Move to Jagran APP

सिरसा में अवैध शराब से लदा कंटेनर बरामद, पंजाब से लेकर बिहार, गुजरात में सप्लाई की जानी थी

पुलिस ने शराब से लदा एक कंटेनर कंटेनर को एस्कार्ट कर रही एक गाड़ी सहित कुल चार आरोपितों को पकड़ा। कंटेनर में से 396 पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की। उक्त शराब पंजाब से कम दामों में लाकर गुजरात हरियाणा बिहार इत्यादि में सप्लाई की जानी थी।

By Jagran NewsEdited By: Manoj KumarPublished: Fri, 30 Sep 2022 11:12 PM (IST)Updated: Fri, 30 Sep 2022 11:12 PM (IST)
सिरसा में अवैध शराब से लदा कंटेनर बरामद, पंजाब से लेकर बिहार, गुजरात में सप्लाई की जानी थी
अवैध शराब के कंटेनर को एस्कार्ट कर रही गाड़ी सहित चार आरोपित पकड़े

जागरण संवाददाता, सिरसा : सीआइए स्टाफ सिरसा ने शुक्रवार दोर रात को बरनाला रोड हाईवे पुल के समीप शराब से लदा एक कंटेनर पकड़ा है। पुलिस ने मौके से कंटेनर को एस्कार्ट कर रही एक गाड़ी सहित कुल चार आरोपितों को पकड़ा। कंटेनर में से 396 पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की। उक्त शराब पंजाब से कम दामों में लाकर गुजरात, हरियाणा, बिहार इत्यादि में सप्लाई की जानी थी।

loksabha election banner

आरोपितों के खिलाफ सदर थाना सिरसा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। सीआइए सिरसा की टीम एसआइ ओम प्रकाश की अगुवाई में बरनाला रोड हाइवे पर मौजूद थी। इस दौश्रान सूचना मिली कि कुछ लोग एक लाल रंग के कंटेनर को एस्कार्ट कर लेकर जा रहे हैं।उसमें शराब है।

पुलिस ने मुखबरी के आधार पर घग्घर नहर पुल के पास नाकेबंदी शुरू की। कुछ देर बाद डबवाली की तरफ से एक गाड़ी आई जिसे रोककर गाड़ी सवारों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम सत्यमित्र निवासी दुधवा, रविंद्र निवासी कलाली व रवि निवासी नौसवा जिला चरखी दादरी बताया। कुछ समय बाद एक कंटेनर आता दिखाई दिया, जिसमें चालक अनिल कुमार उर्फअडवानी निवासी नौहसवा जिला चरखीदादरी चला रहा था।

आरोपित से पूछाताछ की तो उसने बताया कि उक्त कंटेनर में लोडिड शराब सत्यमित्र ठेकेदार की है। शराब के संबंध में लाइसेंस बिल्टी मांगी तो वे उपल्ब्ध नहीं करवा पाए। केंटेनर में 396 पेटी अंग्रेजी शराब, 48 पेटी बीयर कैन बरामद हुई। कंटेनर में से 6108 बोतल अग्रेजी शराब , 4704 पव्वे अंग्रेजी (1176) बोतल शराब कुल 7284 बोतल शराब व 1152 बीयर कैन बरामद हुए।

नकली मार्कशीट बनाने के मामले में तीन निजी स्कूल संचालक व इंस्टीच्यूट संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

सिरसा : गांव पाना निवासी छात्र गुरदीप सिंह की दसवीं कक्षा की मार्कशीट व स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट फर्जी पाए जाने के मामले में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन निजी स्कूलों व एक इंस्टीच्यूट के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार की शिकायत पर  शहर थाना में पुलिस ने गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल पतली डाबर, ज्ञानज्योति पब्लिक स्कूल मानक दीवान, गुरुनानक स्कूल भंगू के प्रबंधक, संचालक, प्रिंसीपल, व लिपिक के खिलाफ, साईं संस्थान द्वारकापुरी इंस्टीच्यूट के मालिक सीताराम, गुरदीप सिंह, वासी पाना, बलजिंद्र सिंह निवासी गदराना, व अज्ञात लोगों के खिलाफ 402,467,488,471 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

इस मामले में विजीलेंस इंक्वायरी होने के बाद डीएसपी डबवाली द्वारा जांच की गई। जिसके बाद पाया गया कि आरोपित फर्जी अंक तालिका व एसएलसी तैयार करके यह जनते हुए भी कि ग्रामीण मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान नई दिल्ली व उत्तरप्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय परिषद बोर्डों की हरियाणा में मान्यता नहीं है। फिर भी छात्रों को इन बोर्डों की अंक तालिका देकर धोखाधड़ी की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.