करवाचौथ को लेकर बाजारों में बिखरी पारंपरिक छटा

करवाचौथ व्रत को लेकर सदर बाजार दुल्हन की तरह सज गया है। बाजार में परंपराओं के रंग बिखरने लगे हैं और चूड़ी बिदी मेहंदी सहित श्रृंगार केके सामान की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई हैं।