Move to Jagran APP

सात दिन चले 299 मुकाबले, हरियाणा के बाक्सर छाए

नेशनल महिला बाक्सिंग चैंपिशनशिप में दिखा बाक्सरों का रंग।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Oct 2021 09:17 PM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 09:17 PM (IST)
सात दिन चले 299 मुकाबले, हरियाणा के बाक्सर छाए
सात दिन चले 299 मुकाबले, हरियाणा के बाक्सर छाए

नेशनल महिला बाक्सिंग चैंपिशनशिप

prime article banner

फोटो : 5, 6, 8, 9, 10, 11,13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21

जागरण संवाददाता, हिसार : सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में पांचवीं एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रेलवे चैंपियन और मेजबान हरियाणा उपविजेता बनी। 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सात दिन चली इस प्रतियोगिता में देशभर के 311 बाक्सरों ने 299 मुकाबलों में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता के 12 भारवर्ग के फाइनल में पहुंचे 24 महिला बाक्सरों में से 19 हरियाणा की निवासी है। जो रेलवे (रेलवे स्पो‌र्ट्स प्रमोशन बोर्ड) , एआईपी (आल इंडिया पुलिस) और हरियाणा की टीमों में खेल रहे थे।

ये रहा प्रतियोगिता की स्थिति

चैंपियनशिप : पांचवीं एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता

आयोजन तिथि : 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर

प्रतियोगिता में टीमों ने भाग लिया : 35

रिग में बाक्सरों ने प्रतिभा दिखाई : 311 बाक्सर

प्रतियोगिता में कुल मुकाबले खेले गए : 299

किसने कितने जीते मैच

- रेलवे - 5

- हरियाणा - 4

- दिल्ली - 1

- तेलंगाना - 1

- राजस्थान - 1

24 बाक्सरों में से किस प्रदेश के कितने खिलाड़ी

19 बाक्सर : हरियाणा के अलग अलग टीमों में 19 बाक्सर खेले जिसमें भिवानी -7, रोहतक-6, हिसार-2, कैथल-2, जींद-1, सोनीपत-1

एक-एक बाक्सर : चंडीगढ़, राजस्थान (कोटा), तेलंगाना, पंजाब और आसाम।

प्रतियोगिता में खेली दो ओलिपियन

प्रतियोगिता में दो ओलिपियन खिलाड़ी खेली। जिसमें एक तो हरियाणा की ओलिपियन पूजा रानी ने फाइनल में रेलवे बाक्सर नुपूर हो हरा कर चैंपियन बनी। जबकि दूसरी ओलिपियन पंजाब की सिमरनजीत कौर थी, जिसे हरियाणा की जैसमीन ने सेमीफाइनल में हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया था। जैसमीन को प्रतियोगिता की बेस्ट चैलेंजर के अवार्ड से नवाजा गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम से हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के दिखे रंग

विद्यार्थियों ने चैंपियनशिप के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। उन्होंने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के गीतों पर उनके परिवेश में नृत्य कर शानदार प्रस्तुति दी। सभी ने इन कालाकारों का तालियों बजाकर हौंसला अफजाई की। सेंट जोसेफ स्कूल स्टाफ ने आयोजन में बेहतर सहयोग दिया।

चैंपियनशिप में ये इन संगठनों के पदाधिकारी रहे मौजूद

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआइबीए)

बाक्सिग फेडरेशन आफ इंडिया (बीएफआई)

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)

हरियाणा मुक्केबाजी संघ

चैंपियनशिप में ये रहे मौजूद

बीएफआई अध्यक्ष व स्पाइस जेट के सीईओ अजय सिंह, हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट डीजी डा. वीना सिंह, बीएफआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश भंडारी व वरिष्ठ उपप्रधान महाऋषि देबोजी, उपप्रधान नरेंद्र निर्माण, संयुक्त सचिव संतोष दत्ता, आर राजेन्द्रन, टेक्निकल डेलीगेट डा. धर्मेंद्र भट्ट, कंपटीशन कमेटी के चेयरमैन एसके शांडिल्य, कमेटी के महासचिव राजन शर्मा, रिग ऑफिशियल कमीशन के सचिव विरेन्द्र ठाकुर, कर्नाटका बाक्सिग फेडरेशन के अध्यक्ष सीसी मछइया, राजकुमार सांगवान, जितेन्द्र, जीएस संधू, शिव सिंह, अनूप, महावीर, सागर मल, भास्कर भट्ट, उषा नागाशेट्टी , जगदीश, अशोक और राजेश मौजूद रहे।

वर्जन

यह प्रतियोगिता मेरे लिए एक फेस्टिवल था। मेरे जीवन की बेस्ट नेशनल रही। जिसमें पारदर्शिता रहें। जिसपर कोई विवाद नहीं हुआ। व‌र्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बेस्ट बाक्सर चुने गए है। प्रयास रहेगारेगा कि भविष्य में भी हरियाणा में प्रतियोगिता का आयोजन हो। आयोजन को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ का बेहतर सहयोग रहा।

-अनिल मान, आयोजक व निदेशक, सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल हिसार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.