Move to Jagran APP

10 दिन बाद मिली स्मॉग से राहत, अभी भी प्रदेश के 6 शहरों में प्रदूषण 300 पार

एचएयू के कृषि विज्ञान विभाग के अनुसार 9 नवम्बर तक मौसम परिवर्तनशील होने की संभावना है। वहीं जल्द ही दूसरा पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा से होकर गुजरेगा। बारिश की संभावना हो सकती है।

By Edited By: Published: Wed, 06 Nov 2019 02:07 AM (IST)Updated: Wed, 06 Nov 2019 09:51 AM (IST)
10 दिन बाद मिली स्मॉग से राहत, अभी भी प्रदेश के 6 शहरों में प्रदूषण 300 पार
10 दिन बाद मिली स्मॉग से राहत, अभी भी प्रदेश के 6 शहरों में प्रदूषण 300 पार

हिसार, जेएनएन। प्रदेश में दीपावली के 10 दिन बाद स्मॉग और प्रदूषण से लोगों को कुछ राहत मिली है। प्रदेश में लगभग सभी शहरों में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों को देखा जाए तो प्रदेश में पंचकूला सबसे साफ शहर है, यहां एक्यूआइ 84 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है। वहीं फतेहाबाद व सोनीपत में भी काफी राहत मिली है। इसके साथ ही 6 शहर अभी भी ऐसे हैं, जहां प्रदूषण 300 माइक्रोग्राम से अधिक है।

loksabha election banner

ऐसे घटा दस दिनों में प्रदूषण

सात किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं तो वातावरण से प्रदूषण के भारी कण छंटने में आसानी हुई। वहीं दूसरी समस्या बादलों के कारण आ रही थी। हवाओं के कारण बादल भी छंट गए। इन दोनों कारणों के कारण प्रदूषण और स्मॉग से लोगों को राहत मिली। मंगलवार को लोगों को सांस लेने में तकलीफ भी नहीं हुई तो आंखों में जलन के मामले भी कम आए।

8 नवंबर तक बारिश की संभावना, मिलेगी राहत

एचएयू के कृषि विज्ञान विभाग के अनुसार 9 नवम्बर तक मौसम परिवर्तनशील होने की संभावना है। वहीं जल्द ही दूसरा पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा से होकर गुजरेगा। इसके आंशिक प्रभाव के कारण 6 नवंबर रात्रि से 8 नवंबर के बीच गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। बारिश होने के बाद प्रदूषण से 90 प्रतिशत तक राहत मिल जाएगी। हवाएं भी चल रही हैं तो वातावरण में प्रदूषण के करण स्थिर नहीं होंगे।

प्रदेश में पंचकूला में सबसे साफ शहर

अंबाला- 245 (पीएम 2.5) बहादुरगढ़- 221 (पीएम 2.5) बल्लभगढ़- 314 (पीएम 10) भिवानी- 219 (पीएम 2.5) फरीदाबाद- 300 (पीएम 2.5) फतेहाबाद- 181 (पीएम 10) गुरुग्राम- 316 (पीएम 2.5) हिसार- 238 (पीएम 2.5) जींद- 344 (पीएम 2.5) कैथल- 307 (पीएम 10) करनाल- 294 (पीएम 2.5) पलवल- 322 (पीएम 2.5) पानीपत- 371 (पीएम 2.5) रोहतक- 254 (पीएम 2.5) सोनीपत- 151 (पीएम 10) यमुनानगर- 228 (पीएम 2.5) पंचकूला- 84 (पीएम 2.5)

-------------- एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक - 0-50 तक का एक्यूआइ अच्छा माना जाता है। - 51-100 तक संतोषजनक - 101-200 मध्यम - 201-300 खराब - 301-400 बहुत खराब - 500 के ऊपर गंभीर और आपातकाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.