Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'पापियों को हक नहीं कि लें परीक्षा तेरी...', हरियाणा बीजेपी में इस्तीफों के झड़ी के बीच योगेश्वर दत्त का पोस्ट वायरल

Haryana Vidhansabha Election 2024 हरियाणा में बुधवार देर शाम बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की। इस लिस्ट में कई नेताओं के नाम नहीं थे। जिससे नाराज होकर पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन छोड़ दिया। वहीं गुहाना सीट से टिकट मांग रहे रेसलर योगेश्वर दत्त को टिकट नहीं मिला इसके बाद ही योगेश्वर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।

By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 05 Sep 2024 04:57 PM (IST)
Hero Image
Haryana Assembly Election 2024: भारतीय रेसलर योगेश्वर दत्त (सोशल मीडिया)

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने बुधवार देर शाम प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। लिस्ट में 67 नाम शामिल थे। इस बीच कई नेताओं को टिकट नहीं मिला। जिसके कारण प्रदेश में भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है।

वहीं, इस सियासी घमासान के बीच रेसलर योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) का भी एक ट्वीट सामने आया है। दरअसल, योगेश्वर दत्त ने बीजेपी के टिकट से गोहाना से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। लेकिन भाजपा ने इस सीट से अरविंद शर्मा को टिकट दिया है।

योगेश्वर दत्त ने क्या लिखा

योगेश्वर दत्त ने सूची जारी होने के एक दिन बाद अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर लिखा, "चरित्र जब पवित्र है तो क्यों है यें दशा तेरी, ये पापियों को हक नहीं कि लें ये परीक्षा तेरी, तू खुद की खोज में निकल"। इस पोस्ट को खिलाड़ी ने अपने कुछ फोटुओं के साथ स्लाइड वीडियो के साथ साझा किया।

गौरतलब है कि खिलाड़ी ने आगामी विधानसभा चुनाव में शिरकत होने को लेकर कहा था कि मैंने मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व के सामने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वह एक खिलाड़ी है और ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक जीता है। योगेश्वर ने कहा, मैंने पहले भी चुनाव लड़ा है। मैं इस चुनाव में फिर मौका चाहता हूं।

2020 में बरोदा से लड़ा था चुनाव

योगेश्वर दत्त ने पिछले विधानसभा चुनाव में बरोदा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस सीट पर वह कांग्रेस के तीन बार के विजेता कृष्ण हुड्डा से हार गए थे। इसके बाद साल 2020 में कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद उपचुनाव हुए। इस चुनाव में भी भाजपा ने योगेश्वर दत्त को टिकट दिया। लेकिन वह कांग्रेस उम्मीदवार इंदु राज नरवाल से हार गए थे।

यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: हरियाणा के चुनावी रण में उतरेंगे रेसलर योगेश्वर दत्त, भाजपा से गुहाना सीट पर मांगा टिकट