Move to Jagran APP

प्रदेश के 1 लाख 30 हजार 596 परिवारों को नहीं मिला परिवार समृद्धि योजना का लाभ

रवि घोड़ेला बालसमंद (हिसार) प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योज

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Jun 2020 07:22 AM (IST)Updated: Sun, 14 Jun 2020 07:22 AM (IST)
प्रदेश के 1 लाख 30 हजार 596 परिवारों को नहीं मिला परिवार समृद्धि योजना का लाभ
प्रदेश के 1 लाख 30 हजार 596 परिवारों को नहीं मिला परिवार समृद्धि योजना का लाभ

रवि घोड़ेला, बालसमंद (हिसार) : प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत अब तक पंजीकृत लोगों में एक लाख से अधिक परिवारों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इसमें आधार डेमो ग्राफी फैल और गलत कागजात लगाने पर सरकार ने एक लाख 30 हजार 596 परिवारों की पहली ही किश्त रोक ली है। इन सभी परिवारों के पास मैसेज भी भेजे गए हैं। ये परिवार जिस कॉमन सर्विसेज सेंटर पर पंजीकरण करवाया था, वहीं से अपने फॉर्म ठीक करवा सकते हैं।

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत जनवरी 2020 में आवेदन मांगे गए थे। जिला प्रबंधक राकेश नेहरा ने बताया कि बारह लाख से अधिक परिवार योजना में पंजीकरण करवा चुके हैं। जिनमें से एक लाख 30 लाख 596 परिवारों की पहली किश्त डेमोग्राफी फेल और गलत कागजात अपलोड करने पर रोक ली गई है। ये परिवार सीएससी सेंटर से अपनी गलतियां ठीक करवा सकते हैं ताकि लाभपात्र लोगों को फायदा मिल सके। राज्य के कुल 84 हजार 736 परिवारों की पहली किश्त डेमोग्राफी फेल होने के कारण रोकी गई है। जिसमें सबसे अधिक हिसार जिले के 8569 परिवार हैं और सबसे कम चरखी दादरी के 1155 परिवार हैं। गलत कागजात और हस्ताक्षर के कारण 45 हजार 860 परिवारों की पहली किश्त रोकी गई है। जिसमें सबसे अधिक सोनीपत जिले के 4554 परिवार हैं और सबसे कम पलवल जिले के 75 परिवार हैं।

------------------

जिला गलत कागजात डेमो फेल्ड

अंबाला - 2817 4169

भिवानी - 1860 3633

चरखी दादरी - 483 1155

फरीदाबाद - 2723 1164

फतेहाबाद - 1951 5685

गुरुग्राम - 1950 1959

हिसार - 3937 8569

झज्जर - 464 1978

जींद - 4337 5945

कैथल - 547 5820

करनाल- 2615 4452

कुरुक्षेत्र - 1758 4285

महेंद्रगढ़ - 985 3023

मेवात - 214 2236

पलवल- 75 3609

पंचकूला - 1522 1537

पानीपत - 2959 4305

रेवाड़ी - 2726 3188

रोहतक - 1990 2186

सिरसा- 1560 7054

सोनीपत - 4554 4784

यमुनानगर - 3833 4000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.