Move to Jagran APP

नहीं चाहिए तारीख पर तारीख..तुरंत हो इंसाफ : गृहमंत्री

जागरण संवाददाता रोहतक मैं अनिल विज हूं। मुझे तारीख पर तारीख नहीं बल्कि समस्याओं का त

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Jan 2020 01:22 AM (IST)Updated: Sat, 11 Jan 2020 06:15 AM (IST)
नहीं चाहिए तारीख पर तारीख..तुरंत हो इंसाफ : गृहमंत्री
नहीं चाहिए तारीख पर तारीख..तुरंत हो इंसाफ : गृहमंत्री

जागरण संवाददाता, रोहतक : मैं अनिल विज हूं। मुझे तारीख पर तारीख नहीं बल्कि समस्याओं का तुरंत समाधान चाहिए। मैं हर माह बैठक लेने आउंगा, इसलिए अधिकारी अपनी पूरी तैयारी के साथ यहां पहुंचें। हरियाणा के गृह, शहरी स्थानीय निकाय और स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को जिला विकास भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में फरियादियों की समस्याएं सुनने के दौरान कुछ इस तरह तल्ख अंदाज में नजर आए। गृहमंत्री ने फरियादियों की समस्याओं को सुना व संबंधित विभाग के अधिकारी से रिपोर्ट ली। सही कार्रवाई नहीं करने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। मौके पर ही मामलों में कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए। जो शिकायतकर्ता संतुष्ट नजर आएं उनके केस ड्रॉप कर दिए गए। गृहमंत्री ने कई बार कहा कि अधिकारियों को लोगों को इंसाफ दिलाने का कार्य करना चाहिए। पंजाब नेशनल बैंक रोहतक के अग्रणी प्रबंधक के खिलाफ एसडीएम की अध्यक्षता में समिति बनाकर बैंक द्वारा दिए गए ऋणों की जांच के आदेश दिए। साथ ही महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की बेसबॉल टीम के सिलेक्शन में अनियमितताओं और पंडित भगवत दयाल शर्मा चिकित्सा एवं आयुर्विज्ञान संस्थान रोहतक में कर्मचारियों पर लगाए आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठन का आदेश दिया। यह भी रहे मौजूद

loksabha election banner

सांसद डा. अरविद शर्मा, रोहतक के विधायक बीबी बतरा, महम के विधायक बलराज कुंडू, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, उपायुक्त आरएस वर्मा, पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, एसडीएम सांपला अमरजीत सिंह, एसडीएम राकेश कुमार, एसडीएम महम अभिषेक मीणा, नगराधीश महेश कुमार, एमडी शुगर मिल गायत्री अहलावत, डीआरओ पूनम बब्बर, डीटीपी केके वाष्र्णेय, डीइओ परमेश्वरी हुड्डा, मेयर मनमोहन गोयल, भाजपा जिला प्रधान अजय बंसल, शमशेर खरकड़ा, प्रदेश महिला आयोग की चेयरपर्सन प्रतिभा सुमन, मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजबीर आर्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश भाटिया, जिला महामंत्री धर्मवीर शर्मा व सतीश आहुजा, पूर्व मंत्री जय नारायण खुंडिया, जयसिंह लाकड़ा, ज्योत्सना रोहिल्ला, मनीष शर्मा, राजकुमार कपूर, विपिन गोयल, कुलविद्र सिंह सिक्का व रोशन मायना मौजूद रहे। बीबी बतरा ने ऑमेक्स सिटी के निवासियों का किया समर्थन

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में ऑमेक्स सिटी के निवासियों के समर्थन में रोहतक के विधायक बीबी बतरा दिखे। मंत्री विज के शिकायतकर्ताओं को हरेरा में शिकायत करने की बात कही तो वह बतरा ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार हरेरा में शिकायत की बात नहीं कह सकते। ऑमेक्स सिटी निवासियों की समस्याओं के लिए नगर निगम में इस क्षेत्र को ट्रांसफर करना चाहिए। कलानौर की विधायक शकुंतला खटक ने भी ऑमेक्स सिटी के निवासियों की समस्याओं के समाधान की बात कही।

यूं चले सवाल-जवाब

शिकायकर्ता : पीजीआइएमएस के सीनियर प्रोफेसर डा. बिजेंद्र सिंह ढिल्लो ने उनपर दर्ज केस को रद करने की गुहार लगाई

अधिकारी : डा. बिजेंद्र सिंह ढिल्लो के खिलाफ प्रेम प्रसंग मामले में सांपला थाने में केस दर्ज है। ईस्माइला गांव की ममता की शिकायत पर केस दर्ज कराया गया था। फोरेंसिक साइंस लैब और पोलिग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट के अनुसार डा. बिजेंद्र पर आरोप असत्य पा गए। गृहमंत्री : ग्रीवेंस कमेटी दर्ज मुकदमे को रद करने का अधिकार नहीं रखती। इस मामले में आगे की कार्रवाई जल्द कराई जाने की बात गृहमंत्री ने कही।

शिकायतकर्ता : चंद्रमोहन महासचिव, आदर्श औद्योगिक कर्मचारी संघ हिसार रोड रोहतक, प्रोविडेंट फंड के पैसे नहीं मिलने की शिकायत की। साथ ही पैसे नहीं मिलने तक केस जारी रखने का आग्रह किया। अधिकारी : लक्ष्मी प्रसिजन स्क्रू लिमिटेड के कर्मचारियों का आरोप है कि प्रोविडेंट फंड के रुपये काटने के बावजूद भी उन्हें पैसा नहीं दिया जा रहा। इस मामले की देखरेख इंदिरा कालोनी पुलिस में मामला दर्ज हुआ था। जांच की जा रही है। गृहमंत्री : इस मामले में कार्रवाई तेज की जाएं। शिकायतकर्ता : ओमप्रकाश, जींद बाइपास पर उनके प्लॉट के सामने व अंदर 11 हजार वॉल्ट के खंभे की शिकायत। उन्होंने अधिकारियों पर झूठा शपथ पत्र लेने का आरोप लगाया। अधिकारी : शिकायतकर्ता के प्लॉट के सामने से बिजली के पोल हटाए गए हैं। हालांकि, जो पोल सहमति से लगाए गए थे। वह नहीं हटाए गए। शिकायतकर्ता को सेल्फ एग्जुकेशन स्कीम के तहत सुपरविजन चार्ज जमा कराना था। जोकि, जमा नहीं कराया गया। जो एक खंभा प्लॉट के सामने है वह एसडीओ की रिपोर्ट के अनुसार शिफ्ट करना संभव नहीं है। गृहमंत्री : इस मामले में ऑल्ड सब्जी मंडी थाना के मुंशी को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया गया। शिकायतकर्ता के प्लॉट की समस्या के शिकायतकर्ता : मदन सिंह, बिजली कनेक्शन काटे जाने और गलत रेट वसूले जाने की शिकायत। अधिकारी : शिकायतकर्ता ओमेक्स सिटी में अपने रिश्तेदार के बीपीएल फ्लैट में रहता है। प्राइवेट डेवलपर द्वारा विकसित निजी हाउसिग ग्रुप सोसाइटी है। यहां सिगल प्वाइंट मीटर या रेफरेंस मीटर अनिवार्य है। गृहमंत्री : अधिकारी के यह कहने पर कि शिकायतकर्ता अपने रिश्तेदार के घर में रह रहा है पर गृहमंत्री ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने रिश्तेदार के घर रहता है तब भी उसको बिजली-पानी की सुविधा प्रदान करना कर्तव्य है। अधिकारी को आमजन के प्रति गलत रवैया करने पर फटकारा। साथ ही फिल्मी डायलॉग तारीख पर तारीख वाली स्थिति को समाप्त करने की बात कही। शिकायतकर्ता : अशेक कुमार, लाखनमाजरा में गली के सामने कई महीने से पानी खड़े जमा होने से परेशानी पर लिखित शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर। अधिकारी : इस मामले में परिवेदना समिति की बैठक में शिकायत की गई थी। लाखनमाजरा के सरपंच गली को ऊंचा उठाकर नाले का निर्माण करा रहे हैं। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। विधायक बलराज कुंडू : इस क्षेत्र में परेशानी का कारण नाले को सड़क के लेवल से ऊपर बनाने का है। जिस वजह से ओवरफ्लो होकर पानी सड़क पर जमा हो जाता है। सड़क ऊंची बनाने से घर नीचे पड़ जाएंगे। यहां नाले को सही तरीके से बनाने की जरूरत है। गृहमंत्री : विधायक बलराज कुंडू के मामले में पक्ष रखने पर मंत्री ने चुटकी ली। उन्होंने शिकायतकर्ता को कहा कि विधायक मुफ्त में वकील का काम कर रहे हैं। चिता मत करो काम हो जाएगा। मामले में अच्छे से जांच की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने को कहा। ------------ शिकायतकर्ता : समस्त निवासीगण ग्राम लाहली, पशुपालन के लिए बैंक से लोन नहीं दिए जाने व बैंक अधिकारियों के गलत व्यवहार किए जाने की शिकायत। पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी प्रबंधक : डेयरी स्थापित करने के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिस पर अधिकारियों ने आवेदकों की जगह पर निरीक्षण किया। उपयुक्त जगह नहीं होने पर लोन मंजूर नहीं किया गया। गृहमंत्री : शिकायतकर्ता के दावे पर कि किराए पर मकान लेकर भी पशुपालन किया जा रहा है। उनको भी लोन दिया गया है। मंत्री विज ने एसडीएम को एक महीने के अंदर बैंक अधिकारियों और शिकायतकर्ताओं के दावों की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। एसडीएम को खुद शिकायतकर्ताओं के घरों में जाकर निरीक्षण की बात कही।

शिकायतकर्ता : सेक्टर 26 एवं 28 ऑमेक्स सिटी निवासी आशीष, सोमबीर, सुमित। सेक्टर में बिल्डर द्वारा लाइसेंस की शर्ताें का उल्लंघन करने व मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं करने की शिकायत। सीवरेज लाइन जाम, दूषित जल सप्लाई, पार्कों में अव्यवस्था, सफाई व्यवस्था नहीं होने व स्ट्रीट लाइट खराब होने आदि की शिकायत की। बलराज कुंडू : ऑमेक्स सिटी के कालोनाइजर के खिलाफ केस होना चाहिए। हर रोज बिजली कट जाती है। पानी, सीवर और सड़क की समस्या व्याप्त है। बीबी बतरा : ऑमेक्स सिटी के निवासी काफी समय से समस्याओं से जूझ रहे हैं। इनकी समस्याओं के लिए सेक्टर को नगर निगम के हवाले करना चाहिए। अधिकारी : ऑमेक्स सिटी में 70 फीसद लोग मेंटेनेंस चार्ज नहीं देते हैं। उपायुक्त द्वारा इस समस्याओं की जांच के लिए एक कमेटी गठित की गई थी। निरीक्षण के बाद पाया गया कि कालोनाइजर द्वारा दी जा रही सुविधाओं में कमी है। उपायुक्त को रिपोर्ट दी गई है। गृहमंत्री : इस मामले में हरेरा में शिकायत करें। जिस पर विधायक बतरा ने कहा कि नियमों के तहत हरेरा में नहीं जा सकते। जिस बाद मंत्री ने लोगों का पक्ष सुना। कालोनाइजर की गलती पाए जाने पर बैंक गारंटी जब्त करने का आदेश दिया। ऑमेक्स सिटी के निवासियों के नगर निगम मे कालोनी ट्रांसफर पर नगर निगम आयुक्त से जिम्मेदारी लेने पर पूछा। आयुक्त के कालोनाइजर द्वारा सभी जरूरी कार्य पूरे करने के बाद ही जिम्मेदारी की बात कही। ----------------- शिकायतकर्ता : पायल, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में बेसबॉल ट्रायल में सिफारिश पर सिलेक्शन, सही रिफ्रेशमेंट और डाइट नहीं मिलने पर शिकायत। एमडीयू के खिल निदेशक डा. देवेंद्र सिंह ढुल : खेल निदेशक ने कहा कि विवि की टीम पुणे में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट जीत कर लौटी है। सिलेक्शन टीम के पैनल में तीन महिलाएं और वह खुद शामिल थे। बेस्ट खिलाड़ियों का चुना गया। गृहमंत्री : खिलाड़ियों को सही रिफ्रेशमेंट देने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की है। गृहमंत्री ने खेल निदेशक को लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई। बेसबाल टीम की सेलेक्शन ट्रायल के लिए खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी के गठन के आदेश दिए। ------------- शिकायतकर्ता : अनिल, विकास, राजू, सुमित, शंकर, लीलू, कृष्ण एवं समस्त आरके लोंडर्स कंपनी के कर्मचारी पीजीआइएमएस। कर्मचारियों ने निर्धारित न्यूनतम वेतन न देकर नौ हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाने के विरुद्ध शिकायत की। इसके अलावा ओवर टाइम के अतिरिक्त रुपये नहीं दिए जाने की शिकायत की। पीजीआइएमएस के निदेशक आरएस यादव : पीजीआइएमएस के निदेशक आरएस यादव ने कहा कि कर्मचारियों की शिकायत पर कमेटी गठित की गई। ठेकेदार को बुलाकर जांच कराई गई। गृहमंत्री : आरके लोंडर्स कंपनी के कर्मचारियों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए कमेटी का गठन का आदेश दिया। मेडिकल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की देखरेख में जांच की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.