Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा से 2 घंटे में पहुंचे राम नगरी, हिसार से 14 अप्रैल को अयोध्या जाएगी पहली फ्लाइट, जानें टाइम टेबल और किराया

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को अयोध्या (Hisar to Ayodhya Flight inauguration Date) के लिए पहली उड़ान भरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी दिन शंखनुमा नए टर्मिनल का शिलान्यास भी होगा। हिसार अब अयोध्या के अलावा दिल्ली से सीधा जुड़ जाएगा। दिल्ली से हिसार आने के बाद यह जहाज अयोध्या के लिए उड़ान भरेगा।

    Hero Image
    हरियाणा से अयोध्या के लिए 14 अप्रैल से फ्लाइट शुरू (जागरण फाइल फोटो)

    अमित धवन, हिसार। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट (Hisar to Ayodhya Flight) से जहाज उड़ने का सपना 14 अप्रैल को साकार होगा। हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट को मंजूरी मिल गई है। अयोध्या के लिए उड़ने वाले 72 सीटर जहाज को हिसार एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।  इसके साथ ही वह शंखनुमा नए टर्मिनल का शिलान्यास भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार एयरपोर्ट अब अयोध्या के अलावा दिल्ली से सीधा जुड़ जाएगा। कारण यह है अयोध्या के लिए जाने वाला जहाज सुबह दिल्ली से हिसार आएगा।

    दूसरी तरफ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) के चेयरमैन विपिन कुमार वापस लौट गए हैं। उनकी तरफ से प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर यमुनानगर रवाना होने तक पूरे शेड्यूल के अलावा जहाज कहां और कैसे जाएगा उसकी पूरी जानकारी हासिल की।

    14 अप्रैल को हिसार आएंगे पीएम मोदी

    हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार पहुंच रहे हैं। हिसार एयरपोर्ट टर्मिनल के सामने खाली मैदान में रैली होगी। रैली को लेकर टेंट लगाने का काम शुरू हो चुका है।

    जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की दृष्टि से पार्किंग व अन्य सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। अब एयरपोर्ट पर जहाज उड़ने का शेड्यूल फाइनल होने के बाद बाकी चार राज्यों के लिए उड़ान का समय भी जल्द तय किया जाएगा।

    पीएम के जहाज से लेकर हेलीकॉप्टर उतरने की जानकारी ली

    एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार ने हिसार एयरपोर्ट के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को देखते हुए उनके जहाज उतरने से लेकर हिसार से यमुनानगर हेलीकॉप्टर में रवाना होने तक पूरा शेड्यूल व सुरक्षा को लेकर जानकारी ली। उनकी तरफ से एयरपोर्ट पर जगह भी देखी गई। साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी।

    शुक्रवार-रविवार को अयोध्या जाएगा जहाज

    एलायंस एयर की तरफ से दिल्ली-हिसार-अयोध्या के लिए उड़ान के समय के साथ ही दिन भी तय कर दिया है। महाराजा अग्रसेन हवाई एयरपोर्ट से 72 सीटर एटीआर-72600 जहाज शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगा।

    मौजूदा समय में अयोध्या के लिए उड़ने वाले जहाज के समय को मंजूरी मिली है। बाकी राज्यों के लिए उड़ने वाला जहाज का समय तय होना बाकी है।

    तीन हजार रुपये तक होगा किराया

    हिसार से अयोध्या के लिए उड़ने वाले जहाज का किराया तीन हजार के भीतर हो सकता है। अभी कंपनी की तरफ से इसकी घोषणा बाकी है। यह किराया रियायत दरों पर होगा। सरकार की तरफ से एयरलाइंस के साथ हुए एमओयू में इस पर बातचीत हो चुकी हैं।   कंपनी की तरफ से इसका सही किराया अभी जारी किया जाएगा। 

    कंपनी की तरफ से कार्यालय खोलने का काम शुरू

    हिसार से पांच राज्यों के लिए उड़ान शुरू करने वाले एलायंस एयर ने कार्यालय खोलने का काम शुरू कर दिया है। कंपनी की तरफ से वीरवार को कार्यालय खोलने के लिए कर्मचारियों को हिसार भेज दिया है। यहां पर कार्यालय स्थापित होने के बाद ऑनलाइन टिकट बुकिंग का काम भी जल्द शुरू होगा।

    यह होगा दिल्ली-हिसार-अयोध्या उड़ान का शेड्यूल

    • दिल्ली से हिसार: सुबह 9:30 बजे
    • हिसार पहुंचेगा: सुबह 10:15 बजे
    • हिसार से अयोध्या उड़ेगा: सुबह 10:40 बजे
    • अयोध्या पहुंचेगा: दोपहर 12: 40 बजे
    • अयोध्या से हिसार वापसी: दोपहर 1:05 बजे
    • हिसार पहुंचेगा: दोपहर 3.05 बजे
    • हिसार से दिल्ली वापसी: दोपहर 3.35 बजे