हिसार में कम नहीं हो रहा कोरोना, रविवार को 366 लोग मिले संक्रमित, 1895 हुए एक्टिव केस

हिसार में संक्रमण के कुल 57 हजार 932 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 54 हजार 892 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 की पहली लहर में 327 दूसरी लहर में 814 तथा तीसरी लहर में 4 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।