Move to Jagran APP

हिसार में सामने आए गोवंश को बचाने के लिए बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत

बेसहारा पशुओं के कारण आए दिन लोग अपनी जान गवां रहे हैं मगर प्रशासन आराम की नींद सो रहा है। हिसार में एक और मौत हो गई।

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 06 Sep 2020 12:07 PM (IST)Updated: Sun, 06 Sep 2020 12:07 PM (IST)
हिसार में सामने आए गोवंश को बचाने के लिए बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत
हिसार में सामने आए गोवंश को बचाने के लिए बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत

हिसार, जेएनएन। बेसहारा पशुओं के कारण आए दिन लोग अपनी जान गवां रहे हैं मगर प्रशासन आराम की नींद सो रहा है। हिसार में एक और मौत हो गई। रायपुर चौक के पास सड़क पर बेसहारा गाय के सामने आने से मोटरसाइकिल सवार पुलिस विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हांसी की कृष्णा कालोनी निवासी 51 वर्षीय विष्णु पुलिस विभाग में हिसार सिविल लाइन में कुक के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे के करीब वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। रायपुर चौक के पास पहुंचने पर अचानक उसकी मोटरसाइकिल के आगे एक बेसहारा गाय आ गई।

loksabha election banner

उसे बचाने के चक्कर में विष्णु ने मोटरसाइकिल मोड़ा तो मोटरसाइकिल का संतुलन बिगडऩे से वह फुटपाथ से टकराई गई। इससे विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क पर गुजरते राहगीरों ने इस बात की सूचना 100 नंबर पर दी तो पुलिस पीसीआर लेकर मौके पर पहुंची और विष्णु को सिविल अस्पताल भिजवाया,  वहां डाक्टरों ने विष्णु को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने मृतक विष्णु के भाई रमेश के बयान पर मामले में धारा 174 की कार्रवाई की है।

बेसहारा और बेजुबान जानवरों का सहारा बने युवा, खुद के खर्चे पर कर रहे उपचार

मंडी आदमपुर : इंसान के सबसे बेहतर और सच्चे दोस्त के तौर पर जानवर को माना जाता है। ये इंसान के ऐसे सहमत दोस्त होते हैं जो न कभी सवाल पूछते और न ही कभी आलोचना करते हैं। आज के जमाने में जहां इंसान दूसरे इंसान का बैरी है वहीं कुछ ऐसे भी युवा है जो आदमपुर क्षेत्र में इन बेसहारा जीवों की ङ्क्षजदगी बेहतर बनाने के लिए समाज में अलख जगा रहे हैं। गांव सीसवाल निवासी वीएलडीए विनोद लटियाल पिछले 5 सालों से घायल बेजुबानों का खुद के खर्चे पर इलाज कर रहे है।

विनोद ने बताया कि आपको अपने आसपास ऐसे कई जानवर घूमते मिल जाएंगे जो जख्मी होते हैं या किसी बीमारी से वो तड़प रहे होते हैं। उनके दिल में इन पशुओं के लिए टीस उभरी तो उन्होंने इनकी संभाल का बीड़ा उठाते हुए उपचार उपलब्ध कराना शुरू किया। ऐसे ही सड़कों, गलियों में घूमते लावारिस पीडि़त पशुओं को फिर से स्वस्थ करने के लिए युवा की टीम बनाई ताकि अन्य को भी इस मिशन में खुद को साबित करने का मौका मिल सके। समाजेसवी विनोद लटियाल ने 2015 में वीएलडीए का डिप्लोमा किया।

5 साल से नि:शुल्क और युवाओं के सहयोग से सेवा उपचार कर रहे हैं। क्षेत्र में सराहनीय व सेवाभावी कार्याें के लिए कई सम्मान भी प्राप्त कर चुके हैं। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 16 जुलाई 2018 वाई फोर डी संस्था द्वारा न्यू इंडिया कॉन्क्लेव द्वारा आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। टीम में शामिल विनोद के अलावा विक्रम टाक, पवन सैनी, प्रवीण, सतीश, रवि, दिनेश शर्मा, संदीप सैनी व हर्ष इस समय मोर, नीलगाय, कुत्ते, बिल्ली, गाय अन्य बेसहारा जीवों का उपचार कर रहे हैं। आदमपुर के क्षेत्र में कहीं भी जीवों की सेवा का मौका मिले वे हमेशा तैयार रहते हैं।

इलाज के दौरान कुत्ते ने काटा

टीम में शामिल नन्हे बालक हर्ष को इलाज के दौरान कुत्ते ने काट लिया। कुत्ते के काटने के बावूजद 9वीं कक्षा के इस छात्र का हौंसला कम नही हुआ। विनोद ने बताया कि गांव सीसवाल में जाखोद खेड़ा रोड पर घायल अवस्था में कुत्ता मिलने का पता लगा। जब उपचार के लिए हर्ष को साथ लेकर गए तो कुत्ते ने हर्ष के हाथ को काट लिया। काटने के बाद भी हर्ष व विनोद ने घायल कुत्ते का उपचार किया। शनिवार को आदमपुर नागरिक अस्पताल में एंटी रैबिज टीका लगवाया। हर्ष का कहना है कि पशु-पक्षी बेशक बेजुबान हो लेकिन इनकी दुआएं इंसान की ङ्क्षजदगी को खुशहाल बना देती है।

मोटरसाइकिल की टक्कर से 6 वर्षीय बच्ची की मौत

हिसार : गांव लांधड़ी में मोटरसाइकिल की टक्कर लगनेे से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बेटी की मौत पर मुख्यत: उतरप्रदेश के बधायू निवासी, हाल लांधड़ी में लक्ष्मी विहार में रह रहे कृष्णा ने अग्रोहा थाना पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में कृष्णा ने बताया कि 3 सितंबर की सुबह 9 बजे के करीब लांधड़ी में अज्ञात ने लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए उसकी बेटी नेहा को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कृष्णा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.