जासं, हिसार: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने शनिवार देर शाम को हिसार और हांसी में बिना परमिट के चल रहे शराब अहाते और चिकन कार्नर की दुकानों पर छापेमारी की। फ्लाइंग टीमों की शिकायत पर आरोपितों पर केस दर्ज करवाया गया है। फ्लाइंग टीम को सूचना मिली कि शहर में शराब पिलाने के अवैध अहाते चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Batala Breaking News: अपनी ही सर्विस पिस्टल से ट्रैफिक पुलिस के एसआई को लगी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज
सूचना पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से निरीक्षक रिछपाल, आबकारी विभाग के निरीक्षक होशियार सिंह और पुलिस की संयुक्त टीम ने बरवाला चौक बाइपास के नजदीक स्थित शराब ठेके के साथ वाली दुकान में शराब पिलाने के लिए अवैध रूप से बनाए गए अहाते का औचक निरीक्षण किया। अहाते में मेज कुर्सियों पर करीब 10 व्यक्ति शराब पीते हुए मिले।
निरीक्षक आबकारी विभाग द्वारा मौके पर सूर्य नगर के रहने वाले अहाता संचालक ओम प्रकाश से अहाते के लाइसेंस व किसी परमिट के बारे में पूछताछ करने पर वह कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया। आरोपित ओम प्रकाश को राउंड अप कर लिया गया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सिटी थाना में केस दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: Punjab: कार हुई बेकाबू, पहले महिला को कुचला फिर मारी बाइक सवार को टक्कर, आरोपित मौके से फरार
इसके अलावा हांसी में तोशाम रोड स्थित आशियाना चिकन कार्नर तथा अमित चिकन कार्नर पर भी छापेमारी की गई है। शिकायत मिली थी कि बिना किसी लाइसेंस के यहां पर बैठ कर शराब पिलाई जा रही हैं। फ्लाइंग टीम को मौके से शराब की खाली बोतलें मिली हैं। दोनों चिकन कार्नर के संचालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।