Move to Jagran APP

कोरोना वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने में लगा हरियाणा स्वास्थ्य विभाग, बूस्टर डोज से दूरी बना रहे लोग

झज्जर की 100 फीसद जनसंख्या को दो डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन अभी तक कई लोगों ने एक डोज भी नहीं लगवाई है। जिसे देखते हुए सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि स्टाफ दूसरा डोज वालों को फोन लगाकर बुलाए।

By Naveen DalalEdited By: Published: Wed, 06 Jul 2022 03:14 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jul 2022 03:14 PM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने में लगा हरियाणा स्वास्थ्य विभाग, बूस्टर डोज से दूरी बना रहे लोग
झज्जर में 15 लाख 90 हजार से ज्यादा हुआ कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा।

झज्जर, जागरण संवाददाता। झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम अब फालोअप की स्थिति में आते हुए कार्य कर रही है। दरअसल, वैक्सीनेशन करवाए जाने को लेकर लाभार्थियों में अब पहले जैसा उत्साह और गति देखने को नहीं मिल रही। जैसा कि पहले दिखाई दे रही थी। हालांकि, कुल आंकड़े की बात करें तो 15 लाख 90 हजार से ज्यादा हो चुका है। जिसमें पहली डोज लेने वालों का आंकड़ा 100 फीसद से ज्यादा हो चुका है।

loksabha election banner

फालोअप करने की स्थिति में विशेष तौर पर पेंडिंग नए केस के अलावा उन सभी को काल किया जा रहा है। जिन्होंने अपनी दूसरी डोज या बूस्टर डोज नहीं ली है। विभाग की टीम फोन करते हुए लाभार्थियों की डिटेल लेते हुए वैक्सीनेशन करवाने की सलाह दे रही है। ताकि, स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत संक्रमण से बचा जा सकें।

लोगों को जागरूक करने में लगा विभाग

बता दें कि जिला की 100 फीसद जनसंख्या को दो डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन, अभी तक कई लोगों ने एक डोज भी नहीं लगवाई है। जिसे देखते हुए सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि स्टाफ दूसरा डोज वालों को फोन लगाकर बुलाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि लाभार्थियों को यह भी बताएं कि टीकाकरण केंद्र में भीड़ नहीं है। तत्काल आकर टीका लगवाकर सुरक्षा दायरे में आ जाएं। वहीं अब टेलीफोनिक संपर्क से दूसरे चरण के टीकाकरण को नई दिशा जरूर मिल गई है। जिसके बाद लोग जागरूक हो रहे हैं।

5 जुलाई तक हुआ टीकाकरण

हेल्थ वर्कर को लगी पहली डोज : 8167

हेल्थ वर्कर को लगी दूसरी डोज : 8200

हेल्थ वर्कर को लगी बूस्टर डोज : 1481

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज : 8689

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज : 9187

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी बूस्टर डोज : 991

12-14 वर्षीय बच्चों को लगी पहली डोज : 15413

12-14 वर्षीय बच्चों को लगी दूसरी डोज : 6692

15-17 वर्षीय किशोरों को लगी पहली डोज : 52978

15-17 वर्षीय किशोरों को लगी दूसरी डोज : 27309

18-44 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 521225

18-44 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 401570

18-44 वर्षीय लोगों को लगी बूस्टर डोज : 7396

45-59 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 155371

45-59 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 138218

45-59 वर्षीय लोगों को लगी बूस्टर डोज : 5664

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी पहली डोज : 108855

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी दूसरी डोज : 99231

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी बूस्टर डोज : 14218

अब तक लगी पहली डोज : 870727

अब तक लगी दूसरी डोज : 690407

अब तक लगी बूस्टर डोज : 29710

कुल वैक्सीनेशन : 1590844


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.