Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hisar Crime: युवती से दुष्कर्म मामले में अदालत ने देवेंद्र बूड़ियां को भेजा जेल, पीड़िता ने 24 जनवरी को दर्ज की थी शिकायत

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 11:46 AM (IST)

    हिसार में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया को दुष्कर्म के आरोप में दो दिन की रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। युवती ने आरोप लगाया है कि बूड़िया ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाई। पुलिस ने जोधपुर से बूड़िया का मोबाइल बरामद किया है।

    Hero Image
    युवती से दुष्कर्म के मामले में देवेंद्र बूड़िया को जेल भेजा (File Photo)

    जागरण संवाददाता, हिसार। युवती से दुष्कर्म के आरोप में फंसे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पुलिस ने 2 दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया। जहां से आरोपित को दोबारा से जेल भेज दिया। पुलिस ने जोधपुर से मोबाइल बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने सोमवार को आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया था। यह था मामला जिले के एक गांव की रहने वाले 20 साल की युवती ने जोधपुर निवासी और अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष देंवेद्र बूड़िया के खिलाफ 24 जनवरी को आदमपुर थाना में दुष्कर्म की शिकायत दी थी।

    पुलिस ने शिकायत के आधार पर दुष्कर्म और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस को दी गई शिकायत में युवती ने बताया था कि 2022 में विदेश जाने की बात अपने घरवालों को बताई। 2023 में उसके पिता ने बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया से मिलवाया था।

    उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह उसकी मदद करेगा और उसे चंडीगढ़ में आइलेट्स का कोर्स करने के लिए बुलाया। आरोप है कि फरवरी 2024 में उसने चंडीगढ़ के एक होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाई थी। आरोप था कि विरोध करने पर उसे वेश्यावृत्ति के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी।