Move to Jagran APP

सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव के लिए बिछी बिसात

भाजपा पार्टी जहां महिला सशक्तीकरण की बात कर रही है। वहीं निगम प्रशासन के अनुसार हिसार नगर निगम सीमा में कुल 231412 वोटों में से 109303 वोट महिलाओं के हैं ऐसे में उनकी दावेदारी भी मजबूत हो गई है। 7 महिला पार्षद भी हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 06:42 AM (IST)Updated: Tue, 17 Nov 2020 06:42 AM (IST)
सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव के लिए बिछी बिसात
सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव के लिए बिछी बिसात

पवन सिरोवा, हिसार

loksabha election banner

नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव की तारीख फाइनल होते ही चुनावी बिसात बिछ गई। दोनों पदों में से एक पद हासिल करने के लिए पद के इच्छुक पार्षदों ने अपनी राजनीतिक गोटियां फिट करना शुरू कर दिया है। 20 में से 15 पार्षद भाजपा के होने के चलते दोनों ही पद उनके नजर आ रहे हैं। 15 में से अब किसका नाम भाजपा फाइनल करेगी इसको लेकर नेताओं की हाजिरी लगनी शुरू हो गई है। दोनों पद किसके होंगे, यह तो 24 नवंबर को होने वाले चुनाव में ही तय होगा।

भाजपा पार्टी जहां महिला सशक्तीकरण की बात कर रही है। वहीं निगम प्रशासन के अनुसार हिसार नगर निगम सीमा में कुल 231412 वोटों में से 109303 वोट महिलाओं के हैं, ऐसे में उनकी दावेदारी भी मजबूत हो गई है। 7 महिला पार्षद भी हैं। ये है हिसार की स्थिति

विधायक : डा. कमल गुप्ता : सामान्य वर्ग

सांसद : बृजेंद्र सिंह : सामान्य वर्ग

राज्यसभा सदस्य : डा. सुभाष चंद्रा : सामान्य वर्ग

डिप्टी स्पीकर : रणबीर गंगवा : बीसी

मेयर : गौतम सरदाना : सामान्य वर्ग

------------------

नोट : यह आंकड़ा नगर निगम के अनुसार है। पूर्व में इस आंकड़ा कई बार बदलने के साथ ही विवादित भी रहा है। ऐसे में यह एक अनुमानित आंकड़ा है। निगम के एक पुराने रिकार्ड के अनुसार शहर में जातीय समीकरण की स्थिति

वार्ड संख्या, सामान्य वर्ग, एससी वर्ग, बीसी वर्ग, कुल जनसंख्या

1---- 9266 ---- 6181----4247----19694

2-----14255----3870----2020-----20145

3-----11430----2206----2925----16561

4-----7041-----4775-----7864-----19680

5-----11060-----4137----4361-----19558

6-----4665------6615-----5887----17167

7-----7056-----2912----6656----16624

8-----3871-----5267----10816----19954

9-----4592-----7260----5796-----17648

10-----7375----6487----6117-----17901

11-----7960-----4267----7720----19947

12------12235----2749----5120----20104

13-----13032----2551-----2081----17664

14-----14585----2071----3079----19735

15-----9377-----3652----3576-----16605

16-----13695----954----1890----16539

17-----10805-----4392----2682---17879

18----9004-----5599----4665-----19268

19----10519----4031----3462-----18012

20----10113----3710----3003-----16826

कुल--191936---83686---93967----367511

--------------------------

निगम के रिकॉर्ड अनुसार निगम सीमा में वोटर की स्थिति

वार्ड संख्या, पुरुष, महिला, कुल वोटर

1----5417-----5705-----11122

2-----5314----4670-----9984

3-----8829----7985----16814

4-----7757----6782-----14539

5-----7100----6640-----13740

6----4929----4558-----9487

7-----6923--5946----12869

8-----5298---4487----9785

9-----4840----4126----8966

10-----4275----3530---7805

11-----6962-----5929----12891

12-----6785----5269----12054

13-----7097----6615----13712

14-----3769----3477----7246

15----6506----5837----12343

16----6351----5992----12343

17----7394----6876----14270

18----5585----4883----10468

19----4545----4226----8771

20----6433----5770----12203

कुल---122109---109303---231412

--------

ये हैं अहम दावेदार

- अनिल मानी : भाजपा के सीनियर नेता रवि सैनी के भाई हैं। रवि सैनी विधायक पद के दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने डा. कमल गुप्ता के नाम पर मुहर लगा दी थी। जिला अध्यक्ष में भी उनका नाम पर विचार विमर्श हुआ। ऐसे में बीसी वोट बैंक के लिए व रवि सैनी के हित को ध्यान में रखते हुए अनिल की दोवदारी मजबूत है। पार्टी में उनके नाम पर दिग्गज नेताओं के बीच विचार विमर्श भी हुआ है।

- जयवीर गुज्जर : भाजपा के सीनियर नेता घोलू गुज्जर के भाई हैं। वह विधायक व जिला अध्यक्ष पद के भी दावेदार थे। ऐसे में उनके भाई एक पद के लिए दावेदार हैं। चर्चा ये भी है डिप्टी स्पीकर इनके पक्ष में हैं।

- अनिल जैन उर्फ टीनू : वैश्य समाज से। पूर्व कांग्रेसी दिग्गज कार्यकर्ताओं में रहे। मेयर के दोस्त व अजीज होने के चलते सालों की कांग्रेसी राजनीति छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। ऐसे में मेयर का झुकाव इनकी तरफ है।

- भूप सिंह रोहिल्ला : आरएसएस से जुड़े हुए हैं। विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनपर विश्वास दर्शाया था। उन्हें अहम जिम्मेदारियों सौंपी थी। ऐसे में वह भी दावेदार हैं।

- अमिता सिंह : पूरा परिवार कांग्रेसी समर्थक रहा है। पति पूर्व पार्षद है। जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं। जाट समुदाय से हैं। अब भाजपा में है। ये दावेदारी पेश करेंगे।

- बिमला देवी : महिला सशक्तीकरण में व एससी वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। सीनियर पदों पर एससी कोई नहीं है। ऐसे में वोट बैंक मजबूत करने को भाजपा एक पद दे सकती है।

- कविता केडिया : भाजपा सिबल पर विजेता। एक्टिव भाजपा पार्षद, सामान्य वर्ग व अधिक पढ़ी लिखी भी हैं। ऐसे में उनके नाम पर भी मुहर लग सकती है।

- अनुसूचित जाति (एससी) की बात करें तो उमेद खन्ना व जयप्रकाश भी दावेदार हैं।

- पिछड़ा वर्ग (बीसी) वर्ग में ये हैं अहम दावेदार : मनोहर लाल

- जेजेपी गठबंधन की बात करें तो विनोद ढांडा और अमित ग्रोवर के नाम सामने आते हैं। विनोद ढांडा पहले ही इन पदों के चुनाव से अपने आपको अलग कर चुके हैं। अमित ग्रोवर प्रयासरत हैं।

- विनोद ढांडा व पिकी शर्मा को छोड़कर बाकी सभी 18 पार्षद इन दोनों पदों के लिए अपनी दावेदारी के लिए गोटियां फिट करने में जुटे हुए हैं। 18 पार्षद दोनों पदों के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। ऐसे में आगामी समय में कई उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे।

----------

सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव 24 नवंबर को होंगे। दोनों ही पद भाजपा के होंगे। दोनों पदों के लिए नाम किसका फाइनल होता है, यह तो पार्टी ही तय करेगी।

- गौतम सरदाना, मेयर, नगर निगम हिसार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.