Move to Jagran APP

झज्‍जर में एक साल में कोरोना ने छीन ली 300 लोगों की जान, 13 जून 2020 को हुई थी पहली मौत

अब तक जिले में 18 हजार 765 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बात करें तो जिले में 13 जून 2020 को कोरोना संक्रमण के चलते पहले मरीज की मौत हुई थी। इसके बाद कोरोना संक्रमण से मरीजों की मौत भी हो रही है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 02:14 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 02:14 PM (IST)
झज्‍जर में एक साल में कोरोना ने छीन ली 300 लोगों की जान, 13 जून 2020 को हुई थी पहली मौत
झज्‍जर में कोरोना केस अब कम हो चले हैं मगर एक साल में 300 लोगों की जान चली गई

झज्जर, जेएनएन। एक साल पहले जिले में कोरोना संक्रमण के कारण पहले व्यक्ति की मौत हुई थी। इसके बाद यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं एक साल बीत जाने के बाद जिले में कुल 300 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में भी इजाफा होता जा रहा है। ऐसे में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। ताकि कोरोना महामारी से सुरक्षित बचा जा सके।

loksabha election banner

इसके लिए विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। फिलहाल पिछले कई दिनों से हर रोज कोरोना संक्रमण से मरने वाले दर्ज हो रहे हैं। जो चिंता जनक है। हालांकि राहत की बात यह है कि नए कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिले में काफी कमी आई है।

जिले की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 26 अप्रैल को पहला कोरोना संक्रमित मिला था। तब से संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। अब तक जिले में 18 हजार 765 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बात करें तो जिले में 13 जून 2020 को कोरोना संक्रमण के चलते पहले मरीज की मौत हुई थी। इसके बाद कोरोना संक्रमण से मरीजों की मौत भी हो रही है। अब एक साल बीत जाने के बाद जिले की बात करें तो मौतों के आंकड़े ने तीसरा शतक लगा दिया है।

12 जून 2021 तक कुल 300 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इस एक साल के अंतराल में सबसे अधिक मौतें मई 2021 में दर्ज की गई। वहीं 12 जून तक कुल 31 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। यह एक साल के अंतराल में तीसरे नंबर पर सबसे अधिक संख्या है। इससे अधिक नवंबर 2020 में 33 कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया था।

महीना वाइज कोरोना की स्थिति

महीना कोरोना संक्रमित मिले मौत

अप्रैल 2020 25 -----

मई 2020 79 -----

जून 2020 217 4

जुलाई 2020 527 7

अगस्त 2020 426 8

सितंबर 2020 1292 14

अक्टूबर 2020 1137 17

नवंबर 2020 1678 33

दिसंबर 2020 483 12

जनवरी 2021 64 7

फरवरी 2021 11 -----

मार्च 2021 171 -----

अप्रैल 2021 3747 10

मई 2021 8686 157

12 जून 2021 तक 282 31


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.