Move to Jagran APP

पराली से अधिक क्यार साइक्लोन है दिल्ली और हरियाणा में दमघोंटू स्मॉग की असली वजह

हरियाणा और दिल्‍ली में छाए दमघोटू स्‍माॅग का असली कारण पराली और प्रदूषण से अधिक क्‍यार साइक्‍लोन है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 05 Nov 2019 09:19 AM (IST)Updated: Tue, 05 Nov 2019 08:55 PM (IST)
पराली से अधिक क्यार साइक्लोन है दिल्ली और हरियाणा में दमघोंटू स्मॉग की असली वजह
पराली से अधिक क्यार साइक्लोन है दिल्ली और हरियाणा में दमघोंटू स्मॉग की असली वजह

हिसार, [वैभव शर्मा]। बीते 11 दिनों से दिल्ली एनसीआर के अलावा हरियाणा और पंजाब में स्मॉग चरम पर है। लोगों का दम घुट रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि स्मॉग फैलने की मुख्य वजह पराली को जलाया जाना व दिवाली पर की गई आतिशबाजी से निकला धुंआ है। मगर इस बार स्मॉग को लेकर जो हालात बने हैं, उसकी असल वजह अरब सागर में उठा क्यार साइक्लोन है।

loksabha election banner

इस साइक्लोन की वजह से प्रदूषण के जो कण आसमान में जाने थे, वह नमी भरी हवाओं और बादलों न छंटने से वातावरण में ही स्थिर हो गए। हालांकि आम तौर पर नवंबर के आखिरी दिनों से लेकर फरवरी तक फसलों आदि से निकलने वाला धुंआ अब धुंध के साथ मिलकर स्मॉग बनाता रहा है। मगर इस बार एक माह पहले ही स्मॉग बन गया, जिसका प्रभाव जारी है।

---------------

क्यार साइक्लोन ने स्मॉग बनाने में ऐसे निभाया अहम रोल

हरियाणा कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खिचड़ बताते हैं कि करीब 10 दिन पहले अरब सागर में क्यार साइक्लोन बना, जिसने गुजरात और महाराष्ट्र में बारिश भी की। इन दोनों राज्यों से हवाएं जब पंजाब, हरियाणा और दिल्ली की तरफ आईं तो अपने साथ नमी भी लाईं।

उन्‍होंने बताया कि इससे पहले कुछ प्रदूषण वातावरण में था। जब यह प्रदूषण रूपी धुंआ और नमी भरी हवाएं एक साथ मिले तो वातावरण में प्रदूषण के कण बिखर गए। इसके साथ-साथ आसमान पर बादलों के कारण धुंआ फिर से नीचे आ गया। इन दो कारणों से स्मॉग बना। इसके बाद हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसकी वजह से प्रदूषण कुछ कम भी हुआ मगर पूरी तरह राहत नहीं मिली।

--------------

एक सप्ताह में आसमान से हट सकता है स्मॉग

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक सप्ताह के भीतर दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की उम्मीद है, जिसके कारण हरियाणा में बारिश हो सकती है। मौजूदा समय में नॉर्थ वेस्टर्न हवाएं चल रही हैं जो पहाड़ों से मैदान की तरफ हैं मगर इसकी रफ्तार काफी धीमी है। दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के आने से हवा तेज होगी तो स्मॉग को छंटने में मदद मिलेगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: मेडिकल विषय की पढ़ाई से परेशान थी छात्रा, बचने को रचा ऐसा ड्रामा की सबके होश उड़े


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.