Move to Jagran APP

Hisar Lockdown : सप्लाई का बहाना, बढ़ाए दाल से लेकर हर चीज के दाम, होगी कार्रवाई

दैनिक जागरण के रियलटी चेक में आया सामने। कमिश्नर खुद किरयाणे की दुकानों पर निरीक्षण करने पहुंचे। किरयाणा सब्जियों और दवाओं की उपलब्धता पर नाकों पर नहीं लगाई जा रही है रोक

By Manoj KumarEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 08:05 AM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 12:03 PM (IST)
Hisar Lockdown : सप्लाई का बहाना, बढ़ाए दाल से लेकर हर चीज के दाम, होगी कार्रवाई
Hisar Lockdown : सप्लाई का बहाना, बढ़ाए दाल से लेकर हर चीज के दाम, होगी कार्रवाई

हिसार, जेएनएन। लॉकडाउन में लोगों को किरयाणे के सामान काफी अधिक दामों पर मिल रहा है। लोग जब दुकानदारों से पूछ रहे हैं कि रेट कैसे बढ़ गए तो फुटकर विक्रेता थोक विक्रेताओं द्वारा मंहगा सामान देने की बात कह रहे हैं। वहीं जब थोक विक्रेताओं के पास जाओ तो वह सप्लाई बाधित होने की बात कहते हुए कंपनियों से रेट बढ़कर आने की बात कह रह हैं।

prime article banner

हालात यह हैं कि दालों से लेकर बिस्कुट तक पर विक्रेताओं ने रेट बढ़ा दिये हैं। शहर में कुछ दुकानों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश दुकानों पर यही हाल है। सोमवार को हमने शहर की थोक और फुटकर दुकानों पर सामान के दामों में अंतर पता किया तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई।

इस मामले की जानकारी जब मंडलायुक्त और कोविड-19 को लेकर हिसार के नोडल अफसर विनय ङ्क्षसह खुद बाजार में जरूरी सामान का रेट लेने पहुंच गए। वह ङ्क्षजदल रोड, राजगुरू मार्केट पीछे मुख्य बाजार और सेक्टर 15 की दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने जब रेट लिये तो पता चला कि दालों के रेट बढ़ हुए हैं। इसको लेकर उन्हों ने पूरे स्टॉक की जानकारी ली है। मामले को उन्होंने गंभीरता से लेने के निर्देश दिये हैं।

जानिए.. शहर में किरयाणे से लेकर वीटा बूथों तक क्या है जरूरत के सामानों की स्थिति

केस 1--

रिपोर्टर- मैगी का छोटा पैकेट होगा

दुकानदार (सिटी थाना रोड) - हां, मगर 18 रुपये का है

रिपोर्टर- मैगी को 12 रुपये का पैकेट आता है, ङ्क्षप्रट रेट भी यही है

दुकानदार- पीछे से ही मंहगा आ रहा है

रिपोर्टर- कहां पीछे से, बताइये आप कहां से माल लाते हैं

दुकानदार- अब हम लाएंगे तब बता देंगे, इतना टाइम नहीं है

रिपोर्टर- आप मंहगा सामान बेक रहे हैं कंट्रोल रूम में शिकातय करूं

दुकानदार- कर दो शिकायत

रिपोर्टर- हमने शिकायत की, इतने में दुकानदार ने दुकान बंद कर ली और रफूचक्कर हो गया।

केस 2---

रिपोर्टर- पान मसाला मिलेगा   

वीटा बूथ(दिल्ली रोड)- हां मिलेगा, मगर पांच रुपये वाला 15 रुपये के दो और 17 रुपये वाला 23 में मिलेगा

रिपोर्टर- इतने रेट बढ़ गए हैं क्या

वीटा बूथ(दिल्ली रोड)- भाई साहब, सिगरेट से लेकर पान मसाला तक पर रेट बढ़ गए हैं, पीछे से ही मंहगा मिल रहा है

रिपोर्टर- सामान तो पूरा सप्लाई हो रहा है

वीटा बूथ(दिल्ली रोड)- हम थोक विक्रेता से लाते हैं वह इतने में ही दे रहे हैं, आज तो बिस्कुट के रेट भी पांच रुपये बढ़ गए हैं

रिपोर्टर- कौन हैं वो थोक विक्रेता

वीटा बूथ(दिल्ली रोड)- राजगुरू मार्केट में ही हैं

केस 3----

रिपोर्टर- आटा और दाल लेनी हैं लोगों को भोजन वितरित कराना

दुकानदार (राजगुरू मार्केट, थोक विक्रेता)- मिल जाएगा, 10 किलोग्राम आटा 260 रुपये का है

रिपोर्टर- 250 रुपये में तो कुछ फुटकर विक्रेता दे रहे हैं आप महंगा क्यों

दुकानदार- उनके पास पुराना स्टॉक रखा होगा

रिपोर्टर- सरकार ने भी रेट तय किये हैं, आप 24 या 25 रुपये किलोग्राम से अधिक में कैसे बेचेंगे

दुकानदार- हमारे पास कोई निर्देश नहीं आए, आपको लेना हो तो लीजिये

रिपोर्टर- अरहर की दाल कैसे दी

दुकानदार- दालों के रेट बढ़े हैं, 110 रुपये में मिल रही है, पीछे से ही मंहगी आ रही है

नोट- कई दुकानों पर बात करने पर कुछ दुकानदार ऐसे भी मिले जो मदद के लिये लोगों को थोक रेट पर ही वस्तुएं दे रहे थे। ऐसे लोगों को सैल्यूट बनता है।

यह हैं राशन के सामने के थोक रेट

सामान- दाम (रुपये प्रति ङ्क्षक्वटल)

चावल- 3000

गेहूं- 1900

आटा गेंहू- 2200

चना दाल- 6000

अरहर दाल- 9500

उड़द दाल- 9500

मूंग दाल- 9500

मसूर दाल- 7000

चीनी- 3570

दूध- 5000

मूंगफली का तेल- 14200

सरसों तेल- 9600

वनस्पति पैकेट- 9000

सोया तेल- 10000

सूरजमुखी का तेल- 10500

पाम तेल- 9000

गुड़- 3000

खुली चाय- 20000

नमक पैकेट- 1700

आलू- 1800

प्याज- 1700

टमाटर- 2200

नोट- हिसार के थोक मार्केट में वस्तुओं के यह रेट उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं।

यह हैं राशन के सामने के फुटकर रेट

सामान- दाम (रुपये प्रति किलोग्राम)

चावल- 35

गेहूं- 22

आटा गेंहू- 26

चना दाल- 66

अरहर दाल- 100

उड़द दाल- 100

मूंग दाल- 100

मसूर दाल- 72

चीनी- 38

दूध- 55

मूंगफली का तेल- 155

सरसों तेल- 100

वनस्पति पैकेट- 98

सोया तेल- 110

सूरजमुखी का तेल- 110

पाम तेल- 95

गुड़- 35

खुली चाय- 210

नमक पैकेट- 19

आलू- 24

प्याज- 22

टमाटर- 30

नोट- हिसार के फुटकर मार्केट में वस्तुओं के यह रेट उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा तय किए गए हैं।

---हमने अधिकारियों की टीम बनाई हुईं जो लगातार फील्ड में जाकर छापेमारी की शिकातयों को देख रही हैं। सभी व्यापारियों से यही अपील है कि इस समय लोगों के साथ खड़े हों। हम निरीक्षण करेंगे कमी मिलने पर कार्रवाई करेंगे।

---सुभाष सिहाग, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी

----कुछ जरूरत के सामानों के रेट बढ़ गए हैं, ऐसे मेरे खुद के निरीक्षण में सामने आया है। मैंने स्टॉक की जानकारी ले ली है। दालों के रेट चार से पांच रुपये बढ़े हुए बताए जा रहे हैं। जबकि अभी सप्लाई किसी प्रकार से बाधित नहीं है। मंगलवार को सुबह अधिकारियों के साथ बैठक लेकर उन्हें रेट बढ़ोत्तरी न हो इसके लिये आवश्यक निर्देश दूंगा।

--विनय ङ्क्षसह, कमिश्नर, हिसार मंडल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.