Move to Jagran APP

ऐसा सरकारी स्‍कूल जहां टेस्‍ट के बाद मिलता दाखिला, पढ़ते हैं 30 गांवों के विद्यार्थी Hisar news

1788 विद्यार्थियों वाले रोहतक के सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य जयपाल को मिला स्टेट अवार्ड। इंग्लिश मीडियम में होती है पढ़ाई पार्कों से लेकर आधुनिक तरीके की है स्‍कूल में सुविधाएं

By Manoj KumarEdited By: Published: Thu, 05 Sep 2019 03:06 PM (IST)Updated: Fri, 06 Sep 2019 12:51 PM (IST)
ऐसा सरकारी स्‍कूल जहां टेस्‍ट के बाद मिलता दाखिला, पढ़ते हैं 30 गांवों के विद्यार्थी Hisar news
ऐसा सरकारी स्‍कूल जहां टेस्‍ट के बाद मिलता दाखिला, पढ़ते हैं 30 गांवों के विद्यार्थी Hisar news

रोहतक, जेएनएन। सरकारी स्‍कूल और शिक्षक का जिक्र आते ही लोगों की तरह-तरह की आलोचना भरी प्रतिक्रिया सुनने को मिलती है। मगर रोहतक में एक ऐसा भी स्‍कूल हैं जहां आकर आपकी विचारधारा ही बदल सकती है। यहां दाखिला भी मुश्किल से मिलता है तो शिक्षकों भी सम्‍मान अवार्ड मिल रहे हैं। आखिर क्‍या खास है इस स्‍कूल में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.......

loksabha election banner

इस स्कूल में करीब 30 गांवों के विद्यार्थी पढ़ते हैं। इस अंग्रेजी मीडियम स्कूल में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को टेस्ट देना होता है। टेस्ट में पास होने पर ही विद्यार्थी को स्कूल में दाखिला मिलता है। इस तरह की बातें सुनने पर शायद आपके जेहन में प्राइवेट स्कूल स्‍कूल आ रहा है मगर हम रोहतक के सांघी गांव स्थित डा. सरूप सिंह राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बात कर रहे हैं।

1788 विद्यार्थियों वाले इस सरकारी स्कूल की इस प्रकार के अनेक उपलब्धियों के चलते प्रधानाचार्य जयपाल सिंह को बृहस्पतिवार को सरकार की ओर से स्टेट अवार्ड दिया गया है। वहीं, राजकीय प्राथमिक स्कूल माडल टाउन की शिक्षिका प्रतिभा को भी सरकार की ओर से स्टेट अवार्ड दिया गया है। स्कूल में स्वच्छता और सौंदर्यकरण कर बच्चों को रुचिपरक शिक्षा दिए जाने आदि कार्यों के लिए उनको यह अवार्ड दिया गया। माडल टाउन स्कूल तीन साल पहले खंड स्तर पर सौंदर्यकरण में प्रथम स्थान भी हासिल कर चुका है। यहां के स्कूल के किचन और गार्डन की अधिकारी भी सहराना करते नहीं थकते हैं।

समय से पहले पहुंच जाते हैं स्कूल

करीब 100 शिक्षकों वाले सांघी स्कूल के प्रधानाचार्य जयपाल सिंह का कहना है कि स्कूल में सुविधाएं बढ़ाकर परिणाम बेहतर बनाने पर उनका हमेशा फोकस रहता है। स्कूल का परीक्षा परिणाम साल दर साल शानदार रहता है। खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी स्कूल के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन कर नेशनल स्तर पर मेडल जीते हैं। वहीं स्कूल में इंग्लिश लैब, मैथ लैब, अटल लैब, कंप्यूटर लैब, रिटेल व आइटी लैब आदि के जरिए बेहतर तरीके से विद्यार्थियों की पढ़ाई कराई जाती है। यही कारण है कि इस स्कूल में आसपास के 30 गांवों से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। स्कूल के चहुंमुखी विकास के लिए वे समय से एक घंटा पहले पहुंच जाते हैं और छुट्टी के एक घंटा बाद ही स्कूल से जाते हैं ताकि हर काम का निरीक्षण खुद बेहतर रूप से कर सकें। इन्हें सब कारणों के चलते वे स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी अब तक तीन बार सम्मानित किए जा चुके हैं। अंग्रेजी मीडियम स्कूल को अब वे और भी नई उंचाईयों पर ले जाने के प्रयास में हैं।

स्कूल की पूर्व छात्रा बता मेरे यार सुदामा रै फेम विधि ने किया नाम रोशन

राजकीय स्कूल सांघी की पूर्व छात्रा विधि देशवाल के गीत बता मेरे यार सुदामा रै..., ने देशभर में धूम मचाई। इस गीत पर स्कूल की टीम को न केवल सराहना मिली बल्कि नेताओं व अधिकारियों ने भी सम्मानित किया।

रुचि आधारित शैक्षणिक गतिविधियों पर जोर

कमल कालोनी निवासी शिक्षिका प्रतिभा का कहना है कि छह साल पहले जब वे मॉडल टाउन स्कूल में आई थी तो यहां स्कूल परिसर में गड्ढे बने हुए थे। बारिश के दिनों में यहां पानी भर जाता था। जिस कारण विद्यार्थियों व स्टाफ को काफी दिक्कतें होती थी। इतना ही नहीं रसोई भी सामान थी। उन्होंने अगुवाई करते हुए सबके सहयोग से स्कूल परिसर में मिट्टी डलवाकर गड्ढे भरवाए और यहां गार्डन तैयार कराया। इसके अलावा यहां मिड डे मील के लिए किचन भी बढिय़ा बनाया गया। स्कूल स्टाफ के सहयोग से की गई उनकी मेहनत रंग लाई और 2016 में इस स्कूल को खंड स्तर पर सौंदर्यकरण में प्रथम स्थान मिला। प्रतिभा का यह भी कहना है कि स्कूल नजदीक होने के कारण अकसर वे देर तक बच्चों की पढ़ाई कराती हैं। वहीं अवकाश के दिन भी जरूरत होने पर स्कूल में निर्माण आदि कार्याें की देखरेख करने जाती हैं। उनका मानना है कि बच्चों की रुचि के अनुसार ही उनको शिक्षित किया जाए तो बेहतर परिणाम निकलते है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.