Move to Jagran APP

Hisar Coronavirus News: हिसार में हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर सहित 23 लोग कोरोना संक्रमित

हिसार में कोरोना मरीजों की संख्या 1203 पहुंच चुकी है। हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर सहित 23 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 13 Aug 2020 07:56 AM (IST)Updated: Thu, 13 Aug 2020 07:56 AM (IST)
Hisar Coronavirus News: हिसार में हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर सहित 23 लोग कोरोना संक्रमित
Hisar Coronavirus News: हिसार में हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर सहित 23 लोग कोरोना संक्रमित

हिसार, जेएनएन। हिसार में कोरोना के 23 मामले मिले। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 1203 पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 857 मरीज स्वस्थ भी हुए। वहीं जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत भी हो चुकी है। बुधवार को मिले नए कोरोना मरीजों के साथ जिले में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 336 रहे। नए मामलों में पटेल नगर तथा देवी भवन कालोनी में सर्वाधिक मामले आए है।

loksabha election banner

पटेल नगर में स्टैनो का काम करने वाली युवती मिली पॉजिटिव 

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. जया ने बताया कि बुधवार को हनुमान कालोनी में कोरोना पॉजिटिव के कॉन्टेक्ट में रही 50 वर्षीय अधेड़ महिला, देवी भवन कालोनी निवासी 14 वर्षीय किशोरी, 39 वर्षीय युवती,  13 वर्षीय किशोर, 54 वर्षीय अधेड़ महिला, जवाहर नगर निवासी 59 वर्षीय अधेड़ महिला, 30 वर्षीय युवती, तिलक बाजार में घड़ी की दुकान चलाने वाला 59 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति, इंजिनियर 30 वर्षीय युवक, बरवाला के गांव दौलतपुर निवासी 56 वर्षीय अधेड़ महिला, 24 वर्षीय मय्यड़ निवासी युवती, अर्बन एस्टेट-2 निवासी 40 वर्षीय व 18 वर्षीय युवक, गांव तलवंडी राणा निवासी ड्राइवर का काम करने वाला 50 वर्षीय युवक, बहबलुपर निवासी फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर 35 वर्षीय युवक, बरवाला में वार्ड नंबर एक निवासी 30 वर्षीय युवती, 60 वर्षीय वृद्धा, 5 वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिले। पटेल नगर निवासी 

शॉपकीपर 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति, 23 वर्षीय युवक, स्टेनो का काम करने वाली 22 वर्षीय युवती, 76 वर्षीय वृद्ध शॉपकीपर, पटेल नगर में ही वाल्मीकि मंदिर के नजदीकि किरयाणा स्टोर चलाने वाला 70 वर्षीय वृद्ध, बोगा मंडी आदमपुर निवासी 32 वर्षीय युवती, मुल्तानी चौक निवासी 57 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले से बाहर के मामलों में यूपी निवासी 65 वर्षीय वृद्धा कोरोना मिली। इस वृद्धा को कफ, गले में दर्द, खांसी होने पर शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।     

लापरवाही पड़ सकती है भारी

जिले में सीएमओ समेत डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। लेकिन इसके बावजूद कई डाक्टर लापरवाही भी कर रहे है। सिविल अस्पताल के फ्लू क्लीनिक में बुधवार को एक चिकित्सक बिना पीपीई किट कोरोना मरीज का सैंपल लेते दिखे। कोरोना का सैंपल लेने आए देने आए लोगों ने इसके लिए आपत्ति भी जताई। लेकिन इसके बावजूद चिकित्सक लापरवाही से कोरोना का सैंपल लेते दिखे। जबकि कोरोना से बचाव के लिए नियमानुसार पीपीई किट डाल कर सैंपल लिए जाते है। लेकिन यहां पर चिकित्सक से सिर्फ ग्लव्स और मास्क लगाकर बिना पीपीई किट डाले ही कोरोना का सैंपल लेते पाए गए। अधिकारियों से जब इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा इस मामले की जांच करवाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.