Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Haryana Election 2024: 'हरियाणा में 'चाबी' से खुलेगा ताला', सरकार बनाने को लेकर दुष्यंत चौटाला का दावा

Haryana Assembly Election 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में नॉमिनेशन का दौर शुरू हो गया है। उचाना से जजपा के उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने नामांकन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा होगी और जजपा का प्रतीक चिह्न चाबी ताला खोलेगी। उन्होंने कहा कि हम हरियाणा को एक युवा सरकार देंगे। जिसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 05 Sep 2024 03:27 PM (IST)
Hero Image
दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा सीट से लड़ रहे चुनाव

एएनआई, हिसार। हरियाणा में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में राजनेताओं का नॉमिनेशन करने का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री और उचाना कलां विधानसभा सीट से जजपा प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने नामांकन किया है।

बीते बुधवार जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। इस सूची में दुष्यंत चौटाला का नाम भी शामिल था। वह उचाना कलां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

नामांकन के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा और आसपा (कांशीराम) हरियाणा को एक युवा सरकार देगी। हम पूरी तरह से तैयार हैं। दुष्यंत ने कहा कि मुझे लगता है कि हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा होगी और चाबी (जेजेपी का पार्टी चिन्ह) ताला खोलेगी।

किसी भी दल को नहीं मिलेगा बहुमत: अजय चौटाला

वहीं, उचाना कलां विधानसभा सीट से जजपा उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला के नामांकन दाखिल करने से पहले जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। चुनाव में सभी राजनीतिक दल अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: बीजेपी में नहीं थम रहा इस्तीफों का दौर, अब गुरुग्राम से गोयल बंधु ने कहा पार्टी को अलविदा

लेकिन लोकतंत्र में यह शक्ति जनता और मतदाताओं के पास होती है। राज्य में आज की स्थिति बताती है कि किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा। सरकार गठबंधन में बनेगी।

अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और उचाना कलां विधानसभा सीट से जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने पार्टी कार्यालय में हवन किया। ज्ञात हो कि जजपा और आसपा गठबंधन ने बीते बुधवार हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

आसपा और जजपा के बीच है गठबंधन

जारी सूची में पंद्रह जजपा प्रत्याशियों के नाम थे, जबकि चार नाम आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवारों के थे। बीती 27 अगस्त को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए दुष्यंत चौटाला की जजपा और चंद्रशेखर की आसपा ने गठबंधन किया। जजपा 70 सीटों पर तो आसपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ें- Haryana Election: रणजीत चौटाला ने BJP छोड़ी, बोले- डबवाली का ऑफर ठुकराया; रानियां से चुनाव हर हाल में लड़ूंगा