Move to Jagran APP

चार हत्‍या समेत लूट की 23 वारदातों में शामिल 2 लाख रूपए का इनामी बदमाश सचिन काबू

सचिन उर्फ भांजा शार्प शूटर है। शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिन ने हत्‍या समेत लूट की 23 वारदात करने का खुलासा किया है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Fri, 06 Sep 2019 02:57 PM (IST)Updated: Sat, 07 Sep 2019 12:46 PM (IST)
चार हत्‍या समेत लूट की 23 वारदातों में शामिल 2 लाख रूपए का इनामी बदमाश सचिन काबू
चार हत्‍या समेत लूट की 23 वारदातों में शामिल 2 लाख रूपए का इनामी बदमाश सचिन काबू

हिसार, जेएनएन। स्पेशल टास्क फोर्स रोहतक यूनिट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शार्प सूटर और दो लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। संदीप  धनखड निरीक्षक के नेतृत्‍व में बीत रात बहादुरगढ़  से झज्जर रोड केएमपी पुल के नीचे से हरियाणा पुलिस, दिल्ली पुलिस व पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए राजू बासौदी गैंग का शार्प शूटर बदमाश झज्‍जर निवासी सचिन उर्फ भांजा को पकड़ लिया गया। सचिन पर हत्‍या समेत कई बड़ी लूट करने के मुकदमे चल रहे हैं। शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिन ने हत्‍या समेत लूट की 23 वारदात करने का खुलासा किया है।

loksabha election banner

वारदातें ( जिन मुकदमों में वांटेड है)

1. साल 2019 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गद्दी खेडी रोहतक में रामपाल पुत्र पूर्ण सिंह वासी गद्दी खेड़ी की गोली मार कर हत्या कर दी थी।

 2. साल 2019 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर खेवाडा सोनीपत के पास दारू के ठेकेदार नंदा कि गोली मार कर हत्या कर दी थी।

3. साल 2018 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अम्बाला बाज़ार में एक सुनार कि दुकान लूटने के लिए गए पर वंहा पर लड़ाई झगडा हो गया। आरोपित ने बताया वंहा पर हमने गोली चला दी। गोली  लगने से एक आदमी कि मौत हो गई व दूसरे आदमी के पैर में गोली लग गई थी।  

4.साल 2019  में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आईटीआई बहादुरगढ़ के पास डंका वासी मंधोठी झज्जर कि गोली मरकर हत्या कर थी।

5. साल 2018 में आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव पिनाना जिला सोनीपत  के जसबीर नाम के लड़के पर गोली चलाई पर जसबीर बच गया क्योंकि जसबीर ने  सोनू माहल वासी पिनाना के खिलाफ कोर्ट गवाही देनी  थी।

यह भी पढ़ें : हिसार एयरपोर्ट पर आज से चंडीगढ़ के लिए बुकिंग शुरू, नया टोल फ्री नंबर जारी

यह भी पढ़ें : समारोह की चल रही थी तैयारी, घर आए दोस्‍त की पिस्‍तौल से युवक को लगी गोली, मौत

यह भी पढ़ें : हिसार के कांग्रेस भवन में समर्थकों ने फिर लगाई अशोक तंवर की फोटो, सिरसा में हो चुका हंगामा

यह भी पढ़ें : ऐसा सरकारी स्‍कूल जहां टेस्‍ट के बाद मिलता दाखिला, पढ़ते हैं 30 गांवों के विद्यार्थी

यह भी पढ़ें : बेरोजगारी में हरियाणा का नाम देश में नंबर वन, बेहद शर्मनाक है स्थिति : दुष्यंत चौटाला

6. साल 2018 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मणि माजरा चंडीगढ़ में एक स्‍वर्णकार कि दुकान लूटने के लिए हवाई फायर  भी किया  था।

7. साल 2019 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर नागल सोनीपत के पास बने फ्लैट में मनोज दारू के ठेकेदार पर गोली चलाई पर वो बच गया था।

8. साल 2019 में आरोपी  ने अपने मोबाइल से कॉल कर मोहित वासी झारोडा दिल्ली से 15 लाख रुपये कि फिरौती मांगी और न देने पर अंकित लगरपुर व दीपक झज्जर को कह कर मोहित पर गोली चलवा दी।

9. साल 2018  में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर नया गांव बहादुरगढ़ बाईपास से एक हौंडा सिटी गाड़ी छिनी थी।

10 .साल 2018  में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर भालौठ गांव के आस पास से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी छिनी थी।

11.साल 2018 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुरुग्राम रोड झज्जर से एक बरेजा गाड़ी छिनी थी।

12. साल 2018 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मिलकर एक पट्रोल पंप का 29 लाख रुपये  कैश  स्टेट बैंक कैराला से रोहिणी रोड दिल्ली से लूटा था।

13. साल 2018 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अलीपुर दिल्ली से एक फोर्चुनर गाड़ी छिनी थी।

14. साल 2019 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूंडरी कैथल से एक आदमी से विदेशी करंसी छिनी थी जो।

15. साल 2019 में आरोपी ने  रोहतक के एक शराब के ठेकेदार के पास कॉल करके रोहतक के एक शराब के ठेकेदार से 50 लाख रुपये कि फिरौती मांगी  थी।

16. साल 2019  में आरोपी ने  बिट्टू रसोई सोनीपत मैच बुक्की के पास कॉल से 20  लाख रुपये कि फिरौती मांगी थी।

17. साल 2018 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर  नाहरा सोनीपत के एक पट्रोल पंप से 40000 रूपये छीने थे।

18. साल 2018 में  आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पट्रोल पंप खरखौदा से कवाली मोड़ से  35000 रूपये छीने थे।

19. साल 2018  में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बदली से बुपनिया रोड पर अंडर बाई पास से एक मोटर साइकल छिनी थी।

20. साल 2018 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बदली से बुपनिया रोड पर अंडर बाई पास से एक मोटर साइकल छिनी थी।

21. साल 2018 में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बादली से बुपनिया रोड पर से एक आई 20 गाड़ी छिनी थी।

22.साल 2019 में आरोपी ने मामन हलवाई दुल्हेरा से 20  लाख रुपये कि फिरौती मांगी थी। इस सन्दर्भ में मुकदमा दर्ज  नही हैं ।  

23.साल 2019 में आरोपी ने  सतपाल खेड़का झज्जर  से 20  लाख रुपये कि फिरौती मांगी थी  फरौती यह कह कर मांगी थी कि मैं सचिन उर्फ भांजा बोल रहा हूं, इस  सन्दर्भ में मुक़दमा दर्ज  नहीं  है।    


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.