Move to Jagran APP

आजाद नगर, एचटीएम और अर्बन सेक्टर 9-11 थानों ने शुरू किया काम

जागरण संवाददाता, हिसार : तीन नये थानों ने वीरवार से काम शुरू कर दिया है। इनमें आजाद नगर थाना, एचटीएम

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 10:32 AM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 10:32 AM (IST)
आजाद नगर, एचटीएम और अर्बन सेक्टर 9-11 थानों ने शुरू किया काम
आजाद नगर, एचटीएम और अर्बन सेक्टर 9-11 थानों ने शुरू किया काम

जागरण संवाददाता, हिसार : तीन नये थानों ने वीरवार से काम शुरू कर दिया है। इनमें आजाद नगर थाना, एचटीएम थाना और अर्बन सेक्टर 9-11 थाना शामिल हैं। जिला पुलिस अधीक्षक शिवचरण ने तीनों थानों की शुरुआत विधिवत रूप से की।

loksabha election banner

पुलिस अधीक्षक शिवचरण ने बताया कि नये थानों में सभी संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। संबंधित एरिये की जनता अब इन थानों में शिकायत देकर पुलिस का सहयोग ले सकती है। थाने बढ़ने से अपराध के ग्राफ में कमी आएगी। इन थानों के गठन से जनता को काफी राहत मिलेगी और उन्हें दूर-दराज के थानों में कार्रवाई कराने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इससे न सिर्फ अपराध पर अंकुश लगेगा, बल्कि आमजन को शांति और सुरक्षा का माहौल उपलब्ध होगा। अर्बन एस्टेट थाना का भवन सेक्टर 9-11 चौकी में स्थापित किया गया। थाना प्रभारी उप निरीक्षक रमेश कुमार हैं। उनका सरकारी मोबाइल नम्बर 88140-11310 है। एचटीएम मिलगेट थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रताप ¨सह हैं। उनका मोबाइल नम्बर 88140-11309 है और आजाद नगर थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप कुमार हैं। उनका मोबाइल नंबर 88140-11311 है। जनता इन सरकारी नंबरों पर संपर्क कर पुलिस की मदद ले सकती है। कौन सा क्षेत्र आता है किस थाने के अंतर्गत ::: ..

यह एरिया एचटीएम थाने में शामिल पुलिस प्रबंधन ने नये थानों के एरिया आबंटित किए हैं। एटीएम थाने में शिवनगर, विनोद नगर, गीता कालोनी, हनुमान कालोनी, मेला ग्राउंड, सेक्टर-21 पी, श्रीनगर कालोनी, कौशिक नगर, ढाणी श्यामलाल, श्यामलाल बाग, भारत नगर, टिब्बा दानाशेर, राजा पार्क, इंदिरा कालोनी, गांधी डेयरी कालोनी, ढाणी किशनदत्त, शिव कालोनी, सेक्टर 3-5, सूरजमल इनक्लेव, योगनगर, महावीर कालोनी, चन्दूलाल गार्डन, आदर्श नगर, कुंजलाल गार्डन, राजीव नगर, नेताजी कालोनी, मोहल्ला सैनियान, मोहल्ला रामपुरा, मोहल्ला डोगरान, बडवाली ढाणी, रेड स्कवेयर मार्केट, कसाबां मोहल्ला, टेकड़ा मोहल्ला, शास्त्री नगर, गोविन्दगढ़ बाजार, बाल्मीकि मोहल्ला, ठण्डी सड़क और सेक्टर 1-4 को शामिल किया गया है।

..

ये है अर्बन सेक्टर 9-11 थाने का एरिया अर्बन सेक्टर 9-11 थाने के एरिया का चयन भी किया गया है। नये थाने में फव्वारा चौक से छाजूराम पार्क, रेलवे कालोनी, जाट कालेज, रेलवे डबल फाटक से पुरानी कचहरी चौक, स्टेट बैंक के पीछे कृष्णा नगर, ढाणी जयदेव, सुभाष नगर, नट बस्ती, धक्का बस्ती, निरंकारी भवन से सुभाष नगर, रेलवे फाटक, डाबडा चौक, बैंक कालोनी, चूड़ामणि अस्पताल, कैंप चौक, अर्बन एस्टेट, दिल्ली रोड पर बाईं तरफ का आबाद क्षेत्र, सनसिटी माल, शांति विहार, शीशमहल, डाबड़ा चौक से तोशाम रोड नाका तक, माडल टाउन, माडल टाउन एक्सटेंशन तोशाम रोड़ नाका से सेक्टर 9-11 और विद्युत नगर का एरिया शामिल किया गया है।

..

ये है आजाद नगर थाने का एरिया पुलिस प्रशासन ने आजाद नगर थाने के एरिया का चयन भी किया है। इसमें आजाद नगर की सभी कालोनी, गांव गंगवा, देवा, मुकलान, कालवास, चिड़ोद, रावतखेड़ा, पायल, चारनौद, तलवंडी रुक्का, तलवंडी बादशाहपुर, भेरिया, पनिहार चक्क, चौधरीवास, डाबड़ा, आर्यनगर, टोकस, पातन, मंगाली, स्याहडवा, बाड्यां रांघड़ान, बाड्यां ब्राह्मण, दुबेटा, कैमरी, हरिकोट, ¨सघरान, डाया, हरीता, बुरे, भर्री, नवदीप कालोनी और कैमरी रोड का नहर पार का क्षेत्र शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.