Move to Jagran APP

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र काडर के दो आइआरएस अफसर भेजे हिसार, खर्चे का हर दिन रखना होगा रिकार्ड

जागरण संवाददाता हिसार लघु सचिवालय के जिला सभागार में शनिवार को वीएसटी वीवीटी फ्लाइंग

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Sep 2019 02:26 AM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 02:26 AM (IST)
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र काडर के दो आइआरएस अफसर भेजे हिसार, खर्चे का हर दिन रखना होगा रिकार्ड
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र काडर के दो आइआरएस अफसर भेजे हिसार, खर्चे का हर दिन रखना होगा रिकार्ड

जागरण संवाददाता, हिसार : लघु सचिवालय के जिला सभागार में शनिवार को वीएसटी, वीवीटी, फ्लाइंग टीमों, एसएसटी व अकाउंटिग टीमों के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महाराष्ट्र काडर से आइआरएस अधिकारियों को हिसार की 7 विधानसभाओं में चुनावी खर्चों पर निगरानी करने की जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों में आइआरएस संजय देशमुख व एस दास शामिल हैं। उन्होंने चुनाव खर्चों को मॉनिटर करने वाली टीमों को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी के खर्च पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके लिए लगाई गई सभी टीमें प्रतिदिन मुस्तैदी से प्रत्याशियों के खर्च का स्कोर कार्ड अपडेट करेंगी ताकि प्रत्याशियों को मालूम रहे कि उन्हें 28 लाख रुपये की सीमा में ही खर्चा करना है।

loksabha election banner

आइआरएस संजय देशमुख को आदमपुर, उकलाना व नारनौंद विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी चुनाव आयोग ने दी है तो एस दास को हांसी, बरवाला, हिसार व नलवा विधानसभा क्षेत्र मिले हैं। खर्च पर्यवेक्षकों ने सभी टीम सदस्यों को प्रत्याशियों के खर्च की निगरानी, खर्च के साक्ष्य एकत्र करने तथा शैडो रजिस्टर तैयार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सभी आरओ ने बैठक में पिछले चुनावों के अपने अनुभव साझा करते हुए इन चुनावों के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी।

---------

खर्च पर्यवेक्षकों ने यह दिए निर्देश

- टीमों को प्रत्याशियों के खर्च का पूरा रिकॉर्ड तैयार करके उन्हें समय-समय पर खर्च का स्कोर कार्ड दिखाना है ताकि वे 28 लाख रुपये की निर्धारित सीमा में ही खर्च करें।

- टीम सदस्य अपना कार्य नम्रता और सहनशीलता के साथ करेंगे तो उनका कार्य आसान हो जाएगा।

- रैली स्थलों पर आने वाले प्रत्येक वाहनों, टेंट, खाने-पीने की सामग्री सहित प्रत्येक वस्तु का खर्च प्रत्याशी के खर्च खाते में जोड़ा जाएगा।

- प्रत्याशी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी और उसके ड्राइवर का खर्च भी उसके खर्च रजिस्टर में शामिल किया जाएगा चाहे गाड़ी उसका भाई या बेटा ही क्यों न चला रहा हो।

- एडीसी उत्तम सिंह ने जिला में नकदी, शराब व उपहार आदि के आवागमन व मतदाताओं के बीच वितरण पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

---------------

अगले 15 दिनों में सूत्रों को मजबूत करेंगी फ्लाइंग टीमें

एडीसी ने कहा कि सभी टीमें अगले 15 दिन में अपने सूत्र और संपर्कों को मजबूत करें और केवल सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी समझकर नहीं बल्कि आम नागरिक के रूप में भी निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि यदि टीमें आपसी समन्वय व तत्परता से कार्य करते हुए अनाप-शनाप खर्च करने वाले किसी प्रत्याशी के 28 लाख रुपये से अधिक खर्च करने की बात को साबित कर दें और उसका नामांकन रद हो जाए तो यह ऐतिहासिक होगा और भविष्य में अन्य प्रत्याशियों के लिए भी एक बड़ा सबक होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.