Move to Jagran APP

Ahir Regiment Protest: अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम में जोरदार प्रदर्शन, खेड़कीदौला टोल प्लाजा किया फ्री

Ahir Regiment Protest सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने बुधवार पूरे दिन खेड़कीदौला टोल प्लाजा फ्री कराने का ऐलान किया था। इसे देखते हुए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है।

By Jp YadavEdited By: Published: Wed, 23 Mar 2022 09:56 AM (IST)Updated: Wed, 23 Mar 2022 10:12 AM (IST)
Ahir Regiment Protest: अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम में जोरदार प्रदर्शन, खेड़कीदौला टोल प्लाजा किया फ्री
Ahir Regiment Protest: सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम में जोरदार प्रदर्शन

गुरुग्राम / रेवाड़ी [आदित्य राज]। भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर लगातार मुद्दा गरमाता जा रहा है। इस कड़ी में संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने बुधवार सुबह दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा को मुक्त करा दिया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही बिना टोल दिए हो रही है। जागरण संवाददाता आदित्य राज के मुताबिक, सैकड़ों लोग टोल के आगे खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे यहां पर ट्रैफिक जाम लगने की भी आशंका बन रही है।

loksabha election banner

संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के प्रदर्शन को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट

उधर, सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने बुधवार पूरे दिन खेड़कीदौला टोल प्लाजा फ्री कराने का ऐलान किया था। इसे देखते हुए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। मंगलवार शाम से ही इलाके में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। प्रदर्शन में हजारों लोगों के पहुंचने का दावा किया गया था। ऐसा होने पर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा।

बता दें कि अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा का खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। मोर्चा ने अलग-अलग तरीकों से भी मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का मन बना लिया है। इसी दिशा में बुधवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा फ्री कराने का ऐलान किया है।

मोर्चा के गठन में विशेष भूमिका निभाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मनोज यादव का कहना है कि जाम नहीं लगाया जाएगा। इससे आम लोगों को परेशानी होगी। सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक टोल फ्री कराया जाएगा। बुधवार के प्रदर्शन में न केवल आसपास के गांवों से बल्कि पूरे प्रदेश से हजारों लोग शामिल होंगे। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कई सांसद और विधायक भी पहुंचेंगे। इधर, आप नेता और पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को समर्थन देने के लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सांसद डा. सुशील गुप्ता भी पहुंचेंगे।

आम आदमी पार्टी का मानना है कि सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन की मांग जायज है। बता दें कि अनिश्चितकालीन धरने में शामिल होकर मांग का केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, युवा भाजपा नेता मुकेश शर्मा पहलवान सहित कई नेता समर्थन कर चुके हैं।

भारी वाहन नहीं चलेंगे

बुधवार को काफी संख्या में टोल प्लाजा पर लोगों के पहुंचने से ट्रैफिक जाम की आशंका है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है। जिले के अंतर्गत दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी वाहन पूरे दिन नहीं चलेंगे। इसके लिए 17 नाके लगाए जाएंगे। 1000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। रेवाड़ी की तरफ से आने वाले वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे संभावित जाम से बचने के लिए पचगांव से ही केएमपी एक्सप्रेस-वे पर चढ़ जाएं। दिल्ली की तरफ से रेवाड़ी की तरफ जाने वाले वाहन हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक की तरफ या पटौदी रोड की तरफ निकल जाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.