Move to Jagran APP

विभिन्न विभागों के ग्रुप डी पदों की परीक्षाएं आज से, 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

ग्रुप डी के पदों पर विभिन्‍न विभागों की 10, 11, 17 व 18 नवंबर को दो-दो सत्रों में परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ न हो इसके लिए प्रशासन ने तैयारी की है

By manoj kumarEdited By: Published: Fri, 09 Nov 2018 02:53 PM (IST)Updated: Sat, 10 Nov 2018 11:23 AM (IST)
विभिन्न विभागों के ग्रुप डी पदों की परीक्षाएं आज से, 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
विभिन्न विभागों के ग्रुप डी पदों की परीक्षाएं आज से, 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

जेएनएन, हिसार। हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागो में ग्रुप-डी के पदों पर कल 10 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश अशोक कुमार मीणा ने पूरे जिला में 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। परीक्षाएं 10, 11, 17 व 18 नवंबर को सुबह 10.30 से 12 बजे तक व सायं 3 से 4.30 बजे तक के सत्रों में आयोजित की जाएंगी जिनके लिए 99 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

loksabha election banner

जिलाधीश अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हरियाणा के विभिन्न विभागों में ग्रुप डी के पदों के लिए 10, 11, 17 व 18 नवंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएंगी। इनके लिए जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 99 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। परीक्षाओं को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जबकि 8 अन्य ड्यूटी मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गए हैं। इनके अलावा शांति व्यवस्था हेतु हिसार, हांसी व बरवाला उपमंडलों में वहां के एसडीएम ओवर ऑल इंचार्ज होंगे।

    उन्होंने बताया कि जहाजपुल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व पीजीएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए कृषि उपनिदेशक विनोद फोगाट, न्यू लाहोरिया पब्लिक स्कूल, जीएनजेएन गोयंका कन्या उच्च विद्यालय, कैप्टन आरसी सीनियर सैकेंडरी स्कूल व टिब्बा दानाशेर स्थित नवभारत सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर एक्सईएन विशाल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एफसी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व एफसी महिला महाविद्यालय के परीक्षा केंद्रों पर एक्सईएन भीम सेन, सीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल व श्री देवी भवन स्कूल के परीक्षा केंद्रों पर एक्सईएन कुलबीर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार एक्सईएन केके गिल को अर्बन एस्टेट स्थित विश्वास सीनियर सैकेंडरी स्कूल, व न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल में, एक्सईएन जसवंत सिंह को सूर्य नगर स्थित होली चाइल्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल, विद्या ज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेंट कबीर सीनियर सैकेंडरी स्कूल व मॉडल टाउन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में, बीडीपीओ संजय टाक को पटेल नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, जवाहर नगर के गुरु जंभेश्वर विद्यालय, सेक्टर-15 स्थित ब्लूमिंग डेल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल व सेंट सोफिया सीनियर सैकेंडरी स्कूल में, एक्सईएन जीत राम को जिंदल मॉडर्न स्कूल,

ऋषिकुल विद्या मंदिर, जागृति हाई स्कूल व गुरु नानक स्कूल में, एक्सईएन दलबीर सिंह को कैमरी रोड स्थित दिग्विजय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, आर्यन स्कूल व मॉडर्न डिफेंस स्कूल में, एक्सईएन पवन कुमार को गंगवा रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कॉस्मोस पब्लिक स्कूल, सेंट निश्चल सीनियर सैकेंडरी स्कूल व मिलेनियम पब्लिक स्कूल में व एक्सईएन आनंद कुमार को आजाद नगर स्थित सर्वोदय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, विद्या भारती सीनियर सैकेंडरी स्कूल, लीडिंग सीनियर सैकेंडरी स्कूल, भारती विद्या मंदिर व जेपी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

    जिलाधीश ने बताया कि बीडीपीओ रमेश कुमार को राजगढ़ रोड स्थित सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीआर पब्लिक स्कूल, सीआर लॉ कॉलेज में, बीडीपीओ खजान चंद को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. डीएस सिंधू को कैमरी रोड स्थित केएल आर्य डीएवी स्कूल, सेक्टर 16-17 स्थित स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, इंडस स्कूल व स्मॉल वंडर स्कूल में, एक्सईएन डीएस ढिल्लों व कॉ-ऑपरेटिव सोसायटीज के डायरेक्टर यशपाल दहिया को ओम इंस्टिट्यूट में, डीएचओ सुरेंद्र सिंह को सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल व दर्शन अकेडमी में, बीडीपीओ जयपाल तंवर को ठाकुर दास भार्गव सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सीआरएम जाट कॉलेज व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तथा बीडीपीओ संदीप कुमार को हकृवि स्थित कैंपस स्कूल, राजकीय उच्च विद्यालय व जाट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार हरकेश गुप्ता को सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल, सेंट मैरी सीनियर सैकेंडरी स्कूल व होली एंजल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में, तहसीलदार विनय चौधरी को सेक्टर-14 स्थित आईडी डीएवी स्कूल, श्रीराम आइडियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल व श्रीकृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल में, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह को महाराजा अग्रसेन पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, जेएन आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व प्रेजिडियम स्कूल में, तहसीलदार प्रकाश चंद्र को मैयड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में तथा एक्सईएन मनोज ओला को सब्जी मंडी स्थित सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, एचआर हिंदू हाई स्कूल तथा ढाणी बड़वाली स्थित शिवालिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.