Move to Jagran APP

हिसार में फूटा अब तक का सबसे बड़ा कोरोना बम, रविवार को मिले 521 संक्रमित केस

हिसार में अब तक 29549 कुल संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 17795 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 352 लोगाें की मौत हो चुकी है। रिकवरी रेट गिरकर 86.50 पर पहुंच गया है। 1700 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 18 Apr 2021 04:46 PM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 04:46 PM (IST)
हिसार में फूटा अब तक का सबसे बड़ा कोरोना बम, रविवार को मिले 521 संक्रमित केस
हिसार में कोरोना की स्थिति बेकाबू हो चला है, एक्टिव केस 2422 हो गए हैं

हिसार, जेएनएन। हिसार में रविवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना बम फूटा है। एक ही दिन में पहली बार 521 संक्रमित मिले हैं। ऐसे में हिसार में कोरोना बेकाबू हो चला है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2422 हो गए है। वहीं जिले के 24 निजी अस्पतालों में करीब सभी बैड भी फुल हो गए हैं। विभाग की तरफ से अब कोविड केयर सेंटर यादव धर्मशाला में मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से कोरोना से बचाव के लिए विभाग को जिले में प्रतिदिन 15 हजार सैंपल करने का टारगेट मिला है। इतनी अधिक संख्या में जिले को पहली बार टारगेट मिला है।

loksabha election banner

लेकिन इतनी अधिक संख्या में सैंपल करने के लिए विभाग को मैनपावर, लैब और स्पेस की जरुरत है। इसके लिए विभागाधिकारियों ने उच्चाधिकारियों को लिखा है। फिलहाल जिले में 1500 के करीब सैंपल प्रतिदिन हाेते है और तीन दिन में कोरोना की रिपोर्ट आती है। लेकिन 15 हजार सैंपल होने पर रिपोर्ट कब मिलेगी, विभाग को इस बात की चिंता सता रही है। आईडीएसपी इंचार्ज डा. अनामिका बिश्नोई ने बताया की करीब 90 डाटा कंप्यूटर ऑपरेटर, 180 लैब टैक्नीशियन और 75 गाड़ियां और 20 कंप्यूटर की डिमांड की गई है। वहीं स्पेस भी मांगा गया है। गौरतलब है कि मलेरिया विभाग में एक्साइज विभााग, फूड विभाग के कर्मचारियों को भी जगह दी गई। इन्हें अब दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। अब एक ही इमारत में सैंपलिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम होगा। अनट्रेस संक्रमिताें के लिए सभी केंद्रो को सूचना भेजी गई है।

बता दें कि हिसार में अब तक 29549 कुल संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 17795 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोरोना से 352 लोगाें की मौत हो चुकी है। रिकवरी रेट गिरकर 86.50 पर पहुंच गया है। 1700 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। अब कुल 2422 एक्टिव केस हैं।

इधर डा. पूनिया ने 500 ऑक्सीजन बैड संचालित करने की मांग की

डा. रमेश पूनिया ने शनिवार को फेसबुक पर पोस्ट डाल कर 500 ऑक्सीजन बैड संचालित करने की मांग की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कैथल से एक महिला हिसार इसलिए आई कि शायद कोई वेंटिलेटर मिल जाए। लेकिन अफसोस रात को 1 बजे तक मैं अपना पूरा प्रयास करता रहा, लेकिन कहीं कोई वेंटिलेटर नहीं मिला। ऐसे ही परसों रात को 3.30 बजे तक एक महिला को बचाने की कोशिश की। लेकिन वह भी कल 2.30 बजे दम तोड़ गई। इन दो मोतों ने मुझे अंदर तक झझकोर दिया।

जहां पिछले साल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 120 बैड चल रहे थे वहां आज सिर्फ 60 बैड का इंतजाम है। मेरी अपील स्वास्थ्य मंत्री से इस स्थिति से निपटने के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में अस्थाई तौर पर कम से कम 500 आॅक्सीजन संचालित बेड की व्यवस्था की जाए। ताकि गरीब आदमी को भी इलाज मिल सके क्योंकि प्राइवेट हॉस्पिटल में कम से कम 4 से 5 लाख का खर्चा आ जाता है जो हर गरीब आदमी वहन नहीं कर पाता और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज 5 जिलों का भार उठाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.