Move to Jagran APP

खबर काम की : किसान 75% अनुदान पर सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के लिए 30 तक करें आवेदन

किसानों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए थे परन्तु काफी किसानों को समय अवधि की जानकारी न मिल पाने के कारण वे इस सिस्टम के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन नहीं करवा पाए।

By Manoj KumarEdited By: Published: Tue, 12 Nov 2019 05:58 PM (IST)Updated: Wed, 13 Nov 2019 06:04 PM (IST)
खबर काम की : किसान 75% अनुदान पर सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के लिए 30 तक करें आवेदन
खबर काम की : किसान 75% अनुदान पर सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के लिए 30 तक करें आवेदन

हिसार, जेएनएन। नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने व जल संरक्षण करने के लिए खेतों में सिचाई करने हेतु सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम की स्थापना पर सरकार 75 फीसद अनुदान प्रदान कर रही है। इसके लिए 30 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।

loksabha election banner

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए थे परन्तु काफी किसानों को समय अवधि की जानकारी न मिल पाने के कारण वे इस सिस्टम के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन नहीं करवा पाए।

इसलिए किसानों की मांग के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा इस सिस्टम के वितरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय अवधि को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। अपने आवेदन 30 नवंबर तक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सरलहरियाणा डॉट एनआइसी डॉट इन पर ऑनलाइन करवाना सुनिश्चित करें। आवेदक द्वारा आधार कार्ड और जमीन की फर्द अपलोड करना अनिवार्य है।

मंडी में सीजनल फसलों की आवक शुरू, मूंगफली की भरमार

सीजन की नई फसल तैयार होने के साथ ही शहर की नई अनाज मंडी में तरह-तरह की फसलों की आवक होने लगी है। किसान ट्रॉलियां भरकर अपनी फसलों के साथ मंडी में आ रहे हैं। किसानों का अनाज मंडी में मेला-सा लग गया है। मूंगफली, ग्वार और बाजरा जैसी फसलों की तरह और भी सीजनी फसल किसान मंडी में ला रहे हैं। मुख्यत: मूंगफली की फसल ज्यादा मात्रा में आ रही है। फसलों के रेट सरकार द्वारा तय किए जा चुके हैं। साथ ही साथ कुछ फसलें मंडी रेट पर ही बिक रही हैं।

अब तक इतनी मात्रा में फसलों की हुई आवक

फसल         मात्रा(क्विंटल में)        रेट लिस्ट(प्रति क्विंटल)

मूंगफली         36347               4500-5000 रुपये

नरमा           38617               5000-5330 रुपये

बाजरा          19221                 2000  रुपये

मूंग             2050                 7050  रुपये

ग्वार           57160                3550-4405 रुपये

इन सभी फसलों की मात्रा और रेट लिस्ट 6 नवंबर तक की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.