जागरण संवाददाता, हिसार :
बरवाला के गांव गैबीपुर निवासी ममता के खाते से किसी व्यक्ति ने 24500 रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ममता को पैसे निकालने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने ममता के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में ममता ने बताया कि वह गांव गैबीपुर की रहने वाली है। मेहनत-मजदूरी करके अपना परिवार का पालन पोषण कर रहे है। उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से एक ग्रुप लोन लिया था। बैंक द्वारा एटीएम दिया गया था, जिसमें से एक बार मात्र 100 रुपये निकाले थे। उसके बाद कभी एटीएम का प्रयोग नहीं किया था। कुछ दिन पहले मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 24 हजार 500 रुपये निकाले गए है। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि आजाद नगर एटीएम से किसी व्यक्ति ने पैसे निकाले है। पुलिस ने ममता की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप