Move to Jagran APP

जानें 5 वर्षों में वित्त मंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु की संपत्ति में कितना हुआ इजाफा

2014 के चुनाव में दिए हलफनामे से तुलना करें तो पिछले पांच वर्षों में वित्त मंत्री की चल और अचल दोनों संपत्तियों में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोत्तरी हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Fri, 04 Oct 2019 12:06 PM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2019 12:06 PM (IST)
जानें 5 वर्षों में वित्त मंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु की संपत्ति में कितना हुआ इजाफा
जानें 5 वर्षों में वित्त मंत्री कैप्‍टन अभिमन्‍यु की संपत्ति में कितना हुआ इजाफा

हिसार, जेएनएन। नारनौंद से विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का कद प्रदेश की सत्ता में दूसरे नंबर पर है। ऐसे में नारनौंद की सीट इस बार के विधानसभा में हॉट सीट बनी हुई है। गुरुवार को वित्त मंत्री ने नामांकन किया, जिसमें दिए शपथ पत्र में आय व्यय व संपत्तियों की जानकारी दी। 2014 के चुनाव में दिए हलफनामे से तुलना करें तो पिछले पांच वर्षों में वित्त मंत्री की चल और अचल दोनों संपत्तियों में दोगुनी रफ्तार से बढ़ोत्तरी हुई है।

loksabha election banner

इसमें चल संपत्ति 45.57 करोड़ रुपये तो अचल संपत्ति 47.45 करोड़ रुपये बढ़ गई है। सिर्फ यह नहीं बल्कि जहां 2014 में वित्त मंत्री एवं परिवार के पास एक मर्सडीज बेन्ज समेत 36 वाहन शामिल हैं। इसके साथ ही इनके बच्चों की संपत्तियां भी लाखों करोड़ों में है।

नारनौंद से विधायक व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के 5 वर्षों का ट्रैक रिकार्ड

एफआइआर व कोर्ट केस

2014- कैप्टन अभिमन्यु ने जब नामांकन किया, तब उनके ऊपर कोई भी एफआइआर या कोर्ट केस नहीं था।

2019- इन पर कोई कोर्ट केस या एफआइआर दर्ज नहीं है।

5 वर्ष में चल संपत्ति 45.57 करोड़ रुपये बढ़ी

2014- 21 करोड़ 40 लाख 86 हजार 734 रुपये की चल संपत्ति खुद के पास व 5 करोड़ 63 लाख 38 हजार 766 रुपये की चल संपत्ति पत्नी के नाम, 70 लाख 44 हजार 489 रुपये बेटी श्रेया के नाम, 15 लाख 21 हजार 056 रुपये बेटे सात्विक, 11 लाख 60 हजार 101 रुपये बेटे शास्वत के नाम, एचयूएफ अकाउंट 2 करोड़ 88 लाख 78 हजार 255 रुपये की चल संपत्ति है।

---2019- 47 करोड़ 75 लाख 52 हजार 917 रुपये की चल संपत्ति खुद के पास व 15 करोड़ 10 लाख 41 हजार 138 रुपये की चल संपत्ति पत्नी के नाम, 11 करोड़ 26 लाख 71 हजार 047 रुपये बेटी श्रेया के नाम, 95 लाख 89 हजार 878 रुपये बेटे सात्विक, 27 लाख 05 हजार 170 रुपये बेटे शास्वत के नाम, एचयूएफ अकाउंट 1 करोड़ 13 लाख 63 हजार 550 रुपये की चल संपत्ति है।

नकद धनराशि

2014- 7 लाख 80 हजार रुपये खुद के पास व 15 हजार रुपये पत्नी के पास, 10 हजार रुपये बेटी श्रेया के पास, 5500 रुपये बेटे सात्विक, 6000 रुपये बेटे शास्वत और एचयूएफ अकाउंट में कैश 20 हजार रुपये दिखाई गई थी।

---2019- 1 लाख 50 हजार रुपये खुद के पास व 17 हजार 750 रुपये पत्नी के पास, एचयूएफ अकाउंट में 17 हजार 500 रुपये, बेटी श्रेया के पास 30 हजार 700 रुपये, बेटे सात्विक के पास 7 हजार रुपये तो शास्वत के पास 9 हजार 500 रुपये कैश हैं।

फिक्स डिपॉजिट

2014- 12 लाख 84 हजार 112 रुपये खुद के पास व 1 करोड़ 17 लाख 24 हजार 643 रुपये पत्नी के पास, एचयूएफ अकाउंट में 13 लाख 57 हजार 185 रुपये,  7 लाख 30 हजार 136 रुपये बेटी श्रेया के पास, बेटे सात्विक के पास 6 लाख 98 हजार 080 रुपये तो शास्वत के पास 6 लाख 31 हजार 103 रुपये की एफडी हैं

---2019- 6 करोड़ 10 लाख 68 हजार 878 खुद के नाम, 45 लाख 12 हजार 871 रुपये पत्नी के नाम, 28 लाख 51 हजार 006 रुपये एचयूएफ अकाउंट,  12 लाख 90 हजार 020 बेटी श्रेया, 11 लाख 37 हजार 204 रुपये बेटे सात्विक व 18 लाख 36 हजार 104 रुपये की एफडी बेटे शास्वत के नाम है। 

बॉड, शेयर व अन्य निवेश

2014- 16 करोड़ 25 लाख 12 हजार 875 रुपये का निवेश खुद, 2 करोड़ 65 लाख 45 हजार 068 रुपये का पत्नी, 1 लाख 70 हजार 940 रुपये बेटी श्रेया के नाम निवेश किए गए हैं।

2019- 43 करोड़ 76 लाख 51 हजार 009 रुपये का निवेश खुद, 11 करोड़ 82 लाख 87 हजार 146 रुपये का पत्नी, 10करोड़ 07 लाख 94 हजार 870 रुपये एचयूएफ अकाउंट तो 10 लाख 98 हजार 900 रुपये बेटी श्रेया के नाम निवेश किए गए हैं। 

सोने के आभूषण

2014- वित्त मंत्री और उनके परिवार के पास कुल 91 लाख 59 हजार 252 रुपये के सोने चांदी के आभूषण हैं, जिसमें वित्त मंत्री के पास 352 ग्राम सोने के 9 लाख 32 हजार 745 रुपये कीमत, उनकी पत्नी के नाम 2345 ग्राम सोने के 65 लाख 40 हजार 640 रुपये, बेटी श्रेया के नाम 305 ग्राम के 5 लाख 89 हजार 613 रुपये, बेटे सात्विक के नाम 160 ग्राम के 3 लाख 50 हजार 548 रुपये, बेटे शास्वत के नाम 169 ग्राम के 2 लाख 92 हजार 490 रुपये, एचयूएफ अकाउंट के नाम 185 ग्राम सोने व 820 ग्राम चांदी जिसकी कीमत 4 लाख 53 हजार 215 रुपये के सोने चांदी के आभूषण दिखाए गए थे।

2019- वित्त मंत्री और उनके परिवार के पास कुल एक करोड़ 82 लाख 13 हजार 261 रुपये के सोने चांदी के आभूषण हैं, जिसमें वित्त मंत्री के पास 392 ग्राम सोने के 10 लाख 44 हजार 139 रुपये कीमत, उनकी पत्नी के नाम 3565 ग्राम सोने के एक करोड़ 48 लाख 80 हजार 211 रुपये, बेटी श्रेया के नाम 306 ग्राम के 8 लाख 6 हजार 103 रुपये, बेटे सात्विक के नाम 161 ग्राम के 4 लाख 79 हजार 414 रुपये, बेटे शास्वत के नाम 170 ग्राम के 3 लाख 99 हजार 060 रुपये, एचयूएफ अकाउंट के नाम 185 ग्राम सोने व 820 ग्राम चांदी जिसकी कीमत 6 लाख 4 हजार 334 रुपये के सोने चांदी के आभूषण दिखाए गए हैं।

अचल संपत्ति में बढ़े 47.45 करोड़ रुपये

2014- इनके पास 35 करोड़ 65 लाख 99 हजार 277 रुपये कीमत के खुद के पास व 10 करोड़ 84 लाख 2 हजार 780 रुपये कीमत के एग्रीकल्चर व नॉन एग्रीकल्चर भूमि व कॉमर्शियल भवन पत्नी के पास हैं।

--2019- 2019 में 63 करोड़ 68 लाख 69 हजार 359 रुपये की अचल संपत्ति खुद के पास व पत्नी के नाम 30 करोड़ 27 लाख 21 हजार 148 रुपये की अचल संपत्ति है।

देनदारी

2014-  वित्त मंत्री के पूरे परिवार पर कुल 9 करोड़ 48 लाख 35 हजार 324 रुपये का लोन दिखाया था।

2019- वित्त मंत्री के पूरे परिवार पर कुल 29 करोड़ 54 लाख 88 हजार 585 रुपये का लोन है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.