Move to Jagran APP

Haryana Police: डिजिटल युग में सक्रिय हैं साइबर ठगों के गिरोह, अगर नहीं किए ये उपाय, हो सकते हैं शिकार

देश में विद्यार्थी वर्ग अपनी शिक्षा संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। लेकिन इंटरनेट का प्रयोग करते समय विद्यार्थियों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। आजकल हर प्रकार के कार्य आनलाइन होने लगे हैं।

By Naveen DalalEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 10:06 AM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 10:06 AM (IST)
Haryana Police: डिजिटल युग में सक्रिय हैं साइबर ठगों के गिरोह, अगर नहीं किए ये उपाय, हो सकते हैं शिकार
वेबसाइट पर रुपयों का लालच देकर की जाती है ठगी की वारदात।

हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार में बढ़ते आनलाइन ठगी के मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। इसी कड़ी में पंचकूला से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क्राइम  एडीजीपी ओपी सिंह ने सभी जिलों और पुलिस आयुक्तालयों को हर महीने के पहले बुधवार को ‘साइबर सुरक्षा जागरूकता दिवस’ के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं। एचसी नरेश कुमार ने बताया की कालेज और सार्वजनिक स्थानों पर विद्यार्थियों लोगों को जागरुक किया जाएगा। एचसी नरेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में आनलाइन शिक्षा का महत्व काफी बढ़ गया है।

loksabha election banner

ठगी से बचने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी

विद्यार्थी वर्ग अपनी शिक्षा संबंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। लेकिन इंटरनेट का प्रयोग करते समय विद्यार्थियों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। आजकल हर प्रकार के कार्य आनलाइन होने लगे हैं। इस दौरान हमारे द्वारा बरती गई थोड़ी-सी लापरवाही का फायदा उठाकर कुछ लोग साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे अपराधों से बचने के लिए हमारा जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट का प्रयोग करते समय हमें किसी भी अनवेरिफाइड साइट या लिंक पर नहीं जाना चाहिए। कई बार अपराधी लिंक भेजकर या किसी वेबसाइट पर पैसों का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल युवा वर्ग सबसे ज्यादा इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। 

इन संदेशों से पर क्लिक करने से करें बचाव

अक्सर देखने में आता है कि कुछ लोग आपके किसी दोस्त की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की डिमांड करते हैं, ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए। किसी को भी आपके फोन पर आए ओटीपी को सांझा न करें। सतर्क व सचेत रहकर ही अपने पैसे की सुरक्षा की जा सकती है। खुद और दूसरों को इसके लिए जागरूक भी करना चाहिए। जागरुकता के अभाव के कारण लोगों के साथ फ्राड हो जाता है। आपके पास कोई फर्जी सन्देश आए तो उस पर क्लिक ना करें। इसके अलावा कोई आपका जानकर बनकर यह कहे कि वह आपका जानकार बोल रहा है। आपके बैंक खाता में पैसे डाल रहा हैं, तो उसकी बातों में न आए। पहले पूरी जांच कर ले कि वो आपका जानकार है या नहीं, इस प्रकार साइबर अपराधी आपके बैक खाते में रुपए डालने की बजाए आपके रुपये निकाल लेते है।  इसके अलावा कस्टमर केयर का नंबर सम्बन्धित बैक सें प्राप्त करें, यदि कोई व्यक्ति एटीएम, फोनपे, गूगलपे, एटीएम, फोनपे, पेटीएम आदि से आपको आफर देने की बात करता है जो सावधान हो जाए।

इंश्योरेंस प्रीमीयम में छुट के नाम पर होती है ठगी

साइबर अपराधियों द्वारा आफर का लिंक भेजकर, इनाम का झांसा देकर, वैक्सीनेशन के नाम पर , केवाइसी के नाम पर लोगो सें ठगी करते है। साइबर अपराधी न्यूड विडियो कालिंग, फर्जी इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल, पुराना सामान बेचना खरीदना, सर्च इंजन पर फर्जी प्रोफाईल, फिशिंग लिकं ( किसी बैक की लिंक भेजकर) फेक काल्स ( डेबिट/क्रेडिट कार्ड बंद होने का कहकर) फर्जी कंपलेट फार्म व कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर तथा इंश्योरेंस प्रीमीयम में छुट के नाम पर ठगी करते है ।

6-12 अंको का बनाए पासवर्ड

साइबर थाना पुलिस द्वारा आम लोगों, युवाओं, बच्चो व महिलाओं को जागरूक करने के लिए साइबर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। जिस पर लोगों को साइबर ग्रूमिंग, साइबर फ्राड , फ़िशिंग, इंटरनेट मीडिया खातों की सुरक्षा, आनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी, लाटरी धोखाधड़ी, रिमोट एक्सेस घोटाले, इंटरनेट मीडिया गोपनीयता नीति आदि जैसे विषयों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। अपने इंटरनेट मीडिया का प्रोफाइल लाक लगाकर रखे, अपना पासवर्ड 6-12 अंको का बनाए। अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा अकाउंट की सिक्योरिटी सेटिंग में जाने से हर प्लेटफार्म पर मिल जाएगी। अगर आप ठगी के शिकार हो चुके है तो आप समय रहते पुलिस को सूचना दें। या आप अपनी शिकायत साइबर क्राइम गवर्नमेंट डोट इन पर दर्ज करवाए। जिससे समय रहते पुलिस द्वारा कारवाई की जा सकें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.