Move to Jagran APP

Haryana Weather Updates: हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी, हरियाणा में कहर बरपाएगी गर्मी

Weather Forecast Updates हरियाणा सहित देश के लगभग सभी राज्यों में गर्मी कहर बरपा रही है। हरियाणा में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। हरियाणा में मौसम 17 मई तक गर्म व खुश्क तथा तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Sat, 14 May 2022 12:12 PM (IST)Updated: Sat, 14 May 2022 12:12 PM (IST)
Haryana Weather Updates: हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी, हरियाणा में कहर बरपाएगी गर्मी
Weather News: हरियाणा में कहर बरपा रही गर्मी।

जागरण संवाददाता, हिसार। हरियाणा के दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत) के जिले व पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा (सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी) के जिलों में लोगों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। यहां हीट वेव के चलते येलो अलर्ट है। आगामी दो दिनों तक गर्मी इसी प्रकार रहेगी।

loksabha election banner

गर्मी के कारण अभी सीजन के सबसे गर्म दिन प्रदेश को झेलने पड़ रहे हैं। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम 17 मई तक गर्म व खुश्क तथा तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं बीच- बीच में गर्म व धूल भरी हवाएं चलने तथा हल्के बादल भी संभावित हैं।

गर्मी व लू से बचने के लिए यह करें उपाय

दोपहर को अधिकांश समय घर या कार्यालय के अंदर ही बिताएं, सीधे सूर्य के संपर्क में आने से बचें।, आंखों के बचाव के लिए धूप के चश्मे का प्रयोग करें।, हीटवेव के अलर्ट से अपडेट रहें, बच्चों या जानवरों को बंद गाड़ी में न छोड़ें, नंगे पैर बाहर निकलने से बचें, समय-समय पर ठंडे पाने से नहा सकते हैं, बाहर जाने पर समय समय पर आराम करें, सलाद का प्रयोग करें, पर्याप्त पानी पीते रहें, हल्के व हल्के रंग के कपड़े पहनें, अपने सिर को कपड़ा, टोपी या छाता से ढककर रखें।

गर्मी बढ़ने का यह रहा कारण

असल में गर्मी बढ़ने का इस बार हमने कारण देखा कि यहां पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हो पाए जिससे मौसम सूखा ही रहा। अब आने वाले दिनों में भी कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते दिन का तापमान बढ़ेगा और लोगों का गर्मी पसीना छुड़ाएगी। इस समय लोगों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। खुद को गर्मी से बचाने के लिए अधिकांश समय घर के भीतर ही रहें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.