साइबर सिटी में सोनू निगम के लाइव कंसर्ट में दीवाने हुए युवा, 'क्या कहूं प्यार में' गाने पर जमकर झूमे
गुरुग्राम में शनिवार शाम सोनू निगम के लाइव कंसर्ट में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। 'तुम्हारा ही ख़्याल है' गाने से शुरुआत करते हुए, उन्होंने अपने कई हिट गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सोनू निगम ने अपने प्रशंसकों के साथ अपनी यादें भी साझा कीं। कार्यक्रम स्थल युवाओं से खचाखच भरा हुआ था।

साइबर सिटी के सेक्टर 29 स्थित हुडा जिम खाना क्लब में आयोजित कार्यक्रम में सिंगर सोनू निगग के गीतों पर कुछ इस तरह मस्ती करते नतर आए लोग।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शनिवार शाम साइबर सिटी में तुम्हारा ही ख़्याल है, क्या कहूं प्यार में दीवानों जैसा हाल है दीवानों जैसा हाल है तुम्हारा ही ख्याल है’ से संगीतमय शाम की शुरुआत हुई, बेसब्री से अपने चहेते गायक का इंतजार कर रहे दर्शक उमंग में आ गए।
सेक्टर-29 के जिमखाना क्लब में हजारों रंग-बिरंगी लाइट, 25 नामी म्यूजीशियन, संगीतमय माहौल और हजारों दर्शकों के बालीवुड सिंगर सोनू निगम सामने थे। इसके बाद सोनू निगम ने एक के बाद एक कई बालीवुड गीत गाए तो लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सोनू एक गीत पूरा करते तो दर्शक एक और गीत की फरमाइश कर देते थे।
इससे पहले बालीवुड सिंगर सोनू निगम की जानकारी पर शाम से ही उनकी एक झलक पाने के लिए युवा व युवतियों की भीड़ जमा हो गई थी। कंसर्ट में प्रवेश के लिए करीब पांच सौ मीटर लंबी लाइन लगी थी। कंसर्ट शुरू होने से पहले ही पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भर गया था। पुलिस व सुरक्षा कर्मियों को व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
रात करीब साढ़े आठ बजे सोनू मंच पर आए तो उनको देखते ही दर्शक झूम उठे। सोनू ने तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं, कहना चाहूं भी तो तुमसे क्या कहूं.., तूने तो पल-भर में चोरी किया रे जिया, मोरे पिया....समेत कई गाने गाए। सोनू ने अपने फैंस से कुछ यादें भी शेयर कीं। उन्होंने कहा कि आज उन्हें लाइव कंसर्ट करते हुए 48 साल हो गए।यह सब फैंस की दुआएं और प्यार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।