Move to Jagran APP

पतंजलि का सूचना पत्र लगा ट्रक में भर रखे थे 29 गोवंश, हिसार में गौपुत्र सेना ने करवाए मुक्‍त

गौपुत्र सेना हरियाणा ने रायपुर गांव के पास बंद बॉडी कंटेनर को दो तस्करों सहित पकड़कर 29 गौवंश को गौशाला पहुंचाया। इन्‍हें गो तस्‍करी के लिए ले जाया जा रहा था।

By Manoj KumarEdited By: Published: Wed, 29 Jul 2020 02:03 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jul 2020 02:03 PM (IST)
पतंजलि का सूचना पत्र लगा ट्रक में भर रखे थे 29 गोवंश, हिसार में गौपुत्र सेना ने करवाए मुक्‍त
पतंजलि का सूचना पत्र लगा ट्रक में भर रखे थे 29 गोवंश, हिसार में गौपुत्र सेना ने करवाए मुक्‍त

हिसार, जेएनएन। गौपुत्र सेना हरियाणा ने रायपुर गांव के पास बंद बॉडी कंटेनर नंबर HR 67B 9875  को दो तस्करों सहित पकड़कर 29 गौवंश को गौशाला पहुंचाया। गौपुत्र सेना बरवाला तहसील अध्यक्ष महिपाल सोनी ने बताया कि कल ईद है और इन दिनों में गौ तस्करी चरम सीमा पर होती है। गौपुत्र सेना के जवान चिकनवास टोल के ऊपर नाकाबंदी करके आपसी चर्चा कर रहे थे कि वहां से अचानक बंद बॉडी कंटेनर गुजरा और शक के आधार पर रोकना चाहा तब चालक ने ट्रक स्पीड बढ़ा दी। जिसकी सूचना हमने पुलिस कंट्रोल रूम हिसार में दी और उसका पीछा करते रहे। गौतस्करों ने गाड़ी को भगा लिया। कड़ी मशक्कत के बाद हमारी टीम ने पुलिस की सहायता से ट्रक चालक व उसके साथी क्लीनर को पकड़ लिया।

loksabha election banner

हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद श्योकंद ने कहा हमने करीब 22 किलोमीटर तक पीछा किया। गौतस्करों के साथ एक स्वीफ्ट डिजायर भी थी इसमें सवार मोनू ड्राइवर दिशा निर्देश दे रहा था। जिन्होंने कंटेनर को रायपुर लिकं रोड़ की तरफ मोड़ मुड़वा दिया । लेकिन थोड़ी दूर चलते ही हमने कंटेनर को रुकवा लिया और पायलट गाड़ी भागने में कामयाब रही। इसके बाद कंटेनर से 25 गाय और 4 नंदी को श्री कुरुक्षेत्र गौशाला में सुरक्षित उतार दिया गया और कंटेनर व मुजरिमों के खिलाफ को गौसंवर्धन एवं गौसरंक्षण अधिनियम 2015 के तहत सदर थाना हिसार में मुकदमा दर्ज कराया।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पतंजलि के नाम का प्रयोग कर देश में गौ तस्करी का धंधा चल रहा है जो कि गलत है एक बार पहले भी ऐसा हुआ था अंबाला में भी पतंजलि लिखा हुआ कंटेनर पकड़ा गया था जिस पर आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा था कि इससे हमारा कोई संबंध नहीं है। श्योकंद कहना है कि हरियाणा पंजाब,राजस्थान,गुजरात,मध्य प्रदेश इन राज्यों में गौतस्करी का गोरखधंधा बड़े स्तर पर चल रहा है लेकिन सरकार व प्रशासन सोया हुआ है। गौसेवा आयोग नाम मात्र का रह गया। इस मौके पर जींद जिलाध्यक्ष राकेश अहिरका,संगठन मंत्री मंदीप चोपड़ा,उपाध्यक्ष हरदीप ग्रेवाल,प्रचारक दिनेश पंडित,जिलाध्यक्ष शिंवकांत,उपाध्यक्ष जोगेंद्र खांसा,जिला महासचिव दीपू जांगड़ा,अमनदीप कुलेरी,सुनील मालवाल, गुरमेश बिशनोई,अशोक राठी,रोहताश बाबा आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.