Move to Jagran APP

टिकट वितरण में कांग्रेस ने मेरे साथ किया दगा : रणजीत सिंह

आदमपुर हलके में बिजली मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं।

By Manoj KumarEdited By: Published: Sat, 21 Dec 2019 01:59 PM (IST)Updated: Sat, 21 Dec 2019 01:59 PM (IST)
टिकट वितरण में कांग्रेस ने मेरे साथ किया दगा : रणजीत सिंह
टिकट वितरण में कांग्रेस ने मेरे साथ किया दगा : रणजीत सिंह

जेएनएन, मंडी आदमपुर : बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने शुक्रवार को आदमपुर हलके के गांव सदलपुर, भाणा व मंडी आदमपुर के कार्यक्रमों में शिरकत कर लोगों की समस्याएं सुनीं। आदमपुर अनाज मंडी में जयप्रकाश बसंत कुमार के प्रतिष्ठान पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि आदमपुर हलके के लोगों ने मुझे हर समय समर्थन एवं प्यार दिया है जिसके चलते वे रानियां के साथ-साथ आदमपुर के भी विधायक हैं।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि आदमपुर के लोगों के लिए 24 घंटे दरवाजे खुले हैं और हलके के लोगों कोई भी समस्या हो उसका समाधान करवाएंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके के लोगों की बदकिस्मती यह रही है कि यहां से हर बार प्रत्याशी बदल दिए जाते हैं जिसके चलते आज तक चौ. भजनलाल परिवार के सामने लोगों के चाहते हुए भी दूसरा प्रत्याशी जीत नहीं पाया है। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में कांग्रेस हाईकमान ने छल किया एवं उनकी टिकट काट दी, लेकिन उनके लिए यह भी ठीक हुआ और वे जीत कर विधानसभा पहुंचे। भाजपा की 40 सीटें आने पर उन्होंने भाजपा सरकार को समर्थन देने का फैसला लिया क्योंकि जिस पार्टी ने उनके साथ दगा किया उसमें जाने का सवाल ही नहीं था।

 मंत्री ने कहा कि आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी रही सोनाली फोगाट एवं वे स्वयं मिलकर हलके के लोगों को कोई समस्या नहीं होने देंगे तथा प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का समाधान करवाएंगे। इस दौरान आदमपुर व्यापार मंडल प्रधान लीलाधर गर्ग ने मंडी की समस्या रखते हुए बताया कि अनाज मंडी शैड के नीचे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जहां ये सरेआम जुआ्र खेलते हैं, वहीं नशीले पेय पदार्थ भी बेच रहे हैं। इसके अलावा आदमपुर की श्रीकृष्ण गोशाला के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तारों को हटवाने की मांग की। मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा रामप्रताप मोडाखेड़ा व संजय सोनी के यहां कार्यक्रम में शिरकत की। अनाज मंडी पहुंचने पर जयप्रकाश, बसंत कुमार, चेयरमैन सुखबीर डूडी व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मालाएं व पगड़ी पहनाकर बिजली मंत्री का स्वागत किया।

  इस मौके पर भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट, रमेश गोदारा, घीसाराम जैन, जिला पार्षद हंसराज जाजूदा, राजेश बगला, देवेंद्र नंबरदार बगला, भूप सिंह जाजूदा, पवन खारिया, सतीश मित्तल, दीनदयाल गोयल, मुनीष ऐलावादी, पुरुषोत्तम राणा, विनोद वर्मा, घनश्याम शर्मा, सुंदर डेलू, रामकुमार जांगड़ा आदि मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.