Move to Jagran APP

हिसार में लॉकडाउन तोडऩे शिकायत पर खुद पहुंच गए डीसी-एसपी, करवाया फ्लैग मार्च

हिसार में शहर के मुख्य बाजारों व गलियों में लॉकडाउन लोग तोड़ रहे थे। कई बार पांच से अधिक लोग एकत्रित हो जाते। इसको लेकर प्रशासन के पास कई शिकायतें आईं तो खुद डीसी एसपी पहुंच गए।

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 05 Apr 2020 01:28 PM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 01:28 PM (IST)
हिसार में लॉकडाउन तोडऩे शिकायत पर खुद पहुंच गए डीसी-एसपी, करवाया फ्लैग मार्च
हिसार में लॉकडाउन तोडऩे शिकायत पर खुद पहुंच गए डीसी-एसपी, करवाया फ्लैग मार्च

हिसार, जेएनएन। शहर की मुख्य सड़कों पर जहां अधिकांश रूप से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। मगर शहर के मुख्य बाजारों व गलियों में लॉकडाउन लोग तोड़ रहे थे। कई बार पांच से अधिक लोग एकत्रित हो जाते। इसको लेकर प्रशासन के पास कई शिकायतें आईं। जिन पर संज्ञान लेते हुए डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने शहर की मुख्य सड़कों के साथ गलियों में भी निरीक्षण किया।

loksabha election banner

इस दौरान एसपी गंगाराम पूनिया भी उनके साथ रहे। इस निरीक्षण में उन्होंने दवाओं की दुकानों पर ओवररेङ्क्षटग न हो, इसके लिए दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए तो बैंकों के सामने लगी भीड़ का प्रबंधन के लिए बैंक स्टाफ को भी कहा। वह पड़ाव चौक, सब्जी मंडी चौक, मिल गेट क्षेत्र सहित कई इलाकों में हालातों का जायजा लेने पहुंचे।

केस 1

घर से बाहर निकले लोगों से पूछा कारण

लॉकडाउन के दौरान शहर व राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीसी और एसपी ने आइजी चौक से फ्लैग मार्च शुरू किया। यहां से कैंप चौक, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, ङ्क्षजदल चौक, विद्युत नगर व सातरोड होते हुए फ्लैग मार्च कैंट क्षेत्र में पहुंचा। उपायुक्त ने रास्ते में पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। सड़क पर चलते लोगों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा, किसी ने चिकित्सक का पर्चा दिखाया तो कोई राशन लेने जाने की बात कहता दिखाई दिया। 

केस 2

श्रमिक महिला को गाड़ी से छुड़वाया पीरांवाली

हिसार कैंट से वापस आते हुए उपायुक्त ने पैदल जाते एक परिवार को रोककर पूछा कि वे कहां जा रहे हैं। परिवार की महिला ने बताया कि वे मजदूरी का कार्य करते हैं और उन्हें पीरांवाली गांव जाना है, क्योंकि उनके परिवार में किसी का निधन हो गया है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परिवार को गाड़ी से पीरांवाली छुड़वाएं। उन्होंने इस परिवार को खाने की सामग्री भी दी।

केस 3

सब्जी मंडी रोड पर दवाओं की जानी रियलिटी

उपायुक्त सिरसा बाईपास होते हुए एयरपोर्ट के सामने से मिलगेट रोड होते हुए सब्जी मंडी रोड पहुंचीं। यहां उन्होंने एक दवा की दुकान पर गाड़ी रुकवाई और दवा ले रहे लोगों से दवाओं की उपलब्धता व इनकी कीमतों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सेनिटाइजर्स की कीमतों की भी जानकारी ली और केमिस्ट को निर्देश दिए कि उन्हें अधिक कीमत पर दवाएं बेचने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।

केस 4

जहाजपुल के पास बैंक के सामने लग रही थी भीड़

उपायुक्त लाहौरिया चौक होते हुए सब्जी मंडी चौक पहुंचीं। यहां से यू-टर्न लेते हुए वे जहाज पुल पहुंचीं। यहां उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया के बाहर जमा लोगों के पास गाड़ी रुकवाई और उन्हें लॉकडाउन के सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते देख खुशी जाहिर की। उन्होंने बैंक प्रबंधक से कहा कि वे बैंक कार्य के लिए स्टाफ सदस्यों की संख्या बढ़ाएं ताकि आमजन को बैंङ्क्षकग सेवाओं के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े। यहां से वह पड़ाव चौक, ऑटो मार्केट, बस स्टैंड, नागोरी गेट व पारिजात चौक होते हुए वापस आईजी चौक पहुंची।

-----लॉकडाउन के दौरान जिला के लोगों का सहयोग मिल रहा है और जनता को कोरोना से बचाव व नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान जिलावासियों को किसी आवश्यक वस्तु की कमी का सामना न करना पड़े, इसके भी समुचित प्रबंध किए गए हैं।

-डॉ. प्रियंका सोनी, उपायुक्त, हिसार

------ जिला में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। रोक के बावजूद बाहर घूमने वाले व्यक्तियों के लगातार चालान किए जा रहे हैं, वाहनों को इंपाउंड किया जा रहा है। पुलिस लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना करवाने के लिए पूरी तरह से सजग है।

-- गंगाराम पूनिया, एसपी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.