Move to Jagran APP

आखिरकार वार्डबंदी में बदल गए वार्ड, 15 जनरल और आठ बना बीसी

जागरण संवाददाता, हिसार : वार्डबंदी को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर आखिरकार वार्डबंदी क

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Mar 2018 08:49 PM (IST)Updated: Wed, 21 Mar 2018 08:49 PM (IST)
आखिरकार वार्डबंदी में बदल गए वार्ड, 15 जनरल और आठ बना बीसी
आखिरकार वार्डबंदी में बदल गए वार्ड, 15 जनरल और आठ बना बीसी

जागरण संवाददाता, हिसार : वार्डबंदी को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर आखिरकार वार्डबंदी की सिफारिश जारी कर अधिकारियों ने विराम लगा दिया। तीन सदस्यीय कमेटी की सिफारिशों को नगर निगम ने सार्वजनिक कर पार्षदों और लोगों के दिलों में उठ रहे तूफान को शांत कर दिया। सिफारिशें जिस तरह से की गईं, उसके बाद कोई पार्षद अपना विरोध नहीं जता सकता। डिप्टी मेयर भीम महाजन अपने पिता के साथ एक ही वार्ड से वोट डालते नजर आएंगे, जबकि पूर्व में दोनों अलग-अलग वार्डों में चले गए थे।

loksabha election banner

इतना ही नहीं, सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाले वार्ड 15 में पीएलए, ग्रीन पार्क आदि का एरिया जोड़ दिया गया है। जबकि फाटक से दूसरी ओर से ब्लॉक सीनियर डिप्टी मेयर डीएन सैनी के वार्ड में जोड़ दिए हैं, जिससे दोनों वार्डों की भौगोलिक परिस्थितियों में बदलाव हो गया है। वार्ड आठ जहां बीसी वार्ड बन गया है, वहीं वार्ड 15 जनरल वार्ड बन गया है। इतना ही नहीं, भाजपा पार्षद के वार्ड 20 में एचएयू की लेबर कॉलोनी आदि इलाके को जोड़ दिया गया है, जिससे वार्ड 20 की जनसंख्या को पूरा किया गया है। वार्डबंदी में इस प्रकार से बदलाव किया गया है कि किसी पार्षद की कोई आपत्ति न रहे।

जागरण ने सबसे पहले किया था खुलासा

बता दें कि दैनिक जागरण ने सबसे पहले वार्डबंदी में होने वाले बदलावों का खुलासा किया था। तीन सदस्यीय कमेटी के चेयरमैन एडीसी एएस मान की सिफारिशों के आधार पर वार्डों में हुए बदलावों को दैनिक जागरण ने प्रकाशित किया था। उसी आधार पर वार्ड 15 जनरल और वार्ड 8 बीसी वार्ड में बदला गया है।

..

बीसी बना जनरल और जनरल को बना दिया बीसी वार्ड

ब्लॉक 118, 119, 120, 121, 122 व 124 को वार्ड 15 से हटाकर वार्ड आठ में जोड़ दिया गया। इसके अलावा वार्ड 20 के ब्लॉक 326, 327, 328, 329, 330 व 331 वार्ड 15 में जोड़ दिए गए हैं। जिससे वार्ड 15 बीसी वार्ड से जनरल वार्ड में बदल गया। वहीं वार्ड आठ जनरल से बीसी वार्ड बन गया।

..

आज होगी सुनवाई

वार्डों में तीन सदस्यीय कमेटी की सिफारिशों के बाद लोगों व पार्षदों व सुझावों पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी। अब देखना यह है कि बृहस्पतिवार को कितने लोग वार्डबंदी की सिफारिशों से असंतुष्ट होकर अपनी आपत्तियां व सुझाव दर्ज करवाते हैं।

बॉक्स

इस प्रकार हैं ब्लॉक अनुसार बदलाव व जनसंख्या

- वार्ड 8

नियमावली 1994 के अनुसार वार्डबंदी की गई है। वार्ड 8 में ब्लॉक 101, 118, 119, 120, 121, 122 व 124 को जोड़ने की सिफारिश की गई। ब्लॉक 93ए,99, 100, 126, 127, 128 हटाने की सिफारिश की जाती है। इसके बाद वार्ड आठ की जनसंख्या 19954 बनती है।

..

- वार्ड 15

वार्ड 15 के ब्लॉक नंबर 117,118, 119, 120, 121, 122, एवं 124 को हटाने की सिफारिश की गई। जबकि ब्लॉक 326, 327, 328, 329, 330 , 331 व ब्लॉक 281 को जोड़ने की सिफारिश की जाती है। इसके बाद वार्ड 15 की जनसंख्या 16605 रह जाती है।

..

- वार्ड 20

ब्लॉक 326,327,328,329, 330 व 331 को हटाने तथा ब्लॉक 404, 405 एवं 436 को जोड़ने की सिफारिश की गई। जिसके पश्चात वार्ड 20 की जनसंख्या 16826 रह जाती है।

..

- वार्ड 2

वार्ड तीन का ब्लॉक 56 हटा गया है। इस ब्लॉक में जैन गली , सिटी थाने के आसपास का एरिया आता था। जिसे वार्ड दो में जोड़ दिया गया है। हालांकि इस एरिया को जोड़ने के लिए सिफारिश स्वयं वार्ड दो के पार्षद कमला बंसल ने भी की थी। इसके बाद वार्ड दो की जनसंख्या 20145 हो जाती है।

..

वार्ड - 5

वार्ड पांच ब्लॉक 76,77 व 93 ए को जोड़ने की सिफारिश की गई। जबकि वार्ड 101 को हटाने से इस वार्ड की जनसंख्या 19558 बनती है। ऐसे में डिप्टी मेयर भीम महाजन व उनके पिता एक ही वार्ड में शामिल हो गए हैं।

..

वार्ड 7

वार्ड सात के ब्लॉक 178,180 को हटाकर ब्लॉक नंबर 162, 163,164,165 , 182 व 283 को जोड़ने की सिफारिश की गई। इसके बाद वार्ड की जनसंख्या 16624 रह जाती है।

..

वार्ड 13

वार्ड 13 से ब्लॉक नंबर 281 को हटाने की सिफारिश की गई। वार्ड 13 की जनसंख्या 17664 बनती है।

..

वार्ड - 16

वार्ड 16 से ब्लॉक नंबर 317 को हटाने की सिफारिश व ब्लॉक 403 को जोड़ने की सिफारिश की गई। इसके बाद वार्ड 16 की जनसंख्या नियमानुसार 16539 रह जाती है।

..

- वार्ड 17

भौगोलिक रूप से संगठित करने के लिए वार्ड 17 से ब्लॉक 314 हटाने की सिफारिश की गई। इसके बाद वार्ड 17 की जनसंख्या 17879 रह जाती है।

..

वार्ड 18 -

- वार्ड नंबर 18 में ब्लॉक नंबर 377, 378, 401 को जोड़ने व ब्लॉक नं 409, 410,411, 412, 413 को हटाने के बाद इस वार्ड की जनसंख्या 19268 है।

..

वार्ड 19

- वार्ड 19 के ब्लॉक नंबर 403, 404,405 एवं 436 व ब्लॉक 377, 378, 401, 402 को हटाने और ब्लॉक नंबर, 409,410,411, 412 व 413 को जोड़ने उपरांत वार्ड 19 की जनसंख्या 18012 बनती है।

..

- वर्जन..

- सिफारिशों के आधार पर ही वार्डबंदी होती है तो सही है। अधिकारी जनहित में काम करें। कोई दबाव न मानें।

- भीम महाजन, डिप्टी मेयर, नगर निगम।

..

- वर्जन..

- मैंने तीन ब्लॉक 98,99 और 100 ब्लॉक को मेरे वार्ड के साथ जोड़ दिया जाता तो और बेहतर होता।

- डीएन सैनी, सीनियर डिप्टी मेयर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.