गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। अपने दोस्तों के साथ भोंडसी स्थित ग्रीन आर्चिड फार्म में पार्टी करने के लिए पहुंचा एक छात्र शुक्रवार शाम स्विमिंग पूल में डूब गया। उसे दोस्तों ने बाहर निकालकर मेदांता अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फार्म में स्विमिंग पूल के लिए कोच की व्यवस्था नहीं थी। मृतक के पिता अनिल कुमार अग्रवाल की शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने फार्म हाउस संचालक के विरुद्ध लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दिल्ली का रहने वाला था ईशान

दिल्ली के सैनी एन्क्लेव में रह रहे छात्र 18 वर्षीय ईशान अग्रवाल शुक्रवार शाम अपने 30-40 दोस्तों के साथ ग्रीन आर्चिड फार्म हाउस में पार्टी करने के लिए पहुंचा था। पार्टी करने के दौरान सभी फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में नहाने के लिए उतर गए थे। काफी देर तक सभी ने इंज्वाय किया। जब सभी बाहर निकले तो ईशान नहीं दिखा। फिर दोस्तों ने खोजबीन शुरू की। कुछ शंका हुई कि कहीं वह डूब तो नहीं गया।

इस शंका से कई दोस्त स्विमिंग पूल में गए। वह पानी में डूबा हुआ था। बाहर निकालकर दोस्तों ने प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए। फिर तत्काल मेदांता अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दोस्तों में से ही एक ने ईशान के पिता अनिल कुमार अग्रवाल को फोन से सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर के भीतर वह अस्पताल पहुंचे। डाक्टरों ने उन्हें बताया कि ईशान की मौत हो चुकी है।

अस्पताल में उन्हें ईशान का दोस्त करण आहूजा मिला। उसने पूरी कहानी बताई। बताया कि वे लोग पार्टी करने पहुंचे थे। स्विमिंग पूल में डूबने से ईशान की मौत हो गई। फार्म हाउस में न ही कोच की सुविधा थी और न ही अन्य कोई सुरक्षा के इंतजाम थे।

फार्म हाउस मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार का कहना है कि फार्म हाउस मालिक के विरुद्ध लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है। वैसे फार्म हाउस मालिक यहां नहीं रहता है। ऐसे में पार्टी के लिए छात्रों ने किससे संपर्क किया था, स्विमिंग पूल के लिए लाइसेंस लिया गया था या नहीं सहित कई विषयों की जानकारी हासिल की जा रही है। मौके पर कोच की सुविधा न होने से साफ है कि बिना लाइसेंस के ही स्विमिंग पूल का संचालन किया जा रहा था। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Abhishek Tiwari