए। बल्कि इसकी बजाय खुले स्‍थान पर जमीन पर बैठ जाएं और अपने सिर को दोनों टांगों के बीच में रखें। वहीं बिजली गरजने पर अगर आपके रोंगटे खड़े हो रहे हैं तो मान लीजिए कि आसपास कहीं भी बिजली गिरने की संभावना है। बिजली की गरजना के दौरान अपने मोबाइल फोन को बंद कर देना चाहिए। रेडिएशन के कारण कई बार वज्रपात होने की संभावना रहती है।

बारिश के दौरान सेहत का ख्‍याल भी जरूरी

बारिश के दाैरान बैक्टिरिया ज्‍यादा हो जाते हैं जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर प्रभाव डालते हैं। हमें सर्दी या जुकाम हो सकता है। ऐसे में ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है। इस बार कोविड 19 के कारण यह और भी ज्‍यादा नुकसानदायी साबित हो सकता है। इसलिए पानी उबाल कर पीएं। विटामिन सी का प्रयोग करें तो गर्म तासीर वाली चीजें खाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.