Move to Jagran APP

किसानों का आंदोलनः सड़क पर बहाया दूध, फेंकी सब्जियां

हरियाणा के किसानों का आंदोलन हर जिले में चल रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित जिले जींद, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 03 Jun 2018 12:49 PM (IST)Updated: Sun, 03 Jun 2018 05:37 PM (IST)
किसानों का आंदोलनः सड़क पर बहाया दूध, फेंकी सब्जियां
किसानों का आंदोलनः सड़क पर बहाया दूध, फेंकी सब्जियां

जेएनएन, हिसार। किसानों ने अपने दस दिन के गांव बंद आंदोलन के तहत सड़कों पर दूध व सब्जियां फेंकने का सिलसिला जारी रखा। किसान दावा कर रहे हैं कि हड़ताल का व्यापक असर है, लेकिन शहर की सब्जी मंडियों में ज्यादा असर दिखाई नहीं दिया। वैसे तो किसानों का आंदोलन हर जिले में चल रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित जिले जींद, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र हैं।

loksabha election banner

हिसार के सदलपुर में एक सब्जी विक्रेता की गाड़ी को कुछ युवकों ने जबरदस्ती रोककर सब्जियों को गोशाला में गायों के आगे डाल दिया, वहीं आदमपुर में सब्जियों की दुकानें जबरन बंद करवाने आए दो नशेड़ियों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। यहां के सब्जी व दूध विक्रेताओं ने बताया कि उन्हें धमकाया जा रहा है। जींद के गांव ईक्कस में किसानों ने जींद-हांसी मार्ग के बीच खड़े होकर करीब एक क्विंटल टमाटर व घीया की सब्जियों को फेंक दिया और लगभग चार क्विंटल दूध सड़क पर बहा दिया।

कैथल में गरीबों में बांटीं सब्जियां

करनाल रोड बाईपास पर धरना स्थल पर दूसरे दिन सब्जी के थैले लाए गए और गरीबों में सब्जियां बांटीं गई। यहां किसान रविवार से भूख हड़ताल करेंगे।

पाउडर के सहारे वीटा की सप्लाई

दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के सप्लाई बंद करने के बाद वीटा की सप्लाई पाउडर के सहारे ही चल रही है। सहकारी समितियां प्रतिदिन लगभग 67 हजार लीटर दूध वीटा को देती थीं, लेकिन शुक्रवार शाम व शनिवार सुबह प्लांट में केवल 4223 लीटर दूध की पहुंचा और सप्लाई में 85 फीसद सप्लाई में कमी आई।

उधर, अंबाला के वीटा प्लांट में दूध की सप्लाई एक चौथाई ही रह गई है। शनिवार को पंचकूला एवं यमुनानगर से सुबह दूध नहीं पहुंचा। हालांकि जींद वीटा प्लांट के सीईओ राजेंद्र खत्री ने बताया कि शुक्रवार शाम को लगभग 2500 लीटर व शनिवार सुबह 1723 लीटर दूध आया है। प्लांट के पास पर्याप्त स्टॉक है।

सड़क किनारे दूध बेचें किसान : चढूनी

भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि 10 जून तक किसान शहर सब्जी, दूध की सप्लाई न लेकर आएं। वह अपने गांव के साथ लगते शहर की सड़कों के किनारे दूध बेच सकते हैं।

यमुनानगर की लक्कड़ मंडी ने दिया समर्थन

किसानों की हड़ताल को लक्कड़ मंडी यमुनानगर-जगाधरी एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया। लक्कड़ मंडी एसोसिएशन के डायरेक्टर संदीप राणा ने कहा कि 10 जून तक आढ़ती मंडी में लकड़ी खरीद नहीं करेंगे।

डीजीपी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर ली इंतजामों की रिपोर्ट

राष्ट्रीय किसान महासंघ के गांव बंद अभियान के दौरान हालात पर काबू रखने और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बाधित नहीं होने देने के लिए सड़कों पर और पुलिस फोर्स उतारी है। पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पुलिस बल की अधिकतम तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों से इंतजामों की रिपोर्ट लेते हुए डीजीपी ने कहा कि किसी भी हालत में आवश्यक वस्तुओं और सुविधाओं की सप्लाई बाधित नहीं होनी चाहिए। पुलिस सुनिश्चित करेगी कि सभी राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग खुले रहें। अगर कोई हिंसा या आगजनी की कोशिश करता है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महिलाओं विशेषकर छोटी लड़कियों के खिलाफ अपराध के प्रति संवेदनशीलता दिखाने के निर्देश देते हुए डीजीपी ने कहा कि सभी रैंक के पुलिस अधिकारी ऐसे मामलों को अत्यंत गंभीरता से लें। इस दौरान डीजीपी ने जसिया में जाट महासभा के विरोध प्रदर्शन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के इंतजामों की भी समीक्षा की।

यह भी पढ़ेंः बिना तलाक के महिला रचा रही थी दूसरी शादी, ससुराल परिवार पहुंचा तो मचा हंगामा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.