Move to Jagran APP

21 दिन बाद वार्डबंदी के ड्राफ्ट पर लगी सरकार की मुहर, जल्द मांगी जाएंगी आपत्तियां

जागरण संवाददाता, हिसार : चंडीगढ़ भेजे गए वार्डबंदी के रफ ड्राफ्ट पर 21 दिन बाद सरकार ने मुहर लगा दी

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Jan 2018 03:01 AM (IST)Updated: Mon, 15 Jan 2018 03:01 AM (IST)
21 दिन बाद वार्डबंदी के ड्राफ्ट पर लगी सरकार की मुहर, जल्द मांगी जाएंगी आपत्तियां
21 दिन बाद वार्डबंदी के ड्राफ्ट पर लगी सरकार की मुहर, जल्द मांगी जाएंगी आपत्तियां

जागरण संवाददाता, हिसार : चंडीगढ़ भेजे गए वार्डबंदी के रफ ड्राफ्ट पर 21 दिन बाद सरकार ने मुहर लगा दी है। ड्राफ्ट पास होने के साथ ही सरकार ने वार्डबंदी की आगामी प्रक्रिया तुरंत प्रभाव से शुरू कर दी है। जल्द ही सरकार द्वारा वार्डबंदी संबंधी राजपत्र का प्रकाशन किया जाएगा। इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। राजपत्र प्रकाशित होने के बाद दस दिनों का समय शहरवासियों को आपत्तियां दर्ज करवाने को लेकर दिया जाएगा। ऐसे में वार्डों की सीमाओं से नाखुश शहरवासी इन दस दिनों के अंदर निगम आयुक्त अशोक बंसल के समक्ष लिखित में आपत्तियां जमा करवा सकेंगे। सभी आपत्तियों को चंडीगढ़ भेजा जाएगा। जहां पर कमेटी मंथन करने के बाद ही वार्डबंदी को फाइनल करेगी।

loksabha election banner

वार्डबंदी की आपत्तियों के बाद असली खेल शुरू होगा। आपत्तियों के बाद जैसे ही वार्डबंदी पास होती है, उसी के साथ महिला वार्डों को घोषित करना होगा। महिला वार्डों के आरक्षण को लेकर विशेष रूप से ड्रा होगा। इसी ड्रा से नगर निगम चुनावों का रुख तय होगा। जो मौजूदा समय में मेयर बनने के सपने देख रहे हैं, जनरल वार्डों के महिला वार्डों में तब्दील होने के बाद उनका सपना टूट सकता है।

..

बॉक्स

16 वार्डों की सीमाओं में हुआ बदलाव

वार्डबंदी के दौरान चार वार्डों को छोड़कर 16 वार्डों की सीमाओं में बदलाव हुआ है। वार्डबंदी के दौरान वार्ड 10, 11, 18 और 19 में बदलाव नहीं किया गया। जबकि अन्य 16 वार्डों की सीमाओं के साथ कुछ न कुछ बदलाव हुआ है। वार्डबंदी से पूर्व वार्ड 15 जनरल वार्ड में आता था, जैसे ही फेरबदल हुआ तो यह बीसी वार्ड बन गया है। इसके चलते यह विवादों में भी रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसी वार्ड की सीमा में बदलाव को लेकर सबसे ज्यादा आपत्तियां दर्ज होंगी।

................

बॉक्स

20 दिसंबर को इस कमेटी ने किया था रफ ड्राफ्ट फाइनल

उपायुक्त निखिल गजराज, यूएलबी से आए सदस्य, नगर निगम कमिश्नर अशोक बंसल, ज्वाइंट कमिश्नर जयवीर ¨सह यादव, मेयर शकुंतला राजलीवाला, पार्षद डा. महेंद्र जुनेजा, अजीत ¨सह, रेखा ऐरन, प्रीतम सैनी, अनिल जैन उर्फ टीनू मौजूद रहे।

..

बॉक्स

वार्डबंदी के लिए अब तक चली प्रक्रिया एक नजर में..

. निगम ने सर्वे एजेंसी को वार्डबंदी सर्वे का काम सौंपा - 13 नवंबर

. सर्वे एजेंसी को वार्डबंदी की रिपोर्ट फाइनल करनी थी - 30 नवंबर

. सर्वे एजेंसी ने वार्डबंदी की रिपोर्ट निगम को सौंपी - 3 दिसंबर

. निगम अधिकारियों ने फिजिकल सर्वे पूरा किया - 18 दिसंबर

. वार्डबंदी के ड्राफ्ट को लेकर उपायुक्त के साथ पांच सदस्यीय कमेटी ने की बैठक - 20 दिसंबर

. कमेटी से पास ड्राफ्ट को सरकार के पास भेजा - 22 दिसंबर

. चंडीगढ़ भेजे ड्राफ्ट पर सरकार ने लगाई मुहर - 11 जनवरी

. वार्डबंदी को लेकर आपत्तियां मांगने को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ - 12 जनवरी

.............

बॉक्स

सभी 20 वार्डों का इस प्रकार होगा बंटवारा

महिलाओं के लिए कुल सीटें - 07

कुल बैकवर्ड क्लास - 02

कुल एससी सीट - 03

कुल ओपन सीटें रहेंगी- 09

महिला के लिए एससी सीट - 01

..

बॉक्स

शहर के 20 वार्डो की जनसंख्या के आंकड़े

साल 2011 में जनसंख्या - 312049

साल 2017 सरकार की अनुमानित - 361303

सर्वे के बाद सामने आई जनसंख्या - 368786

20 वार्डों में कुल बने ब्लॉक - 450

..

- कोट्स ---

- सरकार ने वार्डबंदी को लेकर ड्राफ्ट फाइनल कर दिया है। अब जल्द ही आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्तियों के लिए दस दिन का समय निर्धारित किया जाएगा।

- अमित बेरवाल, बीआइ, नगर निगम।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.