Move to Jagran APP

पुलवामा हमला : आतंकी हमले के खिलाफ कम नहीं हो रहा आक्रोश

पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश कम होने का नाम नहीं। रविवार देर शाम तक शहर के विभिन्न इलाकों में कैंडल मार्च निकाला गया। सोमवार भी सुबह लेकर शाम तक शहर के विभिन्न इलाकों में कहीं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई तो कहीं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। सिविल लाइंस स्वतंत्रता सेनानी भवन परिसर स्थित शहीद स्मारक पर दिन भर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। सभी ने एक सुर से कहा कि अब केवल बदला चाहिए। शहीदों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए।

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Feb 2019 07:11 PM (IST)Updated: Mon, 18 Feb 2019 08:04 PM (IST)
पुलवामा हमला : आतंकी हमले के खिलाफ कम नहीं हो रहा आक्रोश
पुलवामा हमला : आतंकी हमले के खिलाफ कम नहीं हो रहा आक्रोश

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश कम नहीं हो रहा। रविवार देर शाम तक शहर के विभिन्न इलाकों में कैंडल मार्च निकाला गया। सोमवार को भी सुबह से लेकर शाम तक शहर के विभिन्न इलाकों में कहीं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई तो कहीं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। सिविल लाइंस स्वतंत्रता सेनानी भवन परिसर स्थित शहीद स्मारक पर दिन भर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। सभी ने एक सुर से कहा कि अब केवल बदला चाहिए। शहीदों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। पुष्पांजलि कर दी श्रद्धांजलि

loksabha election banner

सिविल लाइंस स्वतंत्रता सेनानी भवन परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर जनता दल यूनाइटेड विधिक प्रकोष्ठ के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गो¨वद नारायण ने कहा कि केंद्र सरकार ने कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कूटनीतिक तौर पर कई फैसले लिए जा चुके हैं। अब आवश्यकता है, आतंकियों व उनके मददगारों को सबक सिखाने की। जब तक आतंकियों व उनके मददगारों के ऊपर लगाम नहीं लगेगी, तब तक आतंकी गतिविधियां नहीं रुकेंगी। श्रद्धांजलि देने के लिए प्रकोष्ठ की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र कौशिक, जिलाध्यक्ष चंदन कुमार, जितेंद्र यादव, जीएन चौहान, डॉ. अतुल सौभरी एवं कर्नल एसपी मिश्रा आदि पहुंचे। रैली निकालकर आक्रोश प्रकट किया

पालम विहार इलाके में परिवर्तन संघ सहित कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर आतंक के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे जमकर लगाए। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा है। शहीदों की शहादत का जल्द से जल्द बदला लिया जाए। आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले के ऊपर नहीं बल्कि देश के ऊपर हमला किया है। न केवल आतंकियों से बदला लिया जाए बल्कि आतंकियों के सहयोगियों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। कैंडल मार्च कर जताया विरोध

नाथूपुर के पूर्व सरपंच लीलूराम एवं पार्षद कुसुम यादव के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने शहर की सड़कों पर कैंडल मार्च निकालकर आतंक के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान हाय-हाय के नारे लगाए। साथ ही केंद्र सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की अपील की। पूर्व सरपंच लीलूराम ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। आज पूरा देश सड़कों पर उतरा हुआ है। हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में है। सरकार को 130 करोड़ जनता की भावनाओं को समझते हुए हमलावर आतंकवादियों तथा उनको समर्थन करनी वाली ताकतों को नष्ट करना चाहिए। कैंडल मार्च निकालकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

जन सेवा एवं सांस्कृतिक चेतना मंच ने खांडसा रोड से कमला नेहरू पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंच के अध्यक्ष रणधीर राय ने कहा कि अब पाकिस्तान को हर स्तर पर सबक सिखाने की आवश्यकता है। जब तक उसकी हर स्तर पर कमर नहीं टूटेगी तब तक वह आतंकवादी गतिविधियों को बंद नहीं कराएगा। मार्च में शंभु प्रसाद, दयानंद कनौजिया, सुनील कुमार, अरुण कुमार, राजीव तिवारी, सत्यपाल ¨सह, मोहित, श्रीप्रकाश यादव आदि शामिल हुए। ओम विहार से रेजांगला युद्ध स्मारक तक कैंडल मार्च

¨हदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम ओम विहार से पालम विहार स्थित रेजांगला युद्ध स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला। सभी ने पाकिस्तान एवं आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक सुर से कहा कि अब पाकिस्तान को हर स्तर पर सबक सिखाना ही होगा। सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर आतंकियों ने देश की सुरक्षा को चुनौती दी है। मार्च में भीम ¨सह यादव, सतपाल यादव, प्रदीप यादव, योगेश यादव, रामबीर, सचिन, मंदीप, उमेद, संदीप एवं गीतू यादव सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए। बिजली पेंशनरों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सिविल लाइंस स्वतंत्रता सेनानी भवन परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभी ने दो मिनट का मौन भी रखा। एसोसिएशन के अध्यक्ष रतिराम भारद्वाज, उपप्रधान राजन शर्मा, सचिव धनीराम, मीडिया प्रभारी बनवारीलाल शर्मा, बिजली यूनियन नेता मुकेश भ्याना ने कहा कि भारतीय सेना पर हुए इस कायराना हमले की जितनी ¨नदा की जाए वह कम है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश शहीद परिवारों के साथ खड़ा है। सेना के हर फैसले के साथ पूरा देश है। सभा में रतन लाल गुप्ता, चंद्रपाल शर्मा, आरके बांगियां, डीके गोयल, राजेंद्र सैनी, सुरेंद्र त्यागी, सुशील गुप्ता, प्रीत कटारिया, देवराज, प्रदीप पुजारी, सुरेंद्र सेठी, रामचंद्र, शिवराम, नारायण ¨सह, सत्यप्रकाश, विजय चौधरी, रामलाल, मोतीराम, रामकिशन, जोगेश्वर, किशनचंद एवं अर¨वद आदि शामिल हुए। गांव खांडसा में निकाला कैंडल मार्च

आतंकी हमले के खिलाफ गांव खांडसा में स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ ही वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला भी जलाया। सभी ने एक सुर से कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान पर जल्द से जल्द सैनिक कार्रवाई कर आतंकवाद का पूरी तरह सफाया करे। लोगों ने धारा 370 हटाने की मांग की। मार्च में मानव अधिकार परिषद हरियाणा के अध्यक्ष मान ¨सह राघव, ¨रकु राघव (प्रधान), जयबीर सरपंच, ओमबीर प्रधान, उदयवीर पार्षद, संजू राघव, काले चौधरी, सुनील राघव, राकेश हवलदार, सतपाल राघव, प्रवेश शर्मा, रामपाल फौजी, विजयपाल राघव, दशरथ शर्मा आदि शामिल हुए। क¨लगा भारती फाउंडेशन ने जताया विरोध

क¨लगा भारती फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय प्रवासी ओडिशा परिवार की ओर से रविवार शाम हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के नजदीक जगन्नाथ मंदिर में कैंडल जलाकर एवं पुष्पांजलि कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही कैंडल मार्च भी निकाला। सभी ने एक सुर से कहा कि अब आतंकवाद को पूरी तरह कुचलना ही होगा। साथ ही पाकिस्तान के ऊपर भी लगाम लगानी होगी। श्रद्धांजलि देने वालों में क¨लगा भारती फाउंडेशन के संरक्षक पीके मिश्रा, आयकर विभाग से सेवानिवृत्त मुख्य आयुक्त एन. मिश्रा, अध्यक्ष अक्षय कुमार सामल, एल. नेगी, प्रीतम नायक, संजय दास, सुधांशु, अशोक पात्रा, अनिल जेना, संग्राम पानिग्रही, बिजय मिश्रा, निरुपमा पाल, बबिता नंदा, सुरेश कुमार आदि शामिल हुए। सेक्टर 9ए इलाके में निकाला कैंडल मार्च

सेक्टर 9ए स्थित ईएसआइ अस्पताल के नजदीक स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी ने एक सुर से कहा कि केंद्र सरकार से पाकिस्तान से बदला ले। मार्च में सोनिया रावत, संतोष, दीपमाला, किशन, विमल, एसके मित्तल, अंजू, संजय, विपिन, राजेश पटेल, क्वीटी, संजू, अवधेश कुमार ¨सह आदि शामिल हुए। आतंकियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग

पटौदी चौक स्थित पूर्वांचल भवन में पूर्वांचल जनकल्याण संघ ने कैंडल जलाकर जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर हमले का विरोध जताया। सभी ने एक सुर से कहा कि जल्द से जल्द आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक आतंकियों के ऊपर लगाम नहीं लगेगी। श्रद्धांजलि देने वालों में सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक शील मधुर, पूर्वांचल जनकल्याण संघ के अध्यक्ष उपेंद्र राय, महासचिव अटल बिहारी, संस्थापक सदस्य सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष मुरलीधर, सचिव कंचन, दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष गंगा सागर ¨सह, राजेश कुमार आदि के नाम शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.