Move to Jagran APP

हरियाणा को हिसार में मिला पहला एयरपोर्ट, एक सितंबर से उड़ान की उम्मीद

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा को हिसार में पहला लाइसेंसी एयरपोर्ट मिल गया है। मुख्यमं

By JagranEdited By: Published: Thu, 16 Aug 2018 07:10 PM (IST)Updated: Thu, 16 Aug 2018 07:10 PM (IST)
हरियाणा को हिसार में मिला पहला एयरपोर्ट, एक सितंबर से उड़ान की उम्मीद
हरियाणा को हिसार में मिला पहला एयरपोर्ट, एक सितंबर से उड़ान की उम्मीद

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा को हिसार में पहला लाइसेंसी एयरपोर्ट मिल गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने टर्मिनल के अंदर आम यात्री की तरह गए यहां सुरक्षा गार्डों ने मुख्यमंत्री की उसी तरह चे¨कग की जिस प्रकार आम यात्रियों की चे¨कग की जाएगी। मुख्यमंत्री एक-एक सुरक्षा उपकरण से होकर गुजरे। उनके साथ वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला और विधायक डा. कमल गुप्ता साथ रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर जाकर एक-एक बि¨ल्डग का निरीक्षण किया।

loksabha election banner

इस पर पैसेंजर टर्मिनल में पत्रकारों से मुख्यमंत्री रूबरू हुए। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हरियाणा के प्रधान सचिव देवेंद्र ¨सह और स्पाइस-जेट की तरफ से मुख्य प्रबंध निदेशक अजय ¨सह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। स्पाइस जेट हिसार एयरपोर्ट को इंटीग्रेटिड हवाई अड्डे के रूप में विकसित करेगा। 18 माह में इसकी डीपीआर तैयार हो जाएगी और इस पर काम शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्पाइस जेट को भी यहां से उड़ान शुरू करने का न्योता दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट यहां से जयपुर और जम्मू के लिए हवाई उड़ान शुरू कर सकता है। एयरपोर्ट पर ही मुख्यमंत्री के सामने पशुपालन विभाग की 3600 एकड़ भूमि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नाम करते हुए इसके दस्तावेज भी मंत्रालय को सौंपे गए। सरकारें करती रहीं राजनीति, हमने काम करके दिखाया : सीएम

मुख्ममंत्री ने पत्रकार वार्ता में कहा कि हिसार के हवाई अड्डे के लिए पूर्व में कई राजनीतिक पार्टियों ने वादे किए थे, परंतु किसी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। जब वर्तमान सरकार ने इस योजना को सिरे चढ़ाना शुरू किया तो कुछ नेता राजनीति से इस्तीफा देने तक की बात तक कही। अब वे इस्तीफा देने के बजाय हिसार आकर हवाई अड्डे को देखें। क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए घरेलू हवाई नेटवर्क योजना उड़ान के तहत स्वीकृत किए गए सभी हवाई अड्डों में सबसे पहले हरियाणा ने हिसार में इस काम को पूरा कर दिखाया है, इसके लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि रिकॉर्ड समय में यह कार्य पूरा हुआ है। सप्ताह में छह उड़ान शुरू होंगी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि पिनाकल एयरवेज लिमिटेड सप्ताह में छह उड़ान सेवाएं दिल्ली व चंडीगढ़ के लिए शुरू करेगी। यात्रियों से लगभग 1450 रुपये किराया वसूला जाएगा, जबकि 2800 से 3000 रुपये वाईव्ल गैप फंडिग (वीजीएफ) हरियाणा की ओर से दिया जाएगा। सरकार की ओर से यह राशि प्रधानमंत्री की हवाई चप्पल वाला भी यात्रा करे हवाई जहाज में.. उड़ान योजना के तहत दिया जाएगा। दूसरे व तीसरे चरण में यहां पर कारगो ट्रमिनल, एमआरओ, फलाईंग क्लब, सिविल एविएशन यूनिवर्सिटी और ऐयरो डिफैंस यूनिवर्सिटी भी खोली जाएंगी। उन्होंने बताया इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली में वायु यातायात के दबाव को कम करने में हिसार का हवाई अड्डा एक वैकल्पिक हवाई अड्डे के रूप में सबसे उपयुक्त स्थल होगा। दिल्ली व हिसार को हाई स्पीड रेल कनेक्टिविटी और नियंत्रित एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की योजनाओं पर भी प्रक्रिया जारी है। हिसार एयरपोर्ट बनेगा दिल्ली का विकल्प : अजय ¨सह

स्पाइस जेट के प्रबंध निदेशक अजय ¨सह ने इस मौके पर कहा कि जितना सहयोग हरियाणा सरकार की ओर से उन्हें दिया गया है, उसकी शायद ही कल्पना भी नहीं की हो। आरसीएस उड़ान योजना के तहत पूरे देश में हवाई अड्डे विकसित किए जा रहे हैं, परंतु हरियाणा ने देश में सबसे पहले यह कार्य पूरा किया है और चारों तरफ से लोग उनसे जानकारी भी मांग रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि उनकी कंपनी दूसरे व तीसरे चरण के विस्तार की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट लगभग 18 महीने रिकॉर्ड समय में पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हिसार का एयरपोर्ट दिल्ली का विकल्प बनेगा। ये रहे मौजूद

इस मौके पर कॉन्फेड चेयरमैन कैप्टन भूपेंद्र ¨सह, वेयर हाउस निगम के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, हरियाणा अनुसूचित वित्त एवं विकास निगम की चेयरमैन सुनीता दुग्गल, नागरिक उड्डन विभाग के निदेशक अशोक सांगवान, उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, आइजी सीआइडी अनिल राव, पुलिस अधीक्षक शिवचरण, हिसार हवाई अड्डे के अतिरिक्त निदेशक ¨वग कमांडर सेवानिवृत एसएस बुधवार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, जिला महामंत्री सुजीत कुमार व आशा रानी खेदड़, सोनाली फोगाट, सरोज सिहाग, रतन सैनी, कृष्ण बिश्रोई, सुरेश गोयल धूपवाला, रणधीर ¨सह धीरू, चेयरमैन महावीर जांगड़ा, प्रवीन जैन, सुनील वर्मा, सुरेश एमसी व संदीप गंगवा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.